पर्लिंग की पहचान कैसे करें --
१.हिन्दी वर्णमाला ‘इ, ई, ऋ’ को छोड़कर सब वर्ण पुल्लिंग कहलाते है ।
२.अनाजों के नाम पुल्लिंग होते है । जैसे – गेहूँ, बाजरा, चावल, आदि, अपवाद – अरहर, मूँग, जुआर ।
३.दिनों और महिनों के नाम पुल्लिंग होते है । जैसे – रविवार, सोमवार, चैत, वैशाख आदि।
४.ग्रहों के नाम पुