सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी

प्रश्‍न 1. कर्जन वायली की हत्या किसने की थी ?

उत्तर – मदनलाल ढींगरा


प्रश्‍न 2. सिरके में कौन-सा एसिड पाया जाता है ?

उत्तर – एसिटिक अम्ल (CH₃COOH)


प्रश्‍न 3. उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति कौन करता है ?

उत्तर – राष्ट्रपति


प्रश्‍न 4. क्यूबा की राजधानी है ?

उत्तर – हवाना


प्रश्‍न 5. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रथम मुस्लिम अध्यक्ष थे ?

उत्तर – बदरुद्दीन तैयबजी


प्रश्‍न 6. धन विधेयक केवल कौन से सदन में पेश किया जाता है ?

उत्तर – लोकसभा


प्रश्‍न 7. हड्डियों और दांतों में उपस्थित रासायनिक पदार्थ कौन-सा होता है ?

उत्तर – कैल्शियम फॉस्फेट Ca₃(PO₄)₂


प्रश्‍न 8. आइहोल (ऐहोल) शिलालेख का संबंध किस राजा से है ?

उत्तर – पुलकेशिन-II (द्वितीय)


प्रश्‍न 9. विक्रमशिला विश्वविद्यालय का संस्थापक कौन है ?

उत्तर – राजा धर्मपाल (पाल राजवंश)


प्रश्‍न 10. अवश्रव्य तरंगों की आवृत्ति किससे कम होती है ?

उत्तर – 20 Hz (हर्ट्ज)


प्रश्‍न 11. नेफ्थलीन का मुख्य स्रोत क्या है ?

उत्तर – तारकोल


प्रश्‍न 12. ईरान की संसद का नाम क्या है ?

उत्तर – मजलिस


प्रश्‍न 13. धुआंधार जलप्रपात झरना कौन-सी नदी के किनारे है ?

उत्तर – नर्मदा नदी (जबलपुर)


प्रश्‍न 14. नाइट्रिक अम्ल का लवण क्या कहलाता है ?

उत्तर – नाइट्रेट (NO₃¯)


प्रश्‍न 15. भारत में प्रथम विद्युत रेल कब चली थी ?

उत्तर – 3 फरवरी 1925 (बॉम्बे वीटी से कुर्ला तक)


प्रश्‍न 16. अर्जेंटीना देश के चारागाह का नाम क्या है ?

उत्तर – पंपास या पम्पा (मैदान)


प्रश्‍न 17. नींबू और संतरे में कौन-सा विटामिन पाया जाता है ?

उत्तर – विटामिन सी


प्रश्‍न 18. केंद्रीय बजट सामान्यत: किस महीने में पेश किया जाता है ?

उत्तर – फरवरी


प्रश्‍न 19. सेना चिकित्सा विज्ञान महाविद्यालय की स्थापना कहाँ की गई थी ?

उत्तर – पुणे (महाराष्ट्र)


प्रश्‍न 20. भरतपुर पक्षी अभयारण्य कौन से राज्य में है ?

उत्तर – राजस्थान

0 comments:

Post a Comment

We love hearing from our Readers! Please keep comments respectful and on-topic.