Follow Us 👇

Sticky

तत्सम और तद्भव शब्द की परिभाषा,पहचानने के नियम और उदहारण - Tatsam Tadbhav

तत्सम शब्द (Tatsam Shabd) : तत्सम दो शब्दों से मिलकर बना है – तत +सम , जिसका अर्थ होता है ज्यों का त्यों। जिन शब्दों को संस्कृत से बिना...

Showing posts with label बाल मनोविज्ञान ।।. Show all posts
Showing posts with label बाल मनोविज्ञान ।।. Show all posts

हावर्ड गार्डनर (अमेरिका)

बहुआयामी बुद्धि सिद्धांत/ बहुबुद्धि सिद्धांत:-

 ▪️Book:- Frames of mind- the theory of multiple intelligences (1983)

🔹यह सिद्धांत पाठ्यक्रम निर्माण व निर्देश को नियोजित करने में मदद करता है।

 🔸यह सिद्धांत सामान्य बुद्धि का विरोध करते हुए स्वतंत्र रूप से 9 प्रकार की बुद्धि के महत्व को बताता है।

▪️प्रारंभ में सात प्रकार की, 1998 में आठ, 2000 में 9 प्रकार बताएं।


1. तर्कपूर्ण/गणितीय बुद्धि/वैज्ञानिक/संख्यात्मक योग्यता:- वैज्ञानिक चिंतन एवं समस्या समाधान की योग्यता जैस:-वैज्ञानिकों, गणितीय शास्त्रियों, दार्शनिकों व नोबेल पुरस्कार विजेता।

2. भाषात्मक बुद्धि/शाब्दिक बुद्धि/वाक् योग्यता:- भाषा के प्रति संवेदनशीलता, कवि, पत्रकार, वकील, लेखक, गीतकार, व्याख्याता में होगी।

3.संगीतात्मक बुद्धि:- वाद्य यंत्र बजाने वाले जैसे सारंगी वादक, अलगोजा वादक, बांसुरी वादक में , न की गाने वाले में ।

4. स्थानात्मक/दैहिक योग्यता:- दृश्य बिम्ब तथा प्रतिरूप निर्माण कौशल की योग्यता हैं।
इसका संबंध दिशा संबंधी ज्ञान से होता है जैसे पायलट, वस्तुकार, मूर्तिकार, सर्वेक्षक, शतरंज खिलाड़ी।

5. शारीरिक गति बुद्धि:- शारीरिक संचालक - नर्तकी, धावक, सर्जन, अभिनेता, जिमनास्टिक ।

6. प्राकृतिक बुद्धि:- पर्यावरण की प्राकृतिक विशेषताओं के प्रति संवेदनशील जैसे- शिकारी, किसान, वनस्पति विज्ञानी, पर्यटक ।

7. अन्त:व्यक्तिगत/व्यक्तिगत आत्मन बुद्धि:- स्वयं को जानने की योग्यता रखने वाले जैसे- संत, योगी, महात्मा, दार्शनिक।

8. अन्तर व्यक्तिगत/व्यक्तिगत अन्य:- दूसरों को जानने की योग्यता रखने वाला जैसे- दुकानदार, राजनेता, डॉक्टर, वैज्ञानिक।

9. अस्तित्ववाद बुद्धि:- मानव जीवन के रहस्यों को जानने की इच्छा रखने वाले जैसे- तत्व विज्ञानी।

साइको चालीसा (Psycho Chalisa)

साइको चालीसा इन हिन्दी (Psycho Chalisa in Hindi)

   दोहा

सब चालीसा सुनकर , 
रचना की कविराय।
टेट सीटेट को ध्यान दे, 
कलम लीन्ह उठाय।।              

        चौपाई

जय साइको विज्ञान उजागर,
साईक लोगस से भरा है गागर।

विलियम वुन्ट अति बिशाला,
लिपजिंग मध्य खोली प्रयोगशाला।

टिचनर,वुन्ट संरचना वादी,
विलियम जेम्स प्रकार्य वादी।

वाटशन जी ब्यवहार के ज्ञाता,
कोहलर वर्थिमर गेस्टाल्ट दाता।

थार्नडाइक सम्बन्धवाद को जाना,
तत्परता अभ्यास प्रभाव बखाना।

प्रयत्न भूल विधि के तुम दाता,
उद्दीपक-अनुक्रिया के तुम ज्ञाता।

सूझ सुल्तान कोहलर ने लाया,
स्किनर क्रिया प्रसूत सिखाया।

प्राचीन अनुबंधन पावलव ने लाया ,
भोजन घंटी में सम्बन्ध समझाया।

उपलब्धि अभिप्रेरण एटकिन्सन जाना,
आवश्यक्ता पदानुक्रम मैंसलो ने माना।

पठन विकृति को कहते डिस्लेक्सिया,
अधिगम विकृति डिस्फेजिया।

लेखन विकृति डिसग्राफिया कहलाई,
गणित विकृति डिस्केलकुलिया भाई।

किंडरगार्टन बच्चो का बगीचा,
फ्रॉबेल ने इसको प्रेम से सीचा।

बुनियादी शिक्षा गांधी जी को भाया,
प्रोजेक्ट प्रणाली किल पैट्रिक ने लाया।

खेल विधि मोरेनो ने बताया,
मांटेसरी विधि मारिया ने बताया।  

गोलमैन संवेग का सिद्धांत लाया,
गाल्टन ने बुद्धि पर कदम बढ़ाया।

मूर्त अमूर्त सामाजिक बुद्धि,
प्राप्त किये थार्नडाइक सिद्धि।

प्रथम माप बिने बुद्धि का किन्हा,
टर्मन बुद्धि-लब्द्धि दे दिन्हा।

क्रियात्मक बुद्धि सेग्विन ने बनाया,
मंद बुद्धि को माप भी दिखाया।

एक कारक विने बुद्धि बताई,
द्विकारक स्पियरमैन ने लाई। 

त्रियामी गिल्फोर्ड का भाई,
थार्नडाईक बहुकारक समझाई।

गार्डनर जी बहु बुद्धि के दाता,
वर्ट-वर्नन पदानुक्रमिक के ज्ञाता।

तरल ठोस बुद्धि कैटेल को जानो,
तीन कारक स्पियरमैन का मानो।

समूह करक थर्स्टन ने बताया,
पास एलॉन्ग अलेक्जेंडर ने बनाया।

बैटरी परिक्षण भाटिया ने दीन्हा,
विने-साइमन परिक्षण विने ने कीन्हा।

व्यक्तित्व शब्द से पर्सोना आया, 
हिंदी में अर्थ मुखौटा लाया।

आलपोर्ट समायोजन में समझाये,
खुशमिजाज व्यक्तित्व ही भाये।

सिग्मंड फ्रायड मनो विश्लेषी, 
चेतन अर्ध अचेतन अभिलेखी।.



Psyco chalisa, psyko chalisa, sayko chalisa, सायको चालीसा, Psyco chalisa in hindi, सायको चालीसा इन हिन्दी,

प्रयोगवाद पर वस्तुनिष्ठ प्रश्नावली ---

01.”सन 1947ई.में अज्ञेय ने किस पत्रिका का सम्पादन किया,जिसके माध्यम से प्रयोगवादी काव्यान्दोलन को शक्ति मिली?
1.हंस
2.प्रतीक
3.रूपाभ
4.समन्वय

02.”समकालीन समीक्षा में अस्तित्ववादी कवि किसे घोषित किया गया?
1.मुक्तिबोध
2.अज्ञेय
3.निराला
4.नागार्जुन

03.”प्रयोगवाद का सबसे बड़ा दोष माना गया?
1.लोककल्याण की उपेक्षा
2.नवीन के प्रति अतिशय मोह
3.रूढियों का विरोध
4.नए प्रतीकों का सर्वथा अभाव

04.”भवानी प्रसाद मिश्र की कविताओं को किस सप्तक में स्थान मिला?
1.तार सप्तक
2.प्रथम सप्तक
3.द्वितीय सप्तक
4.चतुर्थ सप्तक

05.”मैं प्रयोगवाद का अगुवा नही पिछलगुवा हूँ।उक्त पंक्ति किसकी है?
1.अज्ञेय
2.जगदीश गुप्त
3.दिनकर
4.मुक्तिबोध

06.”प्रयोगवादी कवि निम्नलिखित में से किस श्रेणी में आते हैं?
1.लोकवादी
2.अहंकारवादी
3.यथार्थवादी
4.आदर्शवादी

07.”निम्नलिखित में से प्रयोगवादी काव्यधारा की विशेषता नही है?
1.घोर व्यतिक्ता
2.पारिवारिक आदर्शवाद की भावना
3.क्षणवाद/निराशावाद
4.बौद्धिकता की अतिशयता

08.”स्वयं के जिये हुए यथार्थ जीवन का चित्रण किस काल मे अधिक हुआ?
1.प्रयोगवाद
2.भक्तिकाल
3.रीतिकाल
4.द्विवेदी युग

09.”निम्नलिखित में से कौन-सा अज्ञेय का उपन्यास नही है?
1.शेखर एक जीवनी
2.त्रिपथगा
3.अपने-अपने अजनबी
4.नदी के द्वीप

10.”निम्नलिखित में से कौन से कवि तार सप्तक समूह के नही हैं?
1.गिरिजाकुमार माथुर
2.रघुवीर सहाय
3.भारत भूषण अग्रवाल
4.प्रभाकर माचवे

11.”प्रयोग अपने आप मे इष्ट नही है, वह साधन है और दोहरा साधन है।”कथन किनका है?
1.रामविलास शर्मा
2.नन्ददुलारे वाजपेयी
3.अज्ञेय
4.जगदीश गुप्त

12.”मुक्तिबोध रचित ‘अंधेरे में’ और ‘ब्रम्हराक्षस’कविताओं कि शैली है?
1.फैंटेसी
2.मिथक
3.बिम्बात्मक
4.अलंकारिक

13.”वनपाखी सुनो”किसकी रचना है?
1.केदारनाथ अग्रवाल
2.गिरिजा कुमार माथुर
3.धर्मवीर भारती
4.नरेश मेहता

14.”अज्ञेय की किस रचना को ज्ञानपीठ पुरस्कार प्राप्त हुआ?
1.भग्नदुत
2.आंगन के पार द्वार
3.सागर मुद्रा
4.कितनी नाव में कितनी बार

15.”नही होती कंही भी खत्म कविता नही होती,कि वह आवेग त्वरित कालयात्री है।”उक्त पंक्ति किनकी है?
1.मुक्तिबोध
2.प्रभाकर माचवे
3.अज्ञेय
4.शकुंतला माथुर

16.”केदार नाथ सिंह और सर्वेश्वर दयाल सक्सेना का सम्बंध किस सप्तक से है?
1.तार सप्तक
2.दूसरा सप्तक
3.तीसरा सप्तक
4.चौथा सप्तक

17.”अज्ञेय रचित’आत्मनेपद’किस विधा की रचना है?
1.कहानी
2.उपन्यास
3.कविता
4.निबंध संग्रह

18.”अज्ञेय ने अपने लेखन के पीछे किसे प्रेरणा माना है?
1.बाह्य दबाव
2.राजनीति
3.सम्वेदना का प्रभाव
4.आंतरिक विवशता

19.”,तार सप्तक मूलतः किस कवि के दिमाग की उपज मानी जाती है?
1.अज्ञेय
2.मुक्तिबोध
3.प्रभाकर माचवे
4.नंददुलारे

20.”हिंदी साहित्य में किस सप्तक के प्रकाशन से’आधुनिक सम्वेदना का सूत्रपात’माना जाता है?
1.प्रथम सप्तक
2.तार सप्तक
3.दूसरा सप्तक
4.इनमें से कोई नहीं

21 -प्रयोगवाद का जन्म कब हुआ ?
1941 में
1942 में
1943 में
1945 में

22-दूसरे तार-सप्तक के प्रकाशन वर्ष है ?
1951
1941
1959
1971

23-- “भाव क्षेत्र में छायावाद की अतिन्द्रियता और वायवी सौंदर्य चेतना के विरुद्ध एक वस्तुगत,मूर्त और ऐन्द्रिय चेतना का विकास हुआ और सौंदर्य की परिधि में केवल मसृण और मधुर के अतिरिक्त परुष,अनगढ़,भदेश का समावेश हुआ।”
प्रयोगवाद के उत्थान के विषय में कौन लिखते हैं?
मुक्तिबोध
रामविलास शर्मा
अज्ञेय
नगेन्द्र

24 --प्रयोगवाद का प्रतिपाद्य विषय है ?
सामाजिक समस्या
घोर अहंमवादी,
नग्न-यथार्थवाद
उपरोक्त में सभी.

25--रघुवीर सहाय किस सप्तक के कवि है ?
तारसप्तक
दूसरा सप्तक
तीसरा सप्तक
चौथा सप्तक

26--” राहों के अन्वेषी ” शब्द प्रयोगवाद के कवियों के लिए किसने कहा ?
गिरिजाप्रसाद माथुर
प्रभाकर माचवे
अज्ञेय
मुक्तिबोध

27--प्रयोगवाद युग की पत्रिकाओं में स्थान नहीं है ?
प्रतीक,
राष्ट्रवाणी,
हंस
नई कविता,

28--प्रयोगवाद की शाखाओं में शामिल नहीं है?

प्रतीकवाद
रूपवाद
प्रपद्यवाद
उपरोक्त में से कोई नहीं.

29-- नकेनवाद कहाँ पर प्रचलित हुआ?
उत्तरप्रदेश में
बिहार में
मध्यप्रदेश में
महाराष्ट्र में

30--डॉ जगदीश चंद्र गुप्त और श्री रामस्वरूप चतुर्वेदी ने 1954 में किस पत्रिका का प्रकाशन शुरु किया?
नई कविता
प्रतीक
आलोचना
आजकल।

उत्तर
1 रूपाभ
2 अज्ञेय
3लोक कल्याण की उपेक्षा
4 द्वितीय तारसप्तक
5दिनकर
6यथार्थवादी
7परिवारवाद की आदर्श भावना
8प्रयोगवाद में
9त्रिपथगा
10रघुवीर सहाय
11अज्ञेय
12फैंटेसी
13 नरेश मेहता
14कितनी नावों में कितनी बार
15नागार्जुन
16तीसरा तारसप्तक
17उपन्यास
18सम्वेदना का प्रभाव
19प्रभाकर माचवे
20प्रथम तारसप्तक
21 *1943*
22 *1951*
23 नगेन्द्र
24 उपरोक्त सभी
25दूसरा तारसप्तक
26अज्ञेय
27 हंस
28रूपवाद
29 बिहार
30आलोचना

Maths Pedagogy Objective Type Questions (गणित पेडागॉजी के वस्तुनिष्ठ प्रश्नोत्तर)

Maths Pedagogy Question Answer In Hindi

प्रश्न 1. गणित सभ्यता और संस्कृति का दर्पण है –यह कथन किसने कहा
(अ) बेकन
(ब) हाँग्बेन
(स) लांक
(द) डटन
उत्तर :-हाँग्बेन

प्रश्न 2. गणित विषय की पाठ्यपुस्तके किस विधि पर आधारित होकर लिखी जाती है ?
(अ) संश्लेषण
(ब) प्रयोगात्मक
(स) आगमन
(द) प्रदर्शन
उत्तर :- संश्लेषण  

प्रश्न 3. प्राथमिक स्तर पर गणित का क्या महत्व है ?
(अ) सांस्कृतिक
(ब) सामाजिक
(स) धार्मिक
(द) मानसिक
उत्तर :- मानसिक

प्रश्न 4. उपलब्धि परीक्षण व नैदानिक परीक्षण में अंतर है -
(अ) उद्देश्यों का
(ब) प्रकति का
(स) कठिनाई स्तर का
(द) कोई नहीं
उत्तर :- उद्देश्यों का

प्रश्न 5. गणित की सभी शाखाओ में प्राचीनतम कौन-सी है ?
(अ) रेखागणित
(ब) सांख्यकीय
(स) बीजगणित
(द) अंकगणित
उत्तर :- अंकगणित

प्रश्न 6. रेखागणित में प्रायोगिक स्तर पर प्रयुक्त होने वाली शिक्षण विधि है -
(अ) प्रदर्शन विधि
(ब) आगमन विधि
(स) निगमन विधि
(द) उपरोक्त सभी
उत्तर :- प्रदर्शन विधि

प्रश्न 7. जेकब एल. माँरेनों का सम्बन्ध किस विधि से है ?
(अ) प्रश्न उत्तर विधि
(ब) सूक्षम शिक्षण विधि
(स) व्यक्ति अध्यन विधि
(द) समाजमिति विधि
उत्तर :- समाजमिति विधि

प्रश्न 8. गणित विषय की विशेषता है - 
(अ) तर्कपूर्णता
(ब) परिणामो की निश्चितता
(स) शुद्धता
(द) सभी
उत्तर :- सभी

प्रश्न 9. चिंता, बोध, तर्कशक्ति, विश्लेषण, की क्षमता बढाने वाला विषय है -
(अ) भूगोल
(ब) गणित
(स) सामाजिक विज्ञान
(द) भाषा
उत्तर :- गणित

प्रश्न 10. किसी व्रत की परिधि तथा व्यास में सम्बन्ध स्थापित करना इसमें कौन सी विदगी सहायक होगी ?   
(अ) संश्लेषण विधि
(ब) प्रयोगात्मक विधि
(स) आगमन विधि
(द) प्रदर्शन विधि
उत्तर :- प्रयोगात्मक विधि 

प्रश्न 11. गणित में निदानात्मक परीक्षण का उद्देश्य है -
(अ) प्रगति पत्रक को भरना
(ब) सत्रान्त परीक्षा के लिए प्रश्न –पत्र की योजना बनाना
(स) बच्चो की समझ में निहित रिक्तियों को जानना
(द) अभिभावकों को प्रतिपुष्टि देना
उत्तर :- बच्चों की समझ में निहित रिक्तियों को जानना

प्रश्न 12. जियो- बोर्ड किसके शिक्षण का एक प्रभावी साधन है ?
(अ) आधारभूत ज्यामितीय अबधारणाओं जैसे किरणें, रेखाए और कोण
(ब) ज्यामितीय आकृतिया और उनकी विशेषताए
(स) द्विमा और त्रिविमा आकृतियों में अंतर करना
(द) सममिति की अबधारणएं 
उत्तर :- ज्यामितीय आकृतियों और उनकी विशेषताए

प्रश्न 13. निम्नलिखित पैटर्न से क्या ज्ञात होता है ?
       1 + 1 = 2
       2 + 2 = 4
       3 + 3 = 6
       ......
       ......
       10 + 10 =20       
(अ) गिनती 
(ब) सम और विषम संख्याए 
(स) 2 का पहाडा निर्माण
(द) अभाज्य संख्याए
उत्तर :- 2 का पहाडा निर्माण

प्रश्न14. एक विध्यार्थी ग्लास में भरे हुए पानी को ग्लास का आयतन बताता है, छात्र को स्पष्ट नहीं है -
(अ) आयतन की अवधारणा
(ब) आयतन की माप
(स) आयतन का सूत्र
(द) आयतन की इकाई
उत्तर :- आयतन की इकाई

प्रश्न 15. गणित के नियम एवं सिद्धांत में समावेश होता है -
(अ) वैधता का 
(ब) विश्वसनीयता
(स) अ और ब दोनों का
(द) कल्पना का
उत्तर :- वैधता का

प्रश्न 16. गणित की प्रकति एवं तार्किक चिंतन में सम्बन्ध है -
(अ) निकटतम
(ब) सामान्य
(स) असामान्य
(द) न्यूनतम
उत्तर :- निकटतम

प्रश्न 17. गणित विषयों पर होने वाले अनुसंधानों में प्रमुख योगदान होता है -
(अ) कल्पना का
(ब) तार्किक चिंतन का
(स) गणितीय मूल्य का
(द) गणितीय समस्याओं का
उत्तर :- तार्किक चिंतन का

प्रश्न 18. किस विषय में अमूर्त ज्ञान को मूर्त रूप प्रदान किया जाता है ?
(अ) गणित में
(ब) भूगोल में
(स) इतिहास में
(द) हिन्दी में
उत्तर :- गणित में

प्रश्न 19. गणित की तुलना धार तेज करने वाले पत्थर से की जाती है, यह कथन है -
(अ) हाँब्स ने
(ब) फ्रावेल ने
(स) फ्रायड ने
(द) स्किनर ने
उत्तर :- हाँब्स ने

प्रश्न 20. निम्नलिखित में से किस कार्य में गणित उपयोगी नहीं है ?  
(अ) मानसिक विकास में
(ब) शारीरिक विकास में
(स) दार्शनिक विकास में
(द) भौतिक विकास में 
उत्तर :- दार्शनिक विकास में

प्रश्न 21. गणितीय भाषा का स्वरूप होता है -
(अ) सामान्य भाषा के रूप में
(ब) पृथक भाषा के रूप में
(स) कठिन भाषा के रूप में
(द) सरल भाषा के रूप में
उत्तर :- पृथक भाषा के रूप में

प्रश्न 22. गणित सभी विज्ञानों का द्वार एवम कुंजी है- यह कथन है   
(अ) रोजर बेकर का
(ब) हैमिल्टन का
(स) प्लेटो का
(द) रसैल का  
उत्तर :- रोजर बेकर का  

प्रश्न 23. गणित के अध्यन से एक बच्चे में किस गुण का विकास होता है ?   
(अ) आत्मविश्वास
(ब) तार्किक सोच
(स) विशलेषिक सोच
(द) ये सभी
उत्तर :- ये सभी

प्रश्न 24. गणित में किस विधि में हम प्राय: सूत्र तथा नियमो की सहायता लेते है ?
(अ) संश्लेषण
(ब) विश्लेषण
(स) आगमन
(द) निगमन
उत्तर :- निगमन

Q 25 गणित समस्त विज्ञानों का सिंह द्वार एवम् कुंजी है यह कथन किसका है _

(A)हंगवैग
(B)रोजर बैंकन✅
(C)नेपोलियन
(D)किलपैट्रिक

Q 26 गणित हमारी सभ्यता एवम् संस्कृति का दर्पण है

(A)हंगवैग✅
(B)रोजर बैंकन
(C)नेपोलियन
(D)किलपैट्रिक

Q 27 गणित की उन्नति तथा वृद्धि देश की संपन्नता से संबंधित है

(A)हंगवैग
(B)रोजर बैंकन
(C)नेपोलियन✅
(D)किलपैट्रिक

Q 28 योजना वह उद्देश्य पूर्ण कार्य है जिसे लगन के साथ सामाजिक वातावरण में पूरा किया जाता है

(A)हंगवैग
(B)रोजर बैंकन
(C)नेपोलियन
(D)किलपैट्रिक✅

Q 29 तर्कशक्ति को बढ़ाने के लिए जॉन डीवी ने कितने स्तर बताएं?

(A)2
(B)3
(C)4
(D)5✅

Q 30 दृश्य_श्रव्य सामग्री कितने प्रकार की होती है?

(A)6
(B)2
(C)3✅
(D)5

Q 31 एनसीईआरटी के अनुसार शिक्षण सहायक सामग्री कितने प्रकार की होती हैं?

(A)2
(B)3
(C)6✅
(D)5

Q 32 स्किनर ने अपने सिद्धांत का प्रतिपादन करने हेतु कितने प्रकार के पुनर्बलन बताएं?
(A)2
(B)3
(C)4✅
(D)6

Q 33 NCF 2005 के अनुसार शिक्षण विधियां कितने प्रकार की होती हैं?

(A)2
(B)3✅
(C)6
(D)5

Q 34 भाषा बिंब कितने प्रकार के होते हैं?
(A)2
(B)3
(C)4✅
(D)5

Q 35 चिंतन का जन्म होता हैं?

(A)समाधान से
(B)समस्या से✅
(C)शिक्षक से
(D)इन मै से सभी

Q 36 जान डी वी के अनुसार शिक्षा के त्रिमुखी प्रक्रिया के अन्तर्गत नहीं आता है ?

(A)शिक्षक 
(B)विद्यार्थी
(C)पाठ्यक्रम✅
(D)समाज

Q 37 बी एस ब्लूम के अनुसार शिक्षा के त्रिमुखी प्रक्रिया के अंतर्गत नहीं आता है?

(A)शिक्षक 
(B)विद्यार्थी
(C)पाठ्यक्रम
(D)समाज✅

Q 38 चिंतन प्रक्रिया है ?

(A)सामाजिक 
(B)मानसिक✅
(C)धार्मिक
(D)इन मै से सभी

Q 39 निम्न में से किसने ने शिक्षण प्रक्रिया का संकुचित दृष्टिकोण को दिया ?
(A)जॉन डीवी
(B)बी एस ब्लूम✅
(C)जेरोम 
(D)नॉन चोम्स्की

Q 40 निम्न में से किसने ने शिक्षण प्रक्रिया का संकुचित व्यापक दृष्टिकोण को दिया ?

(A)जॉन डीवी✅
(B)बीएस ब्लूम
(C)जेरोम 
(D)नॉन चोम्स्की

Q 41 चिंतन कितने प्रकार का होता है?
(A)2✅
(B)3
(C)4
(D)5

Q 42 स्वली चिंतन में अभिव्यक्ति होती है?
(A) भाषा
(B)अभिप्रेरणा
 (C)स्थिति 
(D) काल्पनिक विचार एवं इच्छाओं की✅

Q 43 यथार्थवादी चिंतन कितने प्रकार का होता है?
(A)2
(B)3✅
(C)4
(D)5

Q 44 सृजनात्मक चिंतन को कहा जाता है?
(A)अपसारी चिंतन✅
 (B)अभिसारी चिंतन
 (C) स्वालि चिंतन
(D)आलोचनात्मक चिंतन

ganit pedagogy question answer, ,ganit pedagogy, गणित की पेडागोजी, मैथ पेडागोजी, गणित विज्ञान का नौकर है, गणित pedagogy, गणित शिक्षण विधि प्रश्न, math, pedagogy question in hindi, ganit ki pedagogy, गणित पेडागोजी प्रश्न उत्तर, maths pedagogy questions in hindi, गणित शिक्षण विधियों के प्रश्न, गणित पेडागोजी, गणित पेडागोजी के प्रश्न


मनोविज्ञान (Psychology Basics)।।

शिक्षण अधिगम

1.सीखना व्यवहार में परिवर्तन करना है

2.अधिगम एक ऐसे मानसिक प्रक्रिया है जिसके द्वारा व्यक्ति परिपक्वता की और बढ़ते हुए तथा अपने अनुभवों का लाभ उठाते हुए अपने व्यवहार में परिवर्तन करता है अधिगम कहलाता है

➖क्रो एंड क्रो :-सीखना आदत ज्ञान व अभिवर्तियो का अर्जन है
➖वुडवर्थ :-नवीन ज्ञान नवीन प्रक्रियाओं को प्राप्त करने की प्रक्रिया है
➖क्रोनबेक :-अनुभव के परिणाम स्वरूप व्यवहार में परिवर्तन
➖गेट्स व अन्य :-अनुभव व परीक्षण द्वारा
➖गिलफर्ड :-व्यवहार के परिणाम स्वरूप
➖स्किनर :-प्रगतिशील व्यवहार व्यस्थापन की प्रक्रिया को

3.अधिगम के सोपान
➖अभिप्रेरणा - A
➖विभिन अनुक्रियाये V
➖बाधाए - B
➖पुनर्बलन - P
➖अनुभवों का संगठन -
➖लक्ष्य

सूत्र AVBP संगठन का लक्ष्य है

अधिगम के सिद्धात

1.उदीपक अनुक्रिया सिद्धात :-थार्नडाइक
➖प्रयोग भूखी बिल्ली पर
➖उपनाम(प्रयास व त्रुटि नियम/प्रयत्न व भूल सिद्धात/बंध सिद्धात /SR थ्योरी
➖(ततपरता का नियम,अभ्यास का नियम,परिमाण का नियम)
➖शिक्षा पहले की गई गलतियों से लाभ उठाना

2.सक्रिय अनुबन्धन सिद्धात (स्किनर)
➖प्रयोग चूहे व कबूतर पर क्रियाओं पर विशेष जोर दिया
➖क्रिया के बाद तुरन्त पुनर्बलन मिलना चाइए जिससे क्रिया करने में तेजी आती है
➖आपेक्षित व्यवहार में परिवर्तन किया जाना चाइए
➖उपनाम क्रिया प्रसूत अनुबन्धन/कार्यात्मक प्रतिबधता का सिद्धात/अभिक्रमित अनुदेशन

3.गेसाल्ट सिद्धात/सूझ सिद्धात/अंतर्दृष्टि सिद्धात (कोहलर )
➖प्रयोग चिंपाजि पर किया
➖प्रवर्तक मैक्स वर्दीमर/प्रयोगकर्ता कोहलर/सह्योगकर्ता कोफ़्का
➖पूर्ण से अंस की और सिद्धात
➖कठिन विषय सीखने में सहायक

4.अनुकूलित अनुक्रिया सिद्धात (पावलव)
➖प्रयोग कुत्ता पर किया
➖घंटी असवभाविक उदीपक (CS)
➖भोजन स्वभाविक उदीपक (UCS)
➖लार स्वभाविक अनुक्रिया (UCR)
♻ CS + UCS + UR या
♻ CS + US + UR

5.सामाजिक अधिगम सिद्धान्त (अलबर्ट बानडूरा)
➖प्रयोग बेबीडॉल व जीवत जोकर
➖निष्कर्ष बालक अनुक्रिया से सीखता है
➖(अवधान--धारण --पुनः प्रस्तुतिकरण --पुनर्बलन)

6.पुनर्बलन का सिद्धात (क्लार्क हल)
➖उपनाम सबलीकरण/क्रमबद्ध व्यवहार

7.संरचनात्मक निर्मितवाद का सिद्धात (जेरोम ब्रूनर)
➖सर्चनात्मक का अर्थ है ज्ञान की सरचना
➖बालको को पढाया जाए ताकि उसमें विचार शक्ति,कल्पना शक्ति,सर्जनात्मकता शक्ति का विकास हो
➖पढ़ाने से पूर्व विषय वस्तु की सरचना की जानकारी दी जानी चाइये इसमे पूर्व ज्ञान के आधार पर नवीन ज्ञान किया जाना चाइए
➖संज्ञानात्मक निर्मितवाद -जीन पियाजे(वातावरण के सम्पर्क के आने से ज्ञान का विकास होता है
➖सामाजिक निर्मितवाद बोइगोत्सकी(ज्ञान का विकास सामाजिक कारकों व भाषा के माध्यम से होता है)
➖त्रिज्यात्मक निर्मितवाद जेरोम ब्रूनर(ज्ञान का निर्माण व्यक्तिगत परिस्थितियों में होता है जो विसिष्ठ परिस्थितियों में प्रदान किया जाता है)

मनोवैज्ञानिक के अनुसार परिभाषा

1.क्रो एंड क्रो " आदत,ज्ञान,अभिवर्तियो का अर्जन सीखना है "
🔝ट्रिक दो क्रो aaj तीन बाते बता रहे है
a आदत
a अभिवर्ती
J जानना(ज्ञान)

2.गिल्फोर्ड के अनुसार "व्यवहार के कारण व्यवहार में परिवर्तन आना अधिगम है "
▪उदहारण एक व्यक्ति गाल पर थप्पड़ मारता है तो दूसरा भी वापस मारेगा इससे व्यवहार में परिवर्तन आया एक के व्यवहार में परिवर्तन के कारण
🔝ट्रिक गाल पर थपड के कारण थप्पड़ मारा

3.वुडवर्थ के अनुसार "नवीन ज्ञान व नवीन प्रतिक्रिया को अर्जित करने की प्रक्रिया अधिगम है " अर्थात सीखना विकास का प्रक्रम है
🔝ट्रिक विलियम के सब्द वी =विकास
🔝वुडवर्थ में दो व है इसे प्रकार परिभाषा में दो नवीन शब्द है

4.ब्यूरान स्किनर के अनुसार "व्यावाहार में उत्तरोत्तर अनुकूलन की प्रक्रिया अधिगम कहलाती है "
🔝सीढ़ी दर सीढ़ी परिवर्तन करना केवल नर कर सकता है
सीढ़ी दर सीढ़ी =उत्तरोत्तर
नर =सिकिनर

5.गेट्स के अनुसार "व्यक्ति अनुभव व प्रक्षिक्षण द्वारा व्यवहार में परिवर्तन लाना अधिगम है "
🔝Getts से व्यक्ति स्कूल जाता है वहा अनुभव व परिशिक्षण प्राप्त करता है

6.अधिगम के तीन भागो मे बांटा है
▪अधिगम के पक्ष
▪अधिगम की विधियां
▪अधिगम के प्रकार

♦अधिगम के पक्ष (आप अधिगम किन किन रास्तो से कर सकते हो)
1.सज्ञाननात्मक पक्ष(ज्ञान) ज्ञान द्वारा अधिगम करते है तो ज्ञानात्मक पक्ष है
2.क्रियात्मक पक्ष (क्रिया करके सिख रहे है तो)
3.भावात्मक पक्ष (इसका सम्बन्ध मन से होता है)

♦अधिगम की विधियां
————————-
1.अनुकरण (नकल)
2.सूझ द्वारा
3.अभ्यास द्वारा
4.भूल द्वारा

♦अधिगम के प्रकार
1.गामक अधिगम (सरीर की विभिन्न क्रियाओं द्वारा हम क्रिया करते है सीखते है)
2.प्रतिबोधनात्मक अधिगम
3.स्कल्पनात्मक अधिगम

7.गामक अधिगम
➖इसका अर्थ सरीर होता है व्यक्ति अपने शरीर द्वारा विभिन्न क्रिया करता है उसे गामक क्रिया कहा जाता है
➖गामक करने के लिए अनुकरण विधि का प्रयोग किया जाता है
➖यह अधिगम सेश्ववस्था में सर्वाधिक होता है
8.प्रतिबोधनात्मक अधिगम
यह बाल्यावस्था में पाई जाती है इसमे बालक सम्प्रत्य(चित्र) मस्तिष्क में बन जाता है इसमे प्रत्येक वस्तु का बोध किया जाता है
इसमे प्रयत्न व भूल विधि उपयुक्त होती है
9.संकल्पनात्मक अधिगम
यह किशोरवस्था में पाई जाती है इसमे किसी वस्तु को देखकर विभिन कल्पना मस्तिष्क में आती है इसेसे वह सीखता है
इसमे सूझ विधि का प्रयोग किया जाता है

अधिगम की विशेषता

1.अधिगम एक प्रक्रिया है (एक निश्चित प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है
2.अधिगम सदैव उदेश्य पूर्ण होता है
3.अधिगम जीवन पर्यंत चलने वाली प्रक्रिया है (जन्म से मृत्यु तक सीखता है)
4.अधिगम एक क्रियात्मक प्रक्रिया है (सीखने के लिए क्रिया करनी पड़ेगी क्रिया लक्ष्य आधरित होती है)
5.अधिगम सकारात्मक व नकारात्मक दोनों होता है यह समाज के परिपेक्ष्य में सीखता है
6.अधिगम स्वभाविक प्रक्रिया नही है (क्योंकि यह अपने आप नही सिख सकते)
7.अधिगम में कई प्रकार की विधियां सामील हो सकती है
8.अधिगम में अघ्यापक, मित्रमंडली, परिवार की महत्पूर्ण भूमिका होती है
9.अधिगम सदैव नवीनतम नही होता है
10.अधिगम व्यवहार में परिवर्तन करना है इसे अनुभवों, अभ्यास,प्रक्षिक्षण द्वारा प्राप्त किया जाता है
11.अधिगम से सर्वागीण विकास होता है
12.अधिगम परिवर्तित है
13.अधिगम उदेश्य पूर्ण व विवेकपूर्ण है

अधिगम वक्र

अधिगम की मात्रा व और अधिगम में लगने वाले समय के मध्य परस्पर बंधन हो इसे रेखांकित करने पर जो वक्र प्राप्त होता है उसे अधिगम वक्र कहते है
1.सरल रेखीय वक्र /निष्पादन वक्र /समान उपलब्धि वक्र
जितना समय लग रहा है उतना अधिगम हो रहा है
2.उन्नतोदर वक्र /बढ़ता हुवा वक्र /धनात्मक/ इसमे समय की तुलना में अधिक अधिगम करता है
3.ऋणात्मक अधिगम /नतोदर
इसमे समय की अपेक्षा कम अधिगम होता है
4.मिश्रित व सर्पिला वक्र (s टाइप वक्र)
आरम्भ में समय ज्यादस अधिगम कम बाद में समय कम अधिगम ज्यादा

अधिगम को प्रभावित करने वाले तत्व

1.अभिप्रेरणा
2.विषयवस्तु
3.वातावरण
4.नवीन ज्ञान
5.विधियां

अधिगम के सिद्धांत —

इसको दो भागों में बांटा गया है
▪1.व्यवहारवादी सिद्धात / साहचर्य सिद्धात / परिधीय सिद्धात
१.थार्नडाइक - उदीपक अनुक्रिया सिद्धात
२.पावलाव - अनुकूलित अनुक्रिया सिद्धात
३.B F स्किनर - सक्रिय अनुबन्धन सिद्धात
४.क्लार्क हल - पुनर्बलन सिद्धात
५.गथरी - प्रतिस्थापन का सिद्धात

▪2.गेस्टाल्टवादी सम्प्रदाय /संज्ञानात्मक सिद्धात / केंद्रीय सिद्धात / क्षेत्रीय सिद्धात
1. मैक्स वर्दीमर ,कोहलर ,कोफ़्का - गेस्टाल्टवादी सिद्धात
2.अल्बर्ट बानडुरा - सामाजिक अधिगम सिद्धात
3.टोलमेंन -चिन्ह सिद्धात
4.कुर्ते लेविन - तरलता सिद्धात

व्यावहरवादी सिद्धात व संज्ञानवादी सिद्धात में अंतर

1.व्यावहवादी में (पुनर्बलन ,अनुक्रिया, उदीपक, अभिप्रेरणा ) को सामील किया जाता है
➖ संज्ञानवादियों के सिद्धात में (सवेदना, बुद्धि, प्रत्ययक्षिकर्ण, संज्ञान ,समस्या आदि सब्दो का प्रयोग किया जाता है
2.व्यवहारवादी यंत्रवत अधिगम को मानते है
➖ संज्ञानवादी यंत्रवत व्यवहार को नहीं मानते
3.व्यावहवादीयो के अनुसार अधिगम धीरे धीरे होता है
➖संज्ञानवादियों के अनुसार अधिगम अचानक होता है
4.व्यावहवादीयो के अनुसार अधिगम अनुबन्धन से होता है
➖संज्ञानवादियों के अनुसार अधिगम अचानक होता है
5.व्यावहवादीयो के अनुसार अधिगम का अर्थ अनुबन्धन से होता है
➖संज्ञानवादियों के अनुसार अधिगम का अर्थ समस्या समाधान होता है
▪यदि प्राणी क्रिया करके उदीपक को प्राप्त कर लेता है तो अनुक्रिया है

♦थॉर्नडाईक

▪यह अमेरिकी वैज्ञानिक थे जिन्होंने पशुओं पर अध्ययन किया है इसलिए इन्हें पशु मनोवैज्ञानिक कहा जाता है
▪यह प्रथम शेक्षणिक मनोवैज्ञानिक कहा जाता है इन्होंने सीखने के दो नियम बताए है
🖋मुख्य /प्राथमिक /प्रधान नियम
🖋गौण / द्वितीयक नियम

🔰मुख्य नियम
♦1.अभ्यास का नियम (बार बार अभ्यास करके पहाड़ा सीखना
♦2.प्रभाव का नियम / परिणाम का नियम (संतोष व असन्तोष का नियम)
♦3.ततपरता का नियम / प्रेरणा का नियम / मानसिक तैयारी का नियम (घोड़े को पानी तक )

🔰गौण नियम
♦1.बहु प्रतिक्रिया का नियम (अनेक क्रिया बार बार करना)
♦2.मानसिक विन्यास का नियम (मनोवर्ती का नियम)
♦3.आंशिक क्रिया का नियम (पूर्ण को समझने के लिए छोटे छोटे आंशिक रूप में पढ़ना
♦4.आत्मीकरण का नियम (पूर्व ज्ञान से सीखना)
♦5.साहचर्य परिवर्तन का नियम (वर्तमान परिपेक्ष का नियम)

🔰बोइंडिग लर्निंग थ्योरी (उदीपक अनुक्रिया सिद्धात - थार्नडाइक अमेरिका

▪इन्होंने अपना प्रयोग भूखी बिल्ली पर किया है जो पिजरे में बंद है बाहर मास का टुकड़ा लटका है जो उदीपक है जिसके फलस्वरूप अनुक्रिया करता है
▪इसमे अनुक्रिया द्वारा उदीपक प्राप्त किया जाता है जिससे अनुबंध होता है
▪थार्नडाइक के अनुसार उदीपक को देखकर अनुक्रिया होती है अर्थात दोनों में सम्बन्ध या बंधन होता है इस आधार पर इसका नाम सम्बन्ध / बन्ध सिद्धात कहते है
🔝उपनाम (उदीपक अनुक्रिया सिद्धात, SR थ्योरी, / प्रयत्न भूल सिद्धात/ सम्बन्धन या बन्ध सिद्धात / सेंटिनल रिस्पांस थ्योरी / अनुवादी सिद्धात

♦शैक्षणिक महत्व
▪पहले की गई गलतियों से होने वाले अनुभवों से लाभ उठाता है
▪निरन्तर प्रयास पर बल देता है
▪अभ्यास क्रिया पर आधारित है
▪करके सीखने पर बल देता है
▪निराशा में आशा का भाव छुपा है
▪आत्मविश्वास व आत्मनिर्भरता का विकास करता है
▪छोटे बालको के सीखने के लिए विशेष उपयोगी है
▪मंद गति से सीखने वालो के लिए उपयोगी है

♻उदाहरण के लिए
➖करत करत अभ्यास जड़मति हो सुजान
➖सफलता से बढ़कर कोई पुरुस्कार नही है
➖एक घोड़े को पानी तक ले जाया जा सकता है पानी पीने को बाध्य नही कर सकते
🔝1930 में पुनः संसोधन किया इसमे कहा जरूरी नही की अभ्यास की पुनरावर्ती से अनुबन्धन हो
▪चालक - लक्ष्य - अनियित अनुक्रिया - संयोजन सफलता - द्र्धिकर्ण सोपान है

🔅निष्कर्ष
▪अधिगम में प्रयास व भूल समाहित होती है
▪अधिगम अनुबंधन का परिणाम है
▪अधिगम उत्तरोत्तर होता है
▪अधिगम सज्ञान पर आधरित नही होता यह प्रत्यक्ष पर आधारित होता है

🔰पुनर्बलन का सिद्धात

 (क्लार्क हल)
इसे प्रबलन / सबलीकरण / क्रमबद्धता व्यवहार का सिद्धांत / चालक न्यूनता का सिद्धात / परिष्कृत यथाथ सिद्धात कहते है
▪इस सिद्धांत का प्रतिपादन बुक प्रिंसीपल आफ बिहेवियर में किया गया था
▪इसमे आवश्यकता की कमी होती है जिसकी पूर्ति करने के लिए क्रिया करता है
▪अनुक्रिया उदीपक के कारण ना होकर आवश्यकता के कारण होता है
▪आवश्यकता की पूर्ति के लिए उठाया गया हर प्रयास व्यक्ति को पुनर्बलन देता है तथा क्रमबद्ध तरीके से व्यवहार करता हुआ आगे बढ़ता है तथा आवश्यकता की पूर्ति करने पर अपने चालक को शांत करता है
▪सीखना आवश्यकता की पूर्ति की प्रक्रिया के द्वारा होता है
▪सर्वाधिक महत्व पुनर्बलन को देता है

3.अनुकूलित अनुक्रिया सिद्धात .पावलव

▪ईवान P पावलव यह एक रूसी सरीर शास्त्री मनोवैज्ञानिक था जिसे 1904 में पाचन क्रिया पर शोध के लिए नोबल पुरस्कार दिया गया
▪इसे अनुबन्धन का जनक कहा जाता है (कुत्ते पर प्रयोग किया था)

🔝इसके प्रमुख उपनाम

▪शास्त्रीय या परम्परागत अनुबन्धन
▪अनुकूलित अनुक्रिया अनुबन्धन
▪प्रतिवादी अनुबन्धन
▪अनुबंधित अनुक्रिया अनुबन्धन
▪सम्बन्ध प्रतिक्रिया का सिद्धांत

♦प्रयोग का प्रथम चरण
भोजन ............•• लार
UCS                  UCR
प्राकृतिक उदीपक   प्राकृतिक अनुक्रिया
अअनुबन्धित उदीपक
स्वभाविक उदीपक

♦प्रयोग का द्वितीय चरण
घण्टी + भोजन = लार
CS    + UCS    = UCR

♦तीसरा चरण
घण्टी -- लार
CS         CR

🔝कुत्ते को घंटी के साथ भोजन दिया जाता है तो निरन्तर क्रिया के बाद घण्टी के साथ लार टपकायेगा यह एक अनुबन्धन बन जाता है
▪जो क्रिया (लार का गिरना) पहले भोजन को देखकर हो रही थी वही क्रिया घण्टी की आवाज़ के प्रति होने लगी इसे हम अनुकूलित अनुक्रिया कहते है
▪पुनरावर्ती के आधार पर जो सम्बन्ध स्थापित होता है उसे अनुबन्धन कहते है पावलाव को अनुबन्धन का पिता कहते है
▪CS + UCS + UCR या
▪CS + US + UR
▪अस्वभाविक उदीपक + स्वभाविक उदीपक +स्वभाविक अनुक्रिया

🔰मुख्य शब्दावली

⛰विलोप / विलिकरण
अनुबन्धन स्थापित हो जाने के बाद यदि बार बार मात्र अनुबन्धित उदीपक (घण्टी) ही प्रस्तुत करेगा तो अंत मे अनुबन्धित अनुक्रिया बन्द हो जाएगी इसे विलोप कहते है

⛰उदीपक सामान्यीकरण
▪बालक मिलती जुलती परिस्थितियों में वैसे ही व्यवहार करता है जैसे पूर्व अनुभव में कर चुका हो
जैसे :-
वाटसन ने अल्बर्ट नामक बालक पर प्रयोग करके यह निष्कर्ष निकाला कि बालक खरगोश से डरता है साथ साथ वह रोवेदर चीजो से डरने लगता है इसे उदीपक सामान्यीकरण कहते है
पावलव ने घंटी की आवाज के स्थान पर सिटी की आवाज़ को घंटी से मिलती जुलती थी उस पर कुत्ते की वही प्रतिक्रिया रही जो घण्टी पर थी
एक बालक को लाल गुलाब का काटा चुभने पर चोट पहुचती है तो उसे अब किसी भी लाल वस्तु से डरने लगता है इसे उदीपक सामान्यीकरण कहते है

⛰उदीपक विभेदकरन
कुत्ते को घण्टी की आवाज़ पर पुनर्बलित किया गया सिटी की आवाज़ पर नही इस पर दोनों आवाज़ों में विभेद करना सीख जाएगा

⛰समय कारक
इसमे 5 सेकेंड से ज्यादा अंतराल नही होना चाहिए

🔰 सामाजिक अधिगम सिद्धात (अल्बर्ट बानडूरा)

▪निदर्शन का सिद्धात
▪प्रतिरूपण का सिद्धात
▪अवलोकनात्मक अधिगम का सिद्धात
▪अप्रत्यक्षमता अधिगम सिद्धात
☯इन्होंने 1986 में सोसियल फंडामेंटल थॉट एंड एक्शन में सामाजिक सज्ञाननात्मक सिद्धात दिया जिसमें व्यक्ति दुसरो के व्यवहार को देखकर सीखता है
▪समाज द्वारा मान्य व्यवहार को अपनाता है तथा अमान्य व्यवहार को त्यागता है इस कारण यह सिद्धात सामाजिक अधिगम सिद्धात कहलाया और इन्होंने कहा कि पशुओं पर किया गया प्रयोग बालको पर लागू करना अनुचित है
♨प्रयोग 1 बेबी डॉल स्टडीज
♨प्रयोग 2 जीवन जोकर पर
🔺निष्कर्ष -बालक अनुकरण के माध्यम से सीखता है अनुकरण सीखने की प्रक्रिया है जो दूसरों के व्यवहार को देखकर सीखता है
▪प्रमुख सोपान
📍अवधान - निरीक्षण कर्ता का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने के लिए आकर्षण
📍धारण
📍पुनः प्रस्तुतिकरन
📍पुनर्बलन
▪नोट :- दूसरों के व्यवहार को देखकर सीखना सामाजिक अधिगम कहलाता है जिसको देखकर बालक व्यवहार करना सीखता है उसे प्रतिमान (मॉडल )कहते हैं

🔺 शैक्षणिक महत्व
1.बालकों के व्यक्तित्व निर्माण में यह सिद्धांत विशेष उपयोगी है
2.छोटे बालक सही -गलत में अंतर करने में असमर्थ पाते हैं यही कारण है कि गलत व्यवहार को अनुकरण के माध्यम से सीख लेते हैं अतः बालक के सामने सही प्रतिमान वाले मॉडल को आकर्षित तरीके से प्रस्तुत किया जाना चाहिए
3.कक्षा कक्ष में सदैव आदर्श व्यक्तित्व वाले प्रतिमान मॉडल प्रस्तुत करना चाहिए
अधिगम स्तान्तरण या अधिगम अंतरण
एक क्षेत्र का सिखा गया ज्ञान,कौशल,अनुभव,परीक्षण दूसरे स्थति में प्रयोग किया जाता है उसे अधिगम स्तान्तरण कहते है
▪सहसम्बन्ध दो वस्तुओं के सम्बन्ध को बताता है

♨सकारात्मक स्तान्तरण
जब एक स्थिति में अर्जित ज्ञान किसी दूसरी स्थिति में सहायक होता है तो उसे सकारात्मक स्थानांतरण / धनात्मक स्थानांतरण या अनुकूलता में स्थानांतरण कहते हैं
🔸उदाहरण
1.साईकिल चलाने वाला व्यक्ति स्कूटर चलाना आसानी से सीख जाता है
2.गणित विषय का ज्ञान भौतिकी के ज्ञान में सहायक होता है
3.हिंदी विषय का ज्ञान संस्कृत विषय में सहायक होता है
सकारात्मक अंतरण के 3 भागों में बाटा जाता है
1.क्षेतिज अंतरण -एक विषय का ज्ञान उसी विषय मे मदद करता है
2.उध्रव अधिगम - एक विषय का अधिगम दूसरे विषय मे सहायक हो जैसे बीजगणित का रेखा गणित में
3.दीपारखीय अंतरण - दोनों हाथों के दौरान एक दूसरे में सम्बन्ध रखता है

♨नकारात्मक स्तान्तरण
जब एक स्थिति में अर्जित ज्ञान किसी दूसरी स्थिति में बाधक बन जाता है तो नकारात्मक / ऋणआत्मक या प्रतिकूल स्थानांतरण कहते हैं
🔸उदाहरण
1.कला विषय का विद्यार्थी विज्ञान विषय का ज्ञान पढ़ने में बाधा उत्पन्न करता है
2. अमेरिका का ड्राइवर भारत में कार चलाने में कठिनाई होती है
♨ शून्य स्थानांतरण
एक स्थिति का ज्ञान दूसरी स्थिति में ना तो सहायक होता है ना बाधक होता है ऐसे स्थानांतरण को शून्य स्थानांतरण कहते हैं
🔸उदाहरण
1.कबीर के दोहे रहीम के दोहे में ना तो सहायक होते हैं ना बाधक होते हैं
2.बॉलिंग और बैटिंग
3.प्रार्थना व देश भक्ति गीत आपस में शून्य स्थानांतरण के प्रमुख उदाहरण है

☯अधिगम के स्तान्तरण सिद्धात

1.मानसिक शक्ति का नियम
चिंतन ,बुद्धि ,सोच विचारधारा के अनुसार अधिगम करता है
2.औपचारिक मानसिक प्रक्षिक्षण नियम
जो व्यक्ति जितना प्रक्षिक्षण करता है उतना ही अधिक अधिगम करता है इसकी आलोचना विलियम जेम्स ने की थी
3.समान तथ्यों का सिद्धात /समरूप अव्ययवो का सिद्धात - थार्नडाइक
जब दो विषयों में समानता होती है तो एक विषय का ज्ञान दूसरे विषय विज्ञान में सहायक होता है
4.समानीकरण सिद्धांत - चार्ल्स जड़ (CH जड़ )ने दिया
एक स्थिति में अर्जित ज्ञान का समानीकरण कर उसका प्रयोग किसी दूसरी स्थिति में करना सामान्यकरण सिद्धांत कहलाता है
5.आदर्श एवं मूल्यों का सिद्धांत - बागले ने दिया

🔰 संरचनात्मक / निर्मितवाद सिद्धांत
▪जेरोम ब्रूनर का संरचनात्मक सिद्धांत
▪ संरचनात्मक शब्द से तात्पर्य है ज्ञान की संरचना से है
▪निर्मितवाद शब्द की उत्पत्ति मनोविज्ञान के संज्ञानात्मक क्षेत्र से हुई है
▪ जेरोम ब्रूनर का मानना है कि बालकों को इस प्रकार पढ़ाया जाए ताकि उनमें विचार शक्ति ,कल्पना शक्ति ,सृजनात्मक क्षमता आदि का विकास हो सके
▪जेरोम ब्रूनर का मानना है कि जो विषय वस्तु पढ़ाई जाए उसकी मूल संरचना प्रकृति से बालकों को अवगत कराया जाए ताकि ऐसा करने से सीखना सरल हो जाता है ,बालक रुचि के साथ अधिगमकर्ता है व ऐसा ज्ञान अधिगम स्थानांतरण में सहायक होता है।

♨निर्मितवाद
—————-
▪निर्मित वाद एक छात्र केंद्रित किया है इसमें बालक स्वयं का ज्ञान का सृजन करता है
▪नवीन ज्ञान का सृजन पूर्व ज्ञान के आधार पर किया जाता है
▪निर्मितवाद पूर्व ज्ञान के अनुभव पर बल देता है यह छात्रों की सक्रियता पर बल देता है
▪यह अर्थपूर्ण अधिगम पर बल देता है इन बालकों के ज्ञान की पर्याप्त की जांच की जाती है
▪यह बालकों के उत्तरदायित्व जिम्मेदारी की भावना को जागृत करता है
▪यह बालकों की आपसी साझेदारी में अंतर क्रिया पर बल देता है
▪शिक्षक की भूमिका निर्देशन, पथ प्रदर्शक अथवा सुविधा प्रदाता की होती है
▪ शिक्षक बालको के समझ चुनौतीपूर्ण अधिगम प्रस्तुत करता है
▪शिक्षक द्वारा बालकों को समूह बनाकर विषय संबंधी समस्या दी जाती है
▪ विचार-विमर्श सक्रिय रहकर करते हैं पूर्व ज्ञान व नवीन ज्ञान द्वारा अंतः क्रिया करते समस्या समाधान निकालते हैं

🔸निर्मितवाद के 3 प्रकार के है
1. सज्ञाननात्मक निर्मितवाद -जिन पियाजे
बालक जैसे-जैसे वातावरण (उद्दीपक जगत) के संपर्क में आता है उसके ज्ञान का विकास होता जाता है
2.सामाजिक निर्मितवाद बोईगोश्तस्की
ज्ञान का विकास सामाजिक कारको व भाषा के माध्यम से होता है
3.त्रिज्यात्मक निर्मित वाद - जेरोम ब्रूनर
ज्ञान का निर्माण व्यक्तिगत रूप से होता है जो विशिष्ट परिस्थितियों में प्रदान किया जाता है
▪ जेरोम ब्रूनर की पुस्तक
: द प्रोसेस ऑफ एजुकेशन (शिक्षा की प्रक्रिया )
: द रिलेशन ऑफ एजुकेशन (शिक्षा की प्रासंगिकता)
अधिगम के उद्देश्यों को बालक को परिचित कराना चाहिए ताकि हमें प्रेरित होकर रुचि के साथ कार्य करें

▪अधिगम की अवस्था
1.विधि निर्माण आधारित अवस्था 0-2
सवेदना व सारेरिक क्रिया के माध्यम से ज्ञान ग्रहण करना
2.प्रतिमान आधारित अवस्था 3 से 12
मूर्त प्रत्यक्षीकरण द्वारा अधिगम
3.चिंह आधारित अवस्था (12 के बाद)
चिन्हों व प्रतीकों व अमूर्त चिंतन द्वारा अधिगम करता है
▪आसुबेल का अधिगम सिद्धात
▪चिन्ह अधिगम सिद्धात टोलमेंन
▪प्रतिस्थापन का सिद्धात गुथरी
▪अनुभवजन्य अधिगम कार्ल रोजर्स
▪मानवतावादी अधिगम मसेलो

🔸अधिगम के सोपान
▪अभिप्रेरणा A
▪विभिन्न अनुक्रिया V
▪बाधाये B
▪पुनर्बलन P
▪अनुभवों का संगठन
▪लक्ष्य
सूत्र AVBP संगठन का लक्ष्य अधिगम है

★★★▪ संक्षिप्त
▪सीखना आदत , ज्ञान व अभिवर्द्धि का अर्जन करना है .. क्रो एंड क्रो
▪सीखना नवीन ज्ञान ,नवीन प्रतिक्रिया प्राप्त करना है ...क्रोनबेक
▪ अनुभव के कारण अधिगम क्रोनबेके
▪ अनुभव व परीक्षण कारण अधिगम गेट्स
▪ व्यवहार में परिवर्तन के कारण अधिगम गिल्फोर्ड
♨उदीपक अनुक्रिया सिद्धांत - थार्नडाइक -बिल्ली ( तत्परता /अभ्यास/ प्रभाव/ s-r थ्योरी)
♨ सक्रिय अनुबंधन सिद्धांत स्किनर
चूहा पर (क्रिया के बाद पुनर्बलन )क्रिया प्रस्तुत
♨गेसाल्ट सिद्धात वर्दीमर प्रवर्तक / प्रयोग कोहलर / सहयोग कोफ़्का कठिन विषय को सीखने मे सहायक चिम्पांजी पर
♨अनुकूलित अनुक्रिया सिद्धांत पावलव कुत्ते पर
♨सामाजिक अधिगम सिद्धांत बंडूरा डाल पर अवधान द्वारा सीखते है
♨ पुनर्बलन सबलीकरण सिद्धांत क्लार्क हल अनुक्रिया आवश्यकता के कारण
♨सर्चनात्मक निर्मितवाद सिद्धात जेरोम ब्रूनर (बालको को पढ़ने से पूर्व पाठ का ज्ञान करना चाइए)

☯ पूर्व ज्ञान पर आधारित नवीन ज्ञान निर्मितवाद है

1.संज्ञानात्मक निर्मितवाद - जीन पियाजे 2.सामाजिक निर्मितवाद - बोगतकोई
3.त्रिज्यात्मक निर्मित वाद जेरोम ब्रूनर
▪क्षेत्र सिद्धांत -कुर्त लेविन (अधिगम = वातावरण× व्यक्ति)
▪चिन्ह सिद्धांत टोलमैन
▪प्रतिस्थापन सिद्धात गुथरी
▪अनुभव जन्य सिद्धांत कार्ल रोजर्स
▪ मानवतावादी सिद्धांत मसेलो
▪राबर्ट गिनी ने 8 सिद्धांत बताये

भाषा शिक्षण विधियों पर आधारित प्रश्नोत्तरी :-

भाषा शिक्षण विधियां वस्तुनिष्ठ प्रश्नोत्तरी।।।

प्रश्न 1. निम्न में से कौनसा भाषा शिक्षण उपागम अन्य भाषा शिक्षण में तुलनात्मक अध्ययन पर बल देता है –
(A) अनुकरण
(B) व्येतिरेकी
(C) भाषा – संसर्ग
(D) व्याकरण अनुवाद

उत्तर – (B)

प्रश्न 2. किसी विधि का उपयोग करते समय एक बालक को व्याकरण का ज्ञान ठीक प्रकार से नही हो पाता –
(A) व्याकरण अनुवाद
(B) श्रुति लेखन
(C) भाषा – संसर्ग
(D) अनुकरण

उत्तर – (C)

प्रश्न 3. एक शिक्षक अपने बालकों को “पायो जी मैंने ………” नामक पाठ पढ़ाते समय सम्भवतया किस उपागम को उपयोग में लाएगा –
(A) व्येतिरेकी उपागम
(B) भाषा – संसर्ग उपागम
(C) ध्वन्यात्मक उपागम
(D) इनमे से कोई नहीं

उत्तर – (C)

प्रश्न 4. निम्न में से वह कौनसी विधि है जिसके द्वारा एक शिक्षक कविता पढ़ाते समय बालकों को उसके वास्तविक आनन्द की अनुभूति करवाता है –
(A) ध्वन्यात्मक विधि
(B) उपसंहार विधि
(C) भाषा – संसर्ग विधि
(D) भंडारकर विधि

उत्तर – (B)

प्रश्न 5. किस विधि को पूर्व प्राथमिक कक्षाओं के लिए प्रभावशाली नहीं मान सकते –
(A) अनुकरण
(B) भाषा – संसर्ग
(C) ध्वन्यात्मक
(D) व्याकरण अनुवाद

उत्तर – (D)

प्रश्न 6. कौनसी विधि अन्य से भिन्न है –
(A) अनुकरण विधि
(B) भाषा – संसर्ग विधि
(C) श्रुति लेखन विधि
(D) व्येतिरेकी विधि

उत्तर – (D)

प्रश्न 7. कौनसी विधि भाषा शिक्षण उपागम के रूप में उस कौशल को बढ़ाती है जो एक प्रकार से ग्राह्य कौशल है –
(A) अनुकरण
(B) ध्वन्यात्मक
(C) व्याकरण अनुवाद
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – (A)

प्रश्न 8. “बुनियादी शिक्षा” की अवधारणा दी गई –
(A) गाँधी जी के द्वारा
(B) स्वामी विवेकानंद के द्वारा
(C) बाल गंगाधर के द्वारा
(D) डॉ जाकिर हुसैन के द्वारा

उत्तर – (A)


प्रश्न 9. “समवाय” एक प्रकार से है –
(A) विचार जो समकालीन हो
(B) शिक्षा में सम्पूर्ण वातावरणीय ज्ञान
(C) शिक्षा में नवीन क्रांति
(D) शिक्षा का नवाचार

उत्तर – (B)

प्रश्न 10. कौनसा एक सुमेलित नहीं है –
(A) गाँधीजी – बुनियादी शिक्षा
(B) फ्रोबेल – जीवन केंद्रित शिक्षा
(C) जॉन डी. वी. – सामंजस्यीकरण शिक्षा
(D) थॉर्नडायक – समाज शिक्षा

उत्तर – (D)

प्रश्न 11. एक बालक को बिना लिखित संसाधन के भाषा पढ़ना सिखाने के लिए जो विधि उपयोगी हो सकती है वह है –
(A) श्रुति लेखन विधि
(B) पर्यवेक्षित विधि
(C) स्मरण भाष्य विधि
(D) अभिक्रमित विधि

उत्तर – (C)

प्रश्न 12. भाषा शिक्षण में जब एक शिक्षक किसी बालक को अन्य भाषा सिखाते समय वस्तु का सहयोग लेता है क्योंकि इसमें प्रथम भाषा निषेधित होती है यह विधि होगी –
(A) प्रत्यक्ष विधि
(B) वाचन विधि
(C) साहचर्य विधि
(D) भाषा संसर्ग विधि

उत्तर – (A)

प्रश्न 13. अभिक्रमित अनुदेशन में नही पाया जाता –
(A) विषय वस्तु उपागम
(B) आश्रित चर उपागम
(C) प्राथमिक चर उपागम
(D) मूल्यांकन उपागम

उत्तर – (C)

प्रश्न 14. एक शिक्षक शिक्षण कार्य करते समय जब किसी पाठ को पढ़ाता है जिसमे पद्यात्मक शैली के द्वारा रचित रचना होती है तो निचित उपागम होगा –
(A) उपसंहार
(B) प्रत्यक्ष
(C) ध्वन्यात्मक
(D) वाचन

उत्तर – (A)

प्रश्न 15. जब एक शिक्षक के द्वारा किसी पाठ को स्मरण करवाने का प्रयास किया जाता है तो निश्चित रूप से उपयोगी उपागम है –
(A) वाचन
(B) श्रुति लेखन
(C) पर्यवेक्षण
(D) द्विभाषी

उत्तर – (A)

प्रश्न 16. शिक्षण के दौरान जब बालक को यह समझाने का प्रयास किया जाता है कि सीखना केवल नोकरी की दिशा में अग्रसर होना ही नही है तो वह किस उपागम का अनुसरण है –
(A) जीवन केंद्रित उपागम
(B) बुनियादी उपागम
(C) सामंजस्य उपागम
(D) समवाय उपागम

उत्तर – (D)

प्रश्न 17. निम्न में से वह कौनसा संसाधन है जो रेडियो प्रसारण सीमाओं को समाप्त कर देता है –
(A) ट्रांजिस्टर
(B) टेपरिकॉर्डर
(C) लिंगवाफोन
(D) ग्रामोफोन

उत्तर – (A)

प्रश्न 18. रेडियो की कार्यक्रम प्रसारण समय सीमा समाप्त करने वाला संसाधन है –
(A) ट्रांजिस्टर
(B) टेपरिकॉर्डर
(C) लिंगवाफोन
(D) ग्रामोफ़ोन

उत्तर – (B)

प्रश्न 19. निम्न में से कोनसा एक अन्य से भिन्न है –
(A) श्रवण – उच्चारण
(B) उच्चारण – वाचन
(C) वाचन – लेखन
(D) श्रवण – वाचन

उत्तर – (D)

प्रश्न 20. निम्न में से कोनसा एक कौशल अभिव्यंजना प्रकृति का है  –
(A) श्रवण
(B) उच्चारण
(C) वाचन
(D) इनमे से कोई नही

उत्तर – (B)

प्रश्न 21. कौशल का वह प्रकार जो प्राथमिक आधार कौशल है –
(A) लिखित ग्राह्य
(B) मौखिक ग्राह्य
(C) लिखित अभिव्यंजना
(D) मौखिक अभिव्यंजना

उत्तर – (B)


प्रश्न 22. निम्न में वह कौनसा कौशल है जो विद्यार्थी को स्मरण में सर्वाधिक योगदान करता है –
(A) सस्वर वाचन
(B) गम्भीर वाचन
(C) द्रुत मौन वाचन
(D) समवेत वाचन

उत्तर – (B)

प्रश्न 23. जब किसी ज्ञान को सतत या जीवंत रखना होता है तो वहाँ किस प्रकार के भाषा कौशल का योगदान होता है –
(A) प्राथमिक ग्राह्य कौशल
(B) द्वितीयक ग्राह्य कौशल
(C) प्राथमिक अभिव्यंजना कौशल
(D) द्वितीयक अभिव्यंजना कौशल

उत्तर – (D)

प्रश्न 24. हिन्दी भाषा शिक्षण से सम्बंधित प्रमुख चुनोतियाँ है –
(A) योग्य शिक्षकों का अभाव
(B) अंग्रेजी के प्रति समाज का प्रेम
(C) हिन्दी का अस्थिर स्वरूप
(D) उपर्युक्त सभी

उत्तर – (D)


प्रश्न 25. कौनसा एक कारक हिन्दी भाषा शिक्षण में चुनौती नहीं है –
(A) सरकारी उदासीनता
(B) भाषायी राज्यों की हिन्दी के प्रति नकारात्मकता
(C) अब तक हिन्दी की देशभर में अव्यवहारिकता
(D) देश मे वोटों की राजनीति

उत्तर – (D)

प्रश्न 26. शिक्षण के दौरान जब बालक को यह समझाने का प्रयास किया जाता है कि सीखना केवल नोकरी की दिशा में अग्रसर होना ही नही है तो वह किस उपागम का अनुसरण है –
(A) जीवन केंद्रित उपागम
(B) बुनियादी उपागम
(C) सामंजस्य उपागम
(D) समवाय उपागम

उत्तर – (D)

प्रश्न 27. निम्न में से वह कौनसा संसाधन है जो रेडियो प्रसारण सीमाओं को समाप्त कर देता है –
(A) ट्रांजिस्टर
(B) टेपरिकॉर्डर
(C) लिंगवाफोन
(D) ग्रामोफोन

उत्तर – (A)

प्रश्न 28. रेडियो की कार्यक्रम प्रसारण समय सीमा समाप्त करने वाला संसाधन है –
(A) ट्रांजिस्टर
(B) टेपरिकॉर्डर
(C) लिंगवाफोन
(D) ग्रामोफ़ोन

उत्तर – (B)

प्रश्न 29. निम्न में से कोनसा एक अन्य से भिन्न है –
(A) श्रवण – उच्चारण
(B) उच्चारण – वाचन
(C) वाचन – लेखन
(D) श्रवण – वाचन

उत्तर – (D)

प्रश्न 30. निम्न में से कोनसा एक कौशल अभिव्यंजना प्रकृति का है –
(A) श्रवण
(B) उच्चारण
(C) वाचन
(D) इनमे से कोई नही

उत्तर – (B)

प्रश्न 31. कौशल का वह प्रकार जो प्राथमिक आधार कौशल है –
(A) लिखित ग्राह्य
(B) मौखिक ग्राह्य
(C) लिखित अभिव्यंजना
(D) मौखिक अभिव्यंजना

उत्तर – (B)


प्रश्न 32. निम्न में वह कौनसा कौशल है जो विद्यार्थी को स्मरण में सर्वाधिक योगदान करता है –
(A) सस्वर वाचन
(B) गम्भीर वाचन
(C) द्रुत मौन वाचन
(D) समवेत वाचन

उत्तर – (B)

प्रश्न 33. जब किसी ज्ञान को सतत या जीवंत रखना होता है तो वहाँ किस प्रकार के भाषा कौशल का योगदान होता है –
(A) प्राथमिक ग्राह्य कौशल
(B) द्वितीयक ग्राह्य कौशल
(C) प्राथमिक अभिव्यंजना कौशल
(D) द्वितीयक अभिव्यंजना कौशल

उत्तर – (D)

प्रश्न 34. हिन्दी भाषा शिक्षण से सम्बंधित प्रमुख चुनोतियाँ है –
(A) योग्य शिक्षकों का अभाव
(B) अंग्रेजी के प्रति समाज का प्रेम
(C) हिन्दी का अस्थिर स्वरूप
(D) उपर्युक्त सभी

उत्तर – (D)


प्रश्न 35. कौनसा एक कारक हिन्दी भाषा शिक्षण में चुनौती नहीं है –
(A) सरकारी उदासीनता
(B) भाषायी राज्यों की हिन्दी के प्रति नकारात्मकता
(C) अब तक हिन्दी की देशभर में अव्यवहारिकता
(D) देश मे वोटों की राजनीति

उत्तर – (D)
-------------------------------------------------------------

भाषा शिक्षण विधियों पर प्रश्नोत्तरी :-

प्रयोगवाद पर वस्तुनिष्ठ प्रश्नावली

-------------------------------------------------------------

मनोविज्ञान के सवाल-जवाब:-

1. बुद्धि के इकाई सिद्धान्त किसके प्रतिपादक हैं? उत्तर . स्टर्न एवं जॉनसन

2. राष्ट्रीय जीवन में शिक्षा का कार्य क्या है? उत्तर . राष्ट्रीय एकता का विकास करना

3.बुद्धि, कार्य करने की एक विधि है। यह किसका कथन है? 
उत्तर . वुडवर्थ

4.किस पद्धति में खेल गीतों द्वारा शिक्षा दी जाती है? 
उत्तर  . किण्डरगार्टन

5. बुद्धि-परीक्षणों का जनक किसको कहा जाता है? 
उत्तर  . बिने को

6.Statistics शब्द की उत्पत्ति किस भाषा से मानी जाती है? 
उत्तर . लैटिन, जर्मन और इटैलियन

7.जीवन की किस अवस्था को सुखद वर्षा तथा प्रकाश की अवस्था कहा जाता है? उत्तर . किशोरावस्था को

8.मनोविज्ञान के अन्तर्गत किसका अध्ययन किया जाता है? 
उत्तर . अभिवृत्तियों, रुचियों और अभिक्षमताओं का

9.मनोविज्ञान को आरम्भ में क्या कहा जाता था? 
उत्तर . आत्मा का विज्ञान

10.शिक्षा क्या है? 
उत्तर . जीवनपर्यन्त चलने वाली एक प्रक्रिया

11.गेस्टाल्टवादियों ने अधिगम का कौन-सा सिद्धान्त दिया? 
उत्तर . अन्तर्दृष्टि का सिद्धान्त

12. किण्डरगार्टन शिक्षण पद्धति का विकास किसने किया? 
उत्तर . फ्रोबेल ने

13.प्रतिभाशाली बालक की इन्द्रियाँ किस प्रकार की होती है? 
उत्तर . तीव्र

14.वर्तमान में मनोविज्ञान को क्या माना जाता है? 
उत्तर . व्यवहार का विज्ञान

15.बालकों के प्रयास की इच्छा जीवित रखिए। यह किसका कथन है? 
उत्तर . जेम्स का.

16.अपराधी प्रवृत्ति वाले बालक के लिए उपयुक्त विधि कौन-सी है? 
उत्तर . उपचारात्मक विधि

17.बाल मनोविज्ञान में किसका अध्ययन किया जाता है? 
उत्तर . बालक के जन्म के पूर्व गर्भावस्था से लेकर किशोरावस्था तक का

18.पाठ्यक्रम कैसा होना चाहिए? 
उत्तर . शिक्षा-व्यवस्था, परीक्षा-प्रणाली और समाज एवं परिवेश के अनुरूप

19.शिक्षा ही राष्ट्रीय एकता का आधार है यह कथन किसका है? 
उत्तर . जवाहरलाल नेहरू

20.प्रेरणा शब्द का मनोवैज्ञानिक अर्थ क्या है? 
उत्तर . आन्तरिक उत्तेजना

21.प्रतिभाशाली बालकों में किस अवस्था के लक्षण शीघ्र दृष्टिगोचर होते हैं? 
उत्तर . किशोरावस्था के

22.खेल-खेल में ज्ञान प्रदान करने की पद्धति कौन-सी है? 
उत्तर . मॉण्टेसरी

23.खेल का सामान्य अर्थ क्या है? 
उत्तर . चित्त की उमंग

24.सीखना, विकास की प्रक्रिया है। यह किसका कथन है? 
उत्तर . वुडवर्थ की

25.प्रतिभावान छात्र की बुद्धि-लब्धि होती है?
उत्तर . 140 से ऊपर

26.बुद्धि की अवधारणा को समझाने हेतु गिलफोर्ड ने किस अवधारणा का प्रयोग किया था? 
उत्तर . कन्टेन्ट, प्रॉडक्ट और ऑपरेशन

27.परिवर्तन की अवस्था किसको कहा गया है? 
उत्तर . किशोरावस्था को

28.जीवन के किस काल को तूफान तथा संघर्ष की अवस्था कहा जाता है? 
उत्तर . किशोरावस्था को

29.अन्धे बालक किस लिपि के द्वारा पढ़ सकते हैं? 
उत्तर . ब्रेल लिपि

30.किसको बीसवीं शताब्दी को बालक की शताब्दी कहा जाता है? 
उत्तर . एडलर

31.शिक्षक की सफलता का रहस्य क्या है?
उत्तर . मनोविज्ञान का ज्ञान

32.मानसिक स्वास्थ्य विज्ञान को आरम्भ करने का श्रेय किसका है? 
उत्तर . सी. डब्ल्यू. बीयर्स

33.बाल्यावस्था कौनसे वर्ष तक होती है?
उत्तर . 5-12 वर्ष तक

34.शिक्षा को मनुष्य और सम्पूर्ण समाज का निर्माण करना चाहिए। यह किसका कथन है?
उत्तर . डॉ. राधाकृष्णन

35.दोहराने की प्रवृत्ति किस अवस्था में होती है? 
उत्तर . शैशवावस्था

36.मनोविज्ञान की प्रथम प्रयोगशाला कब स्थापित हुई थी? 
उत्तर . 1879-जर्मनी

37.खेल के पूर्व अभिनय सिद्धान्त का प्रतिपादन किसने किया था? 
उत्तर . मालब्रेन्स

38.संक्रिया-उत्पाद, त्रि-आयामी और प्रज्ञा-संरचना इनमें से गिलफार्ड ने कौन-सा बुद्धि सिद्धान्त किया? 
उत्तर . उपरोक्त सभी

39.सीखने के सफल अनुभव अधिक सीखने की प्रेरणा देते हैं किसका कथन है? 
उत्तर . फ्रैंडसन

40.बाल्यावस्था को जीवन का अनोखा काल किसने बताया है? 
उत्तर . कोल व ब्रूस ने.

41.राष्ट्रीय एकता का प्रमुख आधार क्या है?
उत्तर . शिक्षा

42.करके सीखना किस अवस्था के लिए उपयुक्त होता है? 
उत्तर . शैशवावस्था, बाल्यावस्था और किशोरावस्था

43.किस नियम के अनुसार प्रतिभाशाली माता-पिता की सन्तान निम्न कोटि की होती है? 
उत्तर . प्रत्यागमन का नियम

44.जीवन इतिहास विधि का प्रयोग सर्वप्रथम किसने किया था? 
उत्तर . टाइडमैन ने

45.शिक्षा और मनोविज्ञान को जोड़ने वाली कड़ी कौन-सी है? 
उत्तर . मानव व्यवहार

46.थॉर्नडाइक ने अधिगम के कितने गौण नियम बताए हैं? 
उत्तर . 5

47.ब्लूम के अनुसार शिक्षा के उद्देश्य कितने प्रकार के होते हैं? 
उत्तर . तीन

48.मनोविज्ञान को चेतना का विज्ञान मानने वाले कौन थें? 
उत्तर . पोम्पोनाजी

49.बुद्धि का द्वि-तत्व सिद्धान्त किसने दिया?
उत्तर . स्पीयरमैन

50.बालकों में किशोरावस्था का आरम्भ किस वर्ष माना जाता है? 
उत्तर . 12 वर्ष की आयु में

प्रश्न 51. प्राणी के ऐसी स्थिति या अवस्था जो व्यवहार को लक्ष्य की ओर निर्देशित करती है उसे क्या कहते है ?
उत्तर- प्रेरणा

प्रश्न 52. शारीरिक आवश्यकता के कारन उत्पन्न शारीरिक स्थिति को क्या कहते है?
उत्तर- अन्तर्नोद

प्रश्न 53. .भूख किस प्रकार का अन्तर्नोद है ?
उत्तर- धनात्मक

प्रश्न 54. एक कार्य के सीखने का दूसरे कार्य के सीखने पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है तो इस प्रशिक्षण को क्या कहते है?
उत्तर- शून्य प्रशिक्षण स्थानान्तरण

प्रश्न 55. अन्तर्दृष्टि सिद्धांत का प्रवर्तक कौन माना जाता है ?
उत्तर- कोहलर

प्रश्न 56. थार्नडाइक का अधिगम सिद्धांत किस नाम से जाना जाता है ?
उत्तर- प्रयास व त्रुटि का सिद्धांत

प्रश्न 57. स्किनर द्वारा दिए गए अधिगम सिद्धांत का क्या नाम है?
उत्तर- सक्रिय अनुकूलित अनुक्रिया सिद्धांत

प्रश्न 58. थॉर्नडाइक द्वारा प्रतिपादित सीखने के मुख्य नियम कितने है ?
उत्तर- तीन

प्रश्न 59. कोहलर का प्रयोग सीखने के किस सिद्धांत से सम्बंधित है ?
उत्तर- सूझ से

प्रश्न 60. सुखदायक प्रभाव सह सम्बन्ध पक्के होते है और दुखदायक प्रभाव से कमजोर होते है यह नियम कौन सा नियम कहलाता है ?
उत्तर- प्रभाव का नियम

