रिश्ते होते है नाजुक संभाल कर रखे आत्महत्या कोई हल नहीं

कानपुर  SP सुरेन्द्र दास का निधन हो गया
लगता है भगवान के पास अच्छे लोगो की कमी हो गयी होगी तभी वो अच्छे लोगो को अपने पास बुलाये जा रहे है
ऑपरेशन के बाद जिंदगी की जंग हार गए IPS अधिकारी सुरेंद्र दास, अस्पताल में तोड़ा दम

सफलता की जंग जीत कर रिश्तों की जंग हार गया एक प्यारा और सफल इंसान।।
रिश्ते संभाल कर रखिए बहुत नाजुक होते है,कभी कभी इतने ज्यादा नाजुक कि हमे पता नही लगता अभी हाल ही मे बक्सर के जिलाधिकारी ने भी पारिवारिक कलह मे आत्महत्या कर ली थी और अब एक पुलिस अधिकारी ने।

कानुपर एसपी पूर्वी पद पर तैनात 2014 बैच के आईपीएस सुरेंद्र कुमार दास पारिवारिक कलह से इतना ऊब गए थे कि हर हाल में जीवन समाप्त करने का फैसला कर लिया था। वह गूगल पर हफ्ते भर से आत्महत्या के तरीकों को सर्च कर रहे थे। तमाम तरीके सर्च करने के बाद उन्होंने ब्लेड से नस काटने और जहर खाकर जान देने पर फोकस किया। ज्यादा दर्द न हो और किसी को पता नहीं चले इसलिए अंत में जहर खाकर जान देने का निर्णय लिया।

0 comments:

Post a Comment

We love hearing from our Readers! Please keep comments respectful and on-topic.