प्रश्न 61. किसी कार्य को सीखने में पुरस्कार मिलने का क्या प्रभाव पड़ता है ?
उत्तर- प्राणी उस कार्य को जल्दी सीख लेता है

प्रश्न 62. यदि आपको कोई बुरी आदत है जिसे आप चाहते है कि छात्र अनुकरण न करें तो आप क्या करना पसंद करेंगे ?
उत्तर- उस आदत को छोड़ देंगे

प्रश्न 63. स्मृति का स्थान मस्तिष्क में नहीं बल्कि शरीर के अवयवों में है यही कारण है कि हम करके सीखते है यह कथन किसका है?
उत्तर- डॉ० मेस का

प्रश्न 64. किस मनोवैज्ञानिक ने सीखने कि सामग्री में Non-sense Syllabus की रचना की ?
उत्तर- एबिंगहास ने

शिक्षा मनोविज्ञान प्रश्नोत्तर :-

प्रश्न=01. आउटलाइन साइकोलॉजी किसकी पुस्तक है
(अ) मैकडूगल
(ब) गिलफोर्ड
(स) क्रो एंड क्रो
(द) वाटसन

(अ)✔️

प्रश्न=02. प्रयोगात्मक मनोविज्ञान का जनक किसे कहा जाता है
(अ) वाटसन
(ब) विलियम वुंट
(स) गिलफोर्ड
(द) थॉमसन

(ब)✔️

प्रश्न=03. मनोविज्ञान को आत्मा का विज्ञान कहने वालों से संबंधित नहीं है
(अ) अरस्तु
(ब) प्लेटो
(स) डेकार्टे
(द) विलियम जेम्स

(द)✔️

प्रश्न=04. मनोविज्ञान को मन् या मस्तिष्क मस्तिष्क का विज्ञान किसने कहा
(अ) पोंपों नाजी
(ब) विलियम जेम्स
(स) जेम्स अली
(द) वाटसन

(अ)✔️

प्रश्न=05. विलियम वुंट ने 1879 मे प्रथम मनोवैज्ञानिक प्रयोगशाला कहां स्थापित की
(अ) लिपजिंग जर्मनी
(ब) ऑस्ट्रेलिया
(स) अमेरिका
(द) कोलकाता

(अ)✔️

Q 6. किसके अनुसार- मनोविज्ञान की सबसे संतोषजनक परिभाषा, मानव व्यवहार के विज्ञान के रूप में की जा सकती है ?
(अ) पिल्सबरी
(ब) स्किनर
(स) क्रो व क्रो
(द) जेम्स

(अ) ✔️

Q7. मनोविज्ञान के द्वारा कौन सा परिवर्तन किया जाता है ?
(अ) बालक को महत्व
(ब) पाठ्यक्रम में सुधार
(स) सीखने की प्रक्रिया में उन्नति
(द) उपर्युक्त सभी

(द) ✔️

Q8. “कली” ने शिक्षा मनोविज्ञान के कितने उद्देश्य बताए ?
(अ) 7
(ब) 8
(स) 9
(द) 10

(स) ✔️

Q9. “मनोविज्ञान शिक्षा का आधारभूत विज्ञान है”। यह कथन किनका है ?
(अ) क्रो व क्रो
(ब) जेम्स
(स) बी एन झा
(द) स्किनर
(द) ✔️

Q10. संवेगों के स्वरूप के कितने लक्षण होते है ?
(A) 5
(B) 6
(C) 7
(D) 8

(B)✔️

Q11. मनोविज्ञान को “चेतना का विज्ञान” कब कहा गया ?
(A) 17 वी शताब्दी में
(B) 18 वी शताब्दी में
(C) 19 वी शताब्दी में
(D) इनमे से कोई नही

(C)✔️

Q12. मध्य युग के दार्शनिको ने मनोविज्ञान को क्या बताया ?
(A)व्यवहार का विज्ञान
(B)चेतना का विज्ञान
(C)मष्तिस्क का विज्ञान
(D)आत्मा का विज्ञान

(C)✔️

Q13. “आधुनिक शिक्षा का संबंध व्यक्ति और समाज दोनो के कल्याण से है”। यह कथन किसका है ?
(A) डमविल
(B) फ्रेंडसन
(C) युलिच
(D) रीबर्न

(B)✔️

Q14. “शिक्षा वह प्रक्रिया है जिसके द्वारा व्यक्ति के व्यवहार में परिवर्तन किया जाता है”। यह कथन किसका है?
(A) पिल्सबरी
(B) ब्राउन
(C) स्किनर
(D) क्रो व क्रो

(B)✔️

प्रश्न 15. आधुनिक मनोविज्ञान के जनक हैं 
(अ) विलियम वुण्ड✔️
(ब) विलियम जेम्स 
(स) प्लेटो
(द) अरस्तु

प्रश्न 16 “मनोविज्ञान व्यवहार का निश्चित विज्ञान है।” यह कथन है-
(अ) स्किनर का
(ब) वाटसन का ✔️
(स) अरस्तु का
(द) वुडवर्थ का

प्रश्न 17 “मनोविज्ञान अनुभव और व्यवहार का विज्ञान है।” कथन किसका है –
(अ) वुडवर्थ का
(ब) वाटसन का
(स) अरस्तु का
(द) स्किनर का ✔️

प्रश्न 18 मनोविज्ञान के प्रकार्यवाद सम्प्रदाय का जनक है –
(अ) विलियम वुण्ट
(ब) विलियम जेम्स ✔️
(स) सिगमण्ड फ्रायड
(द) स्किनर

प्रश्न 19 भारत में प्रथम मनोविज्ञान प्रयोगशाला स्थापित हुई थी-
(अ) कलकत्ता विश्वविद्यालय में✔️
(ब) दिल्ली विश्वविद्यालय में
(स) इलाहाबाद विश्वविद्यालय में
(द) इनमें से कोई नहीं

अभिवृद्धि एवं विकास (Growth and Development)।।

मानव विकास का अध्ययन मनोविज्ञान का एक महत्वपूर्ण अंग है | एक शिक्षक को बालक के अभिवृद्धि के साथ-साथ उसमें होने वाले विभिन्न प्रकार के विकास एवं उसकी विशेषताओं का ज्ञान आवश्यक है क्योंकि बच्चों के जीवन यात्रा, वृद्धि एवं विकास की कहानी माँ के गर्भ में एक पौधे की भांति एक छोटे से अंकुरित  बीज के समान शरु होती है जैसे- जैसे उसकी उम्र बढ़ती जाती है वह वंशानुक्रम, वातावरण, औपचारिक और अनौपचारिक शिक्षा से प्रभावित होता हुआ सामाजिक, मानसिक, शारीरिक, संवेगनात्मक और नैतिक परिवर्तन करता रहता है | इसलिए बच्चों की सर्वांगिक विकास हेतू उसे समझना आवश्यक है ताकि शिक्षक की शिक्षा की योजना का कार्यान्वयन विकास एवं अभिवृद्धि के सम्बन्ध में कर सके |


अभिवृद्धि (Growth) -                 
—————————————
      सामान्यतः व्यक्ति के स्वाभाविक विकास को अभिवृद्धि कहते है | गर्व धारण के समय भ्रूण बनने, जन्म लेने से लेकर प्रौढ़ अवस्था तक मानव शरीर  कोशिका का परिणात्मक वृद्धि जो भी स्वाभाविक परिवर्तन होता है | जिनपर प्रायः शिक्षण एवं प्रशिक्षण का प्रभाव नहीं पड़ता है, अभिवृद्धि कहलाता है | जैसे- हाथ-पैर का बढ़ना, नाख़ून का बढ़ना, बाल का बढ़ना, ऊँचाई, भार, चौड़ाई, शारीरिक अनुपात आकार जिसे नापा-तौला एवं प्रायः देखा जा सके | अभिवृद्धि निश्चित उम्र में जाकर रुक जाती है या बहुत कम हो जाती है |

      फ्रैंक के अनुसार शरीर एवं व्यवहार के किसी पहलू में होने वाले परिवर्तन अभिवृद्धि कहलाता है 

      सोरेन्सन के अनुसार, समान रूप से अभिवृद्धि का अभिप्राय शरीर एवं उनके अंगों के भाग में वृद्धि को कहा जाता है |


विकास (Development)-
———————————————
      सामान्यतः विकास में वृद्धि, परिपक्वता, पोषण अवधारणाओं के मिले - जुले अर्थो का प्रयोग किया जाता है, परन्तु वास्तव में इन सब में कुछ न कुछ अंतर है | विकास एक निरंतर रूप से चलने वाली जटिल प्रक्रिया है जिसके परिणामस्वरूप बालक या व्यक्ति के अंतर निहित शक्तियों एवं गुणों का प्रस्फुटित होता है जिसपर वंशानुक्रम एवं पर्यावरण का बहुत अधिक प्रभाव पड़ता है, जिसके परिणामस्वरूप व्यक्ति में कुछ नये योग्यताओं जैसे- विशेषताओं एवं क्षमताओं, मानसिक शक्तियों, सामान्य नैतिक एवं चारित्रिक आचरण का विकास होता है |



शिक्षा मनोविज्ञान – मानव का विकास।।

प्रश्न=1- मानव में परिवर्तन की श्रृंखला कहलाती हैं
अ) वृद्धि
ब) विकास ✔️ 
स) परिपक्वता
द) सभी

प्रश्न=2- व्यक्ति के जीवन में एक निश्चित समय में परिवर्तन को क्या कहते है
अ) वृद्धि ✔️ 
ब) विकास
स) उक्त दोनों
द) परिपक्वता

प्रश्न=3- जीवन पर्यंत चलने वाली क्रमिक और प्रगतिशील श्रृंखला को क्या कहते है
अ) विकास ✔️ 
ब ) अभिवृद्धि
स) अभिवृत्ति
द) कार्यात्मकता

प्रश्न=4- विकास व्यक्ति के जीवन के किस पक्ष को दर्शाता है 
अ) शारिरिक
ब) कार्यात्मक
स) संरचनात्मक
द) अ व ब ✔️ 

प्रश्न=5- विकास का सिद्धांत नहीं है
अ) विकास एक सतत प्रक्रिया है
ब) विकास व्यक्त्तिगत प्रक्रिया है
स) विकास का क्रम आपादेय होता है
द) विकास सामाजिक प्रक्रिया है ✔️ 

प्रश्न=6- वंशानुक्रम के निर्धारक हैं
अ) जीन ✔️ 
ब) गुणसूत्र
स) शुक्राणु
द) अंडानु

प्रश्न=7- पैतृक गुणों के निर्धारक हैं
अ) जीन ✔️ 
ब) गुणसूत्र
स) शुक्राणु
द) सभी

प्रश्न=8- बिजकोश की निरंतरता का नियम किसने प्रदीपादित किया
अ) लैमार्क
ब) बिजमैन ✔️ 
स) फ्रॉयड
द) वाटसन

प्रश्न=9- किस नियम के अनुसार संतान की शारिरिक, मानसिक योग्यता उसके माता पिता से मिलती हैं
अ) शारिरिक नियम
ब) समानता का नियम ✔️ 
स) सामाजिक नियम
द) भिन्नता का नियम

प्रश्न=10- भिन्नता का नियम किसने प्रतिपादित किया
अ) लैमार्क
ब) डार्विन
स) दोनो ✔️ 
द) क्लीनवर्ग

प्रश्न=11- किस नियम के अनुसार बालक अपने माता पिता के विशिष्ट गुणों को ग्रहण करते हैं
अ) विशिष्ट नियम
ब) प्रत्यागमन का नियम ✔️ 
स) विकास का नियम
द) उक्त में से कोई नहीं

प्रश्न=12- बुद्धि की श्रेष्ठता का कारण प्रजाति है उक्त कथन हैं
अ) एरिक एरिक्सन
ब) क्लीनवर्ग ✔️  
स) लैमार्क
द) पियरसन

प्रश्न=13- वंशानुक्रम व वातावरण में क्या संबंध है
अ) पूरक
ब) सहयोगी
स) सहायक
द) उक्त सभी ✔️ 

प्रश्न=14- सिगमंड फ़्रायड ने मन का कौनसा स्तर नहीं है
अ) चेतन
ब) पूर्व चेतन
स) अचेतन
द) सचेतन ✔️ 

प्रश्न=15- दमित विचार, भावनायें, अनुभव किस मन मे होते है
अ) अचेतन ✔️ 
ब) चेतन
स) पूर्व चेतन
द) उक्त सभी

प्रश्न=16- अचेतन मन की तुलना किससे की गई
अ) हिमखंड ✔️ 
ब) पशु पक्षियों से
स) उक्त दोनों
द) दोनों में से कोई नहीं

प्रश्न=17- लिबिडो क्या है
अ) शारिरिक ऊर्जा
ब) मानसिक ऊर्जा
स) जीवन मंनोवृति की ऊर्जा ✔️ 
द) क्रियात्मक ऊर्जा

प्रश्न=18- किसी समस्या का वास्तविक समाधान नहीं होना क्या है
अ) दमन
ब) कुण्ठा
स) भग्नाशा ✔️ 
द) पिछड़ापन

प्रश्न=19- मनोविश्लेषण सिद्धांत के जनक किसे कहा जाता हैं
अ) थॉर्न डाइक
ब) वुडवर्थ
स) फ़्रायड ✔️ 
द) पियरसन

प्रश्न=20- बालक के विकास की प्रथम अवस्था कौन सी है
अ) गु दिय अवस्था
ब) मुखी य अवस्था ✔️ 
स) सुप्तावस्था
द) उत्तरलैंगिक अवस्था

प्रश्न=21- उत्तर लैंगिक अवस्था की अवधि कब तक है
अ) 4-8 वर्ष
ब) 3-5 वर्ष ✔️ 
स) 18 वर्ष
द) 25 वर्ष

प्रश्न=22- मनोसामाजिक सिद्धान्त का प्रतिपादन किसने किया
अ) एरिक एरिक्सन ✔️ 
ब) क्लीनवर्ग
स) हरलोक
द) थोर्न डाइक

23 – “विकास अपेक्षाकृत अभिवृद्धि होने तक सीमित नहीं होता अपितु ऐसे प्रगतिशील परिवर्तनों में निहित है जो परिपक्वता के लक्ष्य की ओर व्यवस्थित रुप से उन्मुख होते हैं ।” विकास की यह परिभाषा किसने दी ?

अ) गैसल
ब) ई बी हरलोक ✔️ 
स्) हर्बर्ट सोरेनसन
द) ईरा गार्डन

24 – विकास के संबंध में असत्य कथन है –

अ) विकास जीवन पर्यंत चलने वाली प्रक्रिया है
ब) विकास सार्थक वृद्धि के अभाव में भी संभव है
स) विकास व्यक्ति के कार्यात्मक पक्ष को दर्शाता है
द) विकास व्यक्ति के संरचनात्मक पक्ष को दर्शाता है ✔️ 

25 – निम्न में से किसे विकास के सिद्धांतों में शामिल नहीं किया जा सकता –

अ) विकास एक सतत प्रक्रिया है
बी ) विकास व्यक्तिगत प्रक्रिया है
स) विकास विकेंद्रीकृत रूप में होता है ✔️ 
द) विकास अंतर्क्रिया का परिणाम है

26 – मानव विकास को प्रभावित करने वाला तत्व है-

अ) वातावरण
ब) वंशानुक्रम
स) प्रकृति व संवरण
द) उपरोक्त सभी ✔️ 

27 – निम्न में से वातावरणीय तत्व नहीं है

अ) भोजन
ब) परिवार
स) संस्कृति
द) जन्मजात क्षमता ✔️ 

28 – माता पिता कि प्रत्येक कोशिका में गुणसूत्रों की संख्या होती है –

अ) 32-32
ब) 23-23 ✔️ 
स) 46-46
द) 64-64

29- बालक अपने माता-पिता के विशिष्ट गुणों के बजाय सामान्य गुणों को ग्रहण करता है। यह कथन वंश क्रम के किस नियम या सिद्धांत पर आधारित है –

अ) प्रत्यागमन का सिद्धांत ✔️ 
ब) विभिन्नता का सिद्धांत
स) प्रभावित एवं वियोग का सिद्धांत
द) अर्जित गुणों के स्थानांतरण का सिद्धांत

30- मनोविश्लेषण सिद्धांत के जनक है –

अ) एरिक एरिक्सन
ब) सिगमंड फ्रायड ✔️ 
स) अ, ब दोनो
द) अ, ब दोनों ही नहीं

चिंतन(Thinking)

चिंतन का अर्थ ( meaning of thinking)

मनुष्य के सामने कोई न कोई समस्या आती रहती हैं ऐसी स्थिति में बहुत समस्या का समाधान करने के लिए उपाय के बारे में सोचने लगता है वह इस बात पर विचार करना आरंभ कर देता है की समस्या का किस प्रकार समाधान किया जा सकता है| इस प्रकार चिंतन प्रक्रिया प्रारंभ होती हैं और समस्या का समाधान होते ही प्रक्रिया समाप्त हो जाती हैं|

अतः कह सकते हैं चिंतन विचार करने की वह मानसिक प्रक्रिया है जो किसी समस्या के साथ आरंभ होती है और उसके अंत तक चलती रहती हैं|

“चिंतन मानसिक क्रिया का ज्ञानात्मक पहलू हैं या मन की बातों से संबंधित मानसिक क्रिया है|” - रॉस

चिंतन के प्रकार
-------------------------
1 प्रत्यक्षीकरण चिंतन

यह चिंतन की सरलतम विधि हैं| इस चिंतन प्रक्रिया में चिंतन किसी व्यक्ति वस्तु घटना के प्रत्यक्षीकरण से आरंभ होता है|
जैसे- इमली देखकर मुंह में पानी आना|

2 अमूर्त चिंतन

इस चिंतन में किसी वस्तु के संपर्क में आना आवश्यक नहीं है| इस चिंतन को प्रत्यक्षीकरण चिंतन से श्रेष्ठ माना जाता है| इस चिंतन में प्रतीक चिन्हों को देखकर चिंतन आरंभ होता है|
जैसे- रेडक्रॉस को देख कर बालक हॉस्पिटल के बारे में सोचना प्रारंभ कर लेता है|

3 सृजनात्मक चिंतन

चिंतन वस्तुओं, घटनाओं एवं परिस्थितियों का विश्लेषण करता है| इस प्रकार के चिंतन में नवीनता का सृजन होता है|

4 तार्किक चिंतन

चिंतन सबसे उच्च कोटि का है| इस प्रकार के चिंतन में बालक किसी समस्या का समाधान करने के लिए प्रयोग का प्रयोग करते हुए किसी लक्ष्य तक पहुंचता है|
इसे विचारात्मक चिंतन भी कहते हैं|
यह चिंतन उच्च कक्षा के बालकों में उत्पन्न करना चाहिए|

चिंतन और शिक्षा:- 
------------------------

बौद्धिक विकास में चिंतन का प्रमुख रोल होता है| शिक्षा- प्रक्रिया को सुचारु रुप से चलाने के लिए चिंतन शक्ति का विकास करना अत्यंत आवश्यक हो जाता है|

बालकों में चिंतन शक्ति का विकास करने के लिए निम्न बातों का ध्यान रखना आवश्यक है-
1 भाषा- विकास पर ध्यान
2 रठने की आदत को दूर करना
3 जिज्ञासा को जागृत करना
4 प्रेरणा प्रदान करना
5 वाद विवाद एवं तर्क के लिए अवसर देना
6 उत्तरदायित्व के कार्य सपना
7 अध्यापन विधि पर ध्यान देना
8 मूल्यांकन पद्धति पर ध्यान देना
9 विचार अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता प्रदान करना
10 प्रत्यक्षीकरण अनुभव का विकास करना

अधिगम (Learning)।।

अधिगम की परिभाषाएं(Definetion of Learning)

1. वुडवर्थ के अनुसार -"सीखना विकास की प्रक्रिया (प्रक्रम) है"।(first grade 2014, 2020)

2. गेट्स व अन्य के अनुसार -"प्रशिक्षण व अनुभव द्वारा व्यवहार में परिवर्तन ही अधिगम है"।(first grade 2012, 2014,2020)

 3. क्रो एंड क्रो के अनुसार -"आदत, ज्ञान व अभिवृत्तियों का अर्जन करना ही अधिगम है"।(first grade 2012, 2016, Reet 2015)

 4. गिलफोर्ड के अनुसार- "व्यवहार के कारण व्यवहार में परिवर्तन की अधिगम है"।( Kvs-2010)

 5. स्किनर के अनुसार- "व्यवहार में उत्तरोत्तर सामंजस्य की प्रक्रिया ही अधिगम है"।( Second grade 2017, PTI 2018)

6. पील के अनुसार- "व्यक्ति में परिवर्तन ही अधिगम हैं, जो वातावरण में परिवर्तन के अनुसरण में होता है"।( first grade 2014)

7. हिलगार्ड के अनुसार:- "अधिगम ऐसी प्रक्रिया है जिसके द्वारा क्रिया प्रारंभ होती है"।

8. स्मिथ के अनुसार:- "अधिगम प्रक्रिया में चालक, लक्ष्य व लक्ष्य के अवरोधक का होना आवश्यक है"।

अधिगम मानसिक प्रक्रिया है जिसमें बालक परिपक्वता की ओर बढ़ता हुआ अपने अनुभव से लाभ उठाता है| वह अपनी स्वाभाविक व्यवहार अनुभूति में प्रगतिशील परिवर्तन परिमार्जन करता है|
यह प्रक्रिया जीवन पर्यंत तथा सर्वत्र चलती रहती है|

वुडवर्थ- नवीन ज्ञान और नवीन प्रतिक्रियाओं को प्राप्त करने की प्रक्रिया सीखने की प्रक्रिया है|

क्रो व क्रो - सीखना आदतों,ज्ञान और अभिवृत्ति का अर्जन है|

गिलफोर्ड - व्यवहार के फलस्वरुप व्यवहार में किसी प्रकार का परिवर्तन आना ही सीखना अथवा अधिगम है|

गेट्स एवं अन्य - अनुभव और प्रशिक्षण द्वारा व्यवहार में परिवर्तन लाना ही अधिगम या सीखना है।

स्किनर - प्रगतिशील व्यवहार व्यवस्थापन की प्रक्रिया को सीखना कहते हैं|

अधिगम की विशेषताएं —

  • सीखना सार्वभौमिक है|
  • संपूर्ण जीवन पर्यंत चलता है|
  • सीखना विकास है|
  • सीखना परिवर्तन है|
  • सीखना अनुकूलन है|
  • सीखना अनुभवों का संगठन है|
  • सीखना उद्देश्यपूर्ण है|
  • सीखना सक्रिय है|
  • व्यक्तिगत और सामाजिक है|
  • सीखना वातावरण की उपज है|
  • सीखना खोज करना है|

सीखने की प्रक्रिया में सोपान —

सीखने की प्रक्रिया को निम्न चित्र द्वारा प्रदर्शित किया जा सकता है|
  • अभिप्रेरणा (M)
  • व्यक्ति(P)
  • विभिन्न अनुक्रिया(V)
  • सही अनुक्रिया (CR)
  • पुनर्बलन (R)
  • संगठन(O)
  • उद्देश्य(T)

सीखने की प्रक्रिया में सबसे पहले बालक में प्रेरणा जागृत होती है|
बालक द्वारा विभिन्न अनुक्रिया की जाती है|
अनुक्रिया करने पर बाधा उत्पन्न होती है|
बाधाओं का निराकरण कर सही अनुक्रिया की जाती है|
सही अनुक्रिया करने पर पुनर्बलन मिलता है|
पुनर्बलन के पश्चात आगे बढ़ता हुआ बालक सभी अनुक्रियाओं का संगठन करता हुआ अपने उद्देश्य को प्राप्त करता है|

अभिप्रेरणा —

उचित वातावरण - परिवार का वातावरण
विद्यालय का वातावरण
कक्षा का वातावरण
सामाजिक एवं सांस्कृतिक वातावरण
मनोवैज्ञानिक वातावरण
रुचि, इच्छा शक्ति, बुद्धि, आयु, अभ्यास
शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य
अधिगम की विधि
अध्यापक की भूमिका
परिपक्वता
शिक्षा के अनौपचारिक साधन
अधिगम का समय व थकान
विशेष सामग्री का स्वरूप

अधिगम के प्रकार —

1 ज्ञानात्मक अधिगम
2 भावात्मक अधिगम
3 क्रियात्मक अधिगम

1 ज्ञानात्मक अधिगम-

सीखने का यह तरीका बौद्धिक विकास तथा ज्ञान अर्जित करने की समस्त क्रियाओं पर प्रयुक्त होता है|
ज्ञानात्मक अधिगम को तीन भागों में बांटा जा सकता है|-
1 प्रत्यक्षात्मक सीखना- जब वस्तु को देखकर, सुनकर, या स्पष्ट करके उसका ज्ञान प्राप्त किया जाता है उसे प्रत्यक्षआत्मक सीखना कहते हैं|
इस तरह का सीखना शैशव अवस्था व बाल्यावस्था में होता है|

2 प्रत्यात्मक सीखना- इसमें जब बालक साधारण ज्ञान या अनुभव प्राप्त कर लेता है तो वह तर्क चिंतन और कल्पना के आधार पर सीखने लगता है इस प्रकार वह अनेक अमूर्त बातें सीखता है|

3 साहचर्यात्मक सीखना- जब पुराने ज्ञान तथा अनुभव के द्वारा किसी पक्ष को सिखा जाता है तो यह साहचर्य आत्मक सीखना होता है|

2 भावात्मक अधिगम

भावात्मक अधिगम का संबंध न तो ज्ञान प्राप्त करने से हैं नहीं कौशल को प्राप्त करने से है|
इसका संबंध बच्चों की कोमल भावनाओं से हैं|
इसमें बालक किसी दृश्य को देख कर किसी आवाज को सुनकर आनंद प्राप्त करता है|

3 क्रियात्मक अधिगम

इस अधिगम में किसी कला में निपुणता प्राप्त की जाती है|
इसमें कौशल विकसित होता है|

परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य :-

पिछड़े बालक
—————-
पिछड़े बालक का अर्थ(Meaning Of Backward Child)
जो बालक कक्षा का औसत कार्य नहीं कर पाता हैं और कक्षा के औसत छात्रों से पीछे रहता हैं उसे पिछड़ा बालक कहते हैं l पिछड़े बालक का मन्दबुद्धि होना आवश्यक नहीं हैं l पिछड़ेपन के अनेक कारण हैं- जिनमें से मन्दबुद्धि होना एक हैं l
यदि प्रतिभाशाली बालक की शैक्षिक योग्यता अपनी आयु के छात्रों से कम हैं, तो उसे भी पिछड़ा बालक कहा जाता हैं l

पिछड़े बालक के विषय में कुछ विचार निम्नलिखित हैं ~

शोनेल एवं शोनेल - “पिछड़े बालक उसी जीवन-आयु के अन्य छात्रों की तुलना में विशेष शैक्षिक निम्नता व्यक्त करते हैं l”

हिज मैजेस्टी कार्यालय के अनुसार - हिज मैजेस्टी कार्यालय के प्रकाशन पिछड़े बालकों की शिक्षा में कहा गया हैं - “पिछड़े बालक वे हैं, जो उस गति से आगे बढ़ने में असमर्थ होते हैं, जिस गति से उनकी आयु के अधिकांश साथी आगे बढ़ रहे हैं l”

सिरिल बर्ट - “पिछड़ा बालक वह हैं, जो अपने विधालय जीवन के मध्य में (अर्थात् लगभग साढ़े दस वर्ष की आयु में) अपनी कक्षा से नीचे की कक्षा के उस कार्य को न कर सके, जो उसकी आयु के बालकों के लिए सामान्य कार्य हैं l”

पिछड़े बालकों की विशेषताऐं (Characteristics Of Backward Child)

पिछड़े बालकों में निम्नलिखित विशेषताऐं पाई जाती हैं -
————————————————————————
▪️बद्धि-परीक्षाओं में निम्न बुद्धि-लब्धि (90 से 110 तक) l
▪️सामान्य विधालय के पाठ्यक्रम से लाभ उठाने में असमर्थता l
▪️जन्मजात योग्यताओं की तुलना में कम शैक्षणिक उपलब्धि l
▪️समाज-विरोधी कार्यों की प्रवृत्ति l
▪️सीखने की गति धीमी l
▪️जीवन में निराशा का अनुभव l
▪️विधालय-कार्य में सामान्य बालकों के समान प्रगति करने की अयोग्यता l
▪️वयवहार-सम्बन्धी समस्याओं की अभिव्यक्ति
▪️सामान्य शिक्षण विधियों द्वारा शिक्षा ग्रहण करने में विफलता l
▪️मानसिक रूप से अस्वस्थ और असमायोजित व्यवहार l
▪️अपनी और उससे नीचे की कक्षा का कार्य करने में असमर्थता l
▪️मन्द बुद्धि, सामान्य बुद्धि या अति श्रेष्ठ बुद्धि का प्रमाण l


पिछड़ेपन या शैक्षिक मन्दता के कारण (Causes Of Backwardness Or Educational Retardation)
———————————
विधालय में अनुपस्थिती l
शारीरिक दोष l
निम्न सामान्य बुद्धि l
परिवार की निर्धनता l
माता-पिता की बुरी आदतें l
विधालयों का दोषपूर्ण संगठन व वातावरण l
परिवार के झगड़े l
माता-पिता की अशिक्षा l
परिवार का बड़ा आकार l
सामान्य से कम शारीरिक विकास l
माता-पिता का दृष्टिकोण l
शारीरिक रोग l

पिछड़े बालक की शिक्षा (Education Of Backward Child)
———————————
स्टोन्स - “आजकल पिछड़ेपन के क्षेत्र में किया जाने वाला अधिकांश अनुसंधान यह सिद्ध करता हैं उचित ध्यान दिये जाने पर पिछड़े बालक, शिक्षा में प्रगति कर सकते हैं l”
विशिष्ट विधालयों की स्थापना l
हस्तशिल्पों की शिक्षा l
विशिष्ट विधालयों का संगठन l
छोटे समूहों में शिक्षा l
अध्ययन के विषय l
विशेष पाठ्यक्रम का निर्माण l
अच्छे शिक्षकों की नियुक्ति l
सांस्कृतिक विषयों की शिक्षा l
विशेष शिक्षण-विधियों का प्रयोग l
विशिष्ट कक्षाओं की स्थापना ।

व्यक्तित्व (PERSONALITY)

‘पर्सनालिटी’ शब्द का हिंदी अर्थ है| यह शब्द लैटिन भाषा के ’ परसोना’ से लिया गया है| पर्सोना का अर्थ होता है नकली चेहरा, मुखौटा|

परिभाषा

आलपोर्ट के अनुसार- “ व्यक्तित्व व्यक्ति में उन मनोदैहिक व्यवस्थाओं का गत्यात्मक संगठन है जो वातावरण के साथ अपूर्व समायोजन करता है|”

बोरिंग के अनुसार-” वातावरण के साथ सामान्य एवं स्थाई समायोजन ही व्यक्तित्व हैं”

मन के अनुसार- “ व्यक्तित्व एक व्यक्ति के व्यवहार के तरीकों, दृष्टिकोणों, क्षमताओं, योग्यताओं तथा अभिरुचियों का विशिष्टतम संगठन है”

ऊपर दी गई परिभाषाओं के आधार पर हम कह सकते हैं कि
1 वातावरण के साथ उस व्यक्ति के समायोजन का निर्धारण व्यक्तित्व है|
2 व्यक्तित्व मानसिक एवं शारीरिक गुणों का संगठन है|
3 व्यक्तित्व मनुष्य के बाहरी एवं आंतरिक गुणों का सम्मिलित स्वरुप है|
4 व्यक्तित्व गत्यात्मक संगठन है|

व्यक्तित्व का वर्गीकरण

भारतीय दृष्टिकोण मैं व्यक्तित्व का वर्गीकरण

1 सतोगुणी व्यक्तित्व- सतोगुणी व्यक्तित्व वाला व्यक्ति उच्च आदर्श,श्रेष्ठमूल्य, उत्तम स्वभाव एवं नैतिक मूल्यों से युक्त होता है|

2 रजोगुणी व्यक्ति- सतोगुण व तमोगुण के मध्य की स्थिति रजोगुण की होती है| रजोगुणी व्यक्तित्व वाले व्यक्ति में कुछ अच्छे गुण भी होते हैं कुछ बुराइयां भी होती हैं|

3 तमोगुण व्यक्तित्व- ऐसे व्यक्ति निम्न स्वभाव के होते हैं इनमें कामी, क्रोधी, आलसी तथा अब माननीय व्यवहार उसे परिपूर्ण होते हैं|

भारतीय दृष्टिकोण में व्यक्तित्व को दूसरी तीन श्रेणियों में और विभक्त किया जा सकता है|-
1 कफज- शरीर में कब प्रधान व्यक्ति कवच व्यक्तित्व वाला होता है|
2 पित्तज- ऐसे व्यक्ति के शरीर में की प्रधानता होती हैं|
3 वायुज- ऐसे व्यक्ति के शरीर में वायु की प्रधानता होती है|

तीनों ही प्रकार के व्यक्ति स्वभाव, चरित्र व व्यवहार में एक दूसरे से भिन्न होते हैं|

पाश्चात्य दृष्टिकोण

शेल्डन के अनुसार- शेल्डन ने शारीरिक संरचना के आधार पर व्यक्तित्व को तीन भागों में बांटा है

1 गोलाकार
2 आयताकार
3 लंबाकार

स्प्रिंग के अनुसार व्यक्तित्व का वर्गीकरण

स्प्रिंग ने व्यक्तित्व को समाजशास्त्रीय दृष्टिकोण के आधार पर 6 भागों में विभाजित किया है

1 सैद्धांतिक- इस श्रेणी में कवि, लेखक, दार्शनिक आदि को सम्मिलित किया जा सकता है|
2 आर्थिक- इस श्रेणी में व्यापारी, दुकानदार, उद्योगपति आदि को सम्मिलित किया जा सकता है|
3 सामाजिक - इस श्रेणी में सहानुभूति, सहिष्णुता, दया व समाज सेवा की भावना रखने वाले व्यक्ति आते हैं|
4 राजनीतिक- इस श्रेणी में आने वाले व्यक्ति राजनीति तथा प्रशासन में ज्यादा भाग लेते हैं|
5 सौंदर्यात्मक- इस श्रेणी में कलाकार, मूर्तिकार, साहित्यकार, प्रकृति प्रेमी आदि आते हैं|
6 धार्मिक- इस श्रेणी में संत ,पुजारी, भक्त आदि आते हैं|


थार्नडाइक के अनुसार

1 सूक्ष्म विचारक
2 प्रत्यक्ष विचारक
3 स्थूल विचारक


जुंग के अनुसार

1 अंतर्मुखी
2 बहिर्मुखी
3 उभयमुखी


आधुनिक वर्गीकरण

1 भावुक व्यक्ति
2 कर्मशील व्यक्ति
3 विचारशील व्यक्ति

व्यक्तित्व के विकास को प्रभावित करने वाले कारक

व्यक्तित्व विकास को प्रभावित करने वाले कारकों को दो भागों में बांटा गया है|

1 जैविकीय वंशानुक्रम संबंधी कारक
2 सामाजिक व वातावरणीय कारक

1 जैविक या वंशानुक्रम संबंधी कारक

शारीरिक बनावट
स्वास्थ्य
बौद्धिक योग्यता
स्नायुमंडल
अंत स्त्रावी ग्रंथियां

2 सामाजिक व वातावरणीय कारक

परिवार
मित्र मंडली
विद्यालय
पड़ोस
भौतिक वातावरण
सांस्कृतिक वातावरण

बाल मनोविज्ञान वस्तुनिष्ठ प्रश्न।।

Q 1चिंतन का जन्म होता हैं?

(A)समाधान से
(B)समस्या से✅
(C)शिक्षक से
(D)इन मै से सभी

Q 2 जान डी वी के अनुसार शिक्षा के त्रिमुखी प्रक्रिया के अन्तर्गत नहीं आता है  ?

(A)शिक्षक 
(B)विद्यार्थी
(C)पाठ्यक्रम✅
(D)समाज

Q 3 बी एस ब्लूम के अनुसार शिक्षा के  त्रिमुखी प्रक्रिया के अंतर्गत नहीं आता है?

(A)शिक्षक 
(B)विद्यार्थी
(C)पाठ्यक्रम
(D)समाज✅

Q 4  चिंतन प्रक्रिया है ?

(A)सामाजिक 
(B)मानसिक✅
(C)धार्मिक
(D)इन मै से सभी

Q 5 निम्न में से किसने ने शिक्षण प्रक्रिया का संकुचित दृष्टिकोण को दिया ?
(A)जॉन डीवी
(B)बी एस ब्लूम✅
(C)जेरोम 
(D)नॉन चोम्स्की

Q 6 निम्न में से किसने ने शिक्षण प्रक्रिया का संकुचित व्यापक दृष्टिकोण को दिया ?

(A)जॉन डीवी✅
(B)बीएस ब्लूम
(C)जेरोम 
(D)नॉन चोम्स्की
Q 7 चिंतन कितने प्रकार का होता है?
(A)2✅
(B)3
(C)4
(D)5
Q 8 स्वली चिंतन में अभिव्यक्ति होती है?
(A) भाषा
(B)अभिप्रेरणा
 (C)स्थिति 
(D) काल्पनिक विचार एवं इच्छाओं की✅

Q 9 यथार्थवादी चिंतन कितने प्रकार का होता है?
(A)2
(B)3✅
(C)4
(D)5
Q 10  सृजनात्मक चिंतन को कहा जाता है?
(A)अपसारी चिंतन✅
 (B)अभिसारी चिंतन
 (C)  स्वालि चिंतन
(D)आलोचनात्मक चिंतन.  

बाल मनोविज्ञान वस्तुनिष्ठ प्रश्न

Q 1. आउट लाइन ऑफ साइकोलॉजि पुस्तक के लेखक कौन है?
(A)वाटसन 
(B)स्किनर
(C)विलियम मैक्डुगल✅
(D)जे पी गिल्फॉर्ड

Q 2 .बांड थ्योरी का सिद्धांत किसने दिया?
(A)वाटसन
 (B)स्किनर 
(C)पावलव 
(D)थॉर्नडाइक✅

Q 3. कंडीशनर थ्योरी का सिद्धांत किसने दिया?

(A)वाटसन
(B)थोर्नडाएक
(C)विलियम मैक्डुगल
(D) पावलव✅

Q 4 .अनुबंधन का जनक किसे कहा जाता है?
(A)वाटसन
(B)थोर्नडाएक
(C)विलियम मैक्डुगल
(D) स्किनर✅
यदि स्किनर ना होता तो आई पी पवालाव होता उत्तर स्किनर नवीन अनुबंधन के जनक है 

Q 5 .एक व्यक्ति  हीरो की मोटरसाइकिल चलाता है फिर उस व्यक्ति को बजाज की गाड़ी चलाने को दी जाती है तो इस क्रिया में व्यक्ति को गाड़ी चलाने में दिक्कत पड़ती है ,तो कौन सा स्थानांतरण होगा?

(A)सकारात्मक स्थानांतरण (B)नकारात्मक स्थानांतरण✅
 (C)शून्य स्थानांतरण
 (D)ऊर्ध्व स्थानांतरण

Q 6. बालक को संस्कृत व्याकरण पढ़ाने के बाद हिंदी व्याकरण पढ़ाई जाती है बताओ कौन सा  अधिगम स्थानांतरण होगा?
(A)सकारात्मक स्थानांतरण✅ (B)नकारात्मक स्थानांतरण
 (C)शून्य स्थानांतरण
 (D)ऊर्ध्व स्थानांतरण

Q 7..अंग्रेजी माध्यम से पढ़ने वाले विद्यार्थी को हिंदी माध्यम की पुस्तकें पढ़ने को दी जाती हैं तो बच्चे में कौन सा अधिगम स्थानांतरण होगा?

(A)सकारात्मक स्थानांतरण (B)नकारात्मक स्थानांतरण✅
 (C)शून्य स्थानांतरण
 (D)ऊर्ध्व स्थानांतरण

Q 8 पांचवी कक्षा के बच्चे से आठवीं कक्षा का पेपर हल करवाया जाता है तो बच्चे में कौन सा अधिगम स्थानांतरण होगा?

(A)सकारात्मक स्थानांतरण (B)नकारात्मक स्थानांतरण
 (C)शून्य स्थानांतरण
 (D)ऊर्ध्व स्थानांतरण✅

Q 9 अधिगम वक्र परिणाम बताते हैं?
(A)अभ्यास का  ✅
(B)शिक्षक का 
(C)विषय वस्तु का
(D)प्रतिभाशाली बालकों का

Q 10.अर्जित किए गए कौशलों का नवीन परिस्थितियों में प्रयोग करना कहलाता है?

(A)अधिगम स्थानांतरण ✅
(B)अधिगम वक्र 
(C)अधिगम के पठार 
(D)अधिगम

Q 11.अधिगम का पठार प्रकट करता है?

(A)कौशल को 
(B)योग्यता को 
(C)ज्ञान को  
(D)अधिगम निर्योग्यता को✅

Q 12.निम्न में से कौन-सा अधिगम के बारे में कथन असत्य है?

(A)अधिगम सदैव नवीन होता है।✅
(B)अधिगम से सर्वांगीण विकास होता है।
(C)अधिगम व्यक्तिगत एवं सामाजिक होता है।
(D)अधिगम अनुभव का परिणाम होता है।

Q 13. निम्न में से कौन सा कथन अधिगम के लिए सत्य है?
(A)अधिगम का स्थानांतरण होता नहीं होता है।

(B)अधिगम हमेशा जीवन उपयोगी नहीं होता है।

(C)अधिगम एवं विकास एक दूसरे के पर्याय होते  हैं।

(D)अधिगम औपचारिक एवं अनौपचारिक दोनों प्रकार का होता है।✅

Q 14.व्यवहार शब्द किसने दिया था?
(A)वाटसन
(B)थोर्नडाएक
(C)विलियम मैक्डुगल✅
(D) स्किनर
Q 15.व्यवहारवाद के जनक कौन थे?

(A)वाटसन✅
(B)थोर्नडाएक
(C)विलियम मैक्डुगल
(D) स्किनर

बाल मनोविज्ञान प्रश्नोत्तरी ।।

प्रश्न.कौन-सा मानसिकरूप से स्‍वस्‍थ व्‍यक्ति का लक्षण है?
उत्तर. स्‍व-मूल्‍यांकन की योग्‍यता, समायोजनशालता, आत्‍मविश्‍वास

प्रश्न.व्यवहारवादी :::::ने कहा है, ”मुझे नवजात शिशु दे दो मैं उसे डॉक्टर, वकील, चोर या जो चाहूँ बना सकता हूँ”
उत्तर.वाटसन

प्रश्न.कोह्लबर्ग के अनुसार किस अवस्था में नैतिकता बाह्य कारकों द्वारा निर्धारित होती है?
उत्तर.पूर्व पारम्परिक अवस्था

प्रश्न.कथा प्रसंग परीक्षण (T.A.T.) को निर्मित किया है?
उत्तर. मुर्रे एवं मॉर्गन ने

प्रश्न.फ्रायड के अनुसार
उत्तर.विस्मरण वह प्रवृत्ति है, जिसके द्वारा दुखद अनुभवों को स्मृति से अलग कर दिया जाता है

प्रश्न.बहु मानसिक योग्‍यता का सिद्धान्‍त किसने प्रतिपादित किया था
उत्तर. थर्स्‍टन ने

प्रश्न.प्रेक्षणात्मक अधिगम सम्प्रत्यय ”:” द्वारा दिया गया था?
उत्तर.बैण्डूरा

प्रश्न.एक बालक की मानसिक आयु (MA) 12 वर्ष है तथा उसकी शारीरिक आयु (CA) 16 वर्ष है, तो उसकी बुद्धि-लब्धि (IQ) होगी
उत्तर. 75

प्रश्न.प्राणी के व्‍यवहार को संचालित करने वाली जन्‍मजात एवं अर्जित प्रवृत्तियों को कहते हैं
उत्तर.प्रेरक

प्रश्न.विकास की किस अवस्था में बुद्धि का अधिकतम विकास होता है?
उत्तर.किशोरावस्था

प्रश्न.रार्शास्‍याही धब्‍बा परीक्षण में प्रयुक्‍त होने वाले कार्डों की संख्‍या होती है?
उत्तर. 10

प्रश्न.मनोविज्ञान की प्रथम प्रयोगशाला को स्‍थापित करने का श्रेय प्राप्‍त है
उत्तर. वुण्‍ट को

प्रश्न.एक परिस्थिति में अर्जित ज्ञान का दूसरी परिस्थिति में उपयोग कहलाता है?
उत्तर.सीखने में स्थानान्तरण

प्रश्न.अभिक्षमता के प्रमुख प्रकार है?
उत्तर. दो

प्रश्न.‘परसोना’ शब्‍द का लैटिन भाषा में अर्थ होता है?
उत्तर. बाहरी रूप रंग या नकली चेहरा

प्रश्न.प्राथमिक विद्यालय के पाठ्यक्रम में खेल पर कम तथा अन्‍य विषयोंके शिक्षण पर अधिक ध्‍यान दिया जाता है। इसका मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य पर प्रभाव होगा?
उत्तर.प्रतिकूल

प्रश्न.वर्ग घटक या संघ सत्‍तात्‍मक सिद्धान्‍त किसने दिया था
उत्तर. थॉमसन ने

प्रश्न.व्‍यक्तित्‍व को निर्धारित करने वाले कारक हैं?
उत्तर. जैविक या अनुवांशिक कारक, पर्यावरण सन्‍बन्‍धी कारक

प्रश्न.उदाहरण, निरीक्षण, विश्लेषण, वर्गीकरण, नियमीकरण किस विधि के सोपान हैं?
उत्तर.आगमन विधि

प्रश्न.कौन-सी विशेषता अभिक्षमता से सम्‍बन्धित है?
उत्तर.जन्‍मजात शक्ति, अमूर्त शक्ति व अन्‍तर्निहित शक्ति

प्रश्न.उत्‍कृष्‍ट बालक की बुद्धिलब्धि होती है
उत्तर. 140-200 तक

प्रश्न.सामूहिक बुद्धि परीक्षणों का जन्‍म अमेंरिका में कब हुआ
उत्तर. प्रथम विश्‍व-युद्ध के समय

प्रश्न.सम्प्रत्यय निर्माण का प्रथम सोपान है?
उत्तर.प्रत्यक्षीकरण

प्रश्न.कक्षा शिक्षण में पाठ प्रस्तावना सोपान सीखने के किस नियम पर आधारित है?
उत्तर.तत्परता का नियम

प्रश्न.बालक के सर्वांगीण विकास में भूमिका होती है?
उत्तर.मानसिक एवं शारीरिक स्‍वास्‍थ्‍य की

प्रश्न.अभिवृत्ति का परिवर्तन करता है?
उत्तर.सम्‍भव

प्रश्न.कौन-सा तथ्‍य अभिक्षमता परीक्षण से सम्‍बन्धित है?
उत्तर.सामान्‍य अभिक्षमता परीक्षण व विशिष्‍ट अभिक्षमतापरीक्षण

प्रश्न. व्‍यक्तिनिष्‍ठ परीक्षण है?
उत्तर. प्रश्‍नावली विधि

प्रश्न.निम्न में से किस विधि का उपयोग स्मृति के मापन के लिए नहीं किया जाता है?
उत्तर.तार्किक विधि

प्रश्न.वह मापनी जिसमें अन्तराल मापनी के समस्त गुण के साथ परम शून्य भी हो, कहलाती है?
उत्तर.अनुपात मापनी

प्रश्न.”रुचि किसी प्रवृत्ति का क्रियात्‍मक रूप है।” यह परिभाषा किसने दी है
उत्तर. ड्रेवर ने

प्रश्न.सीखने की प्रक्रिया सम्‍पादित होती है
उत्तर.शिक्षकों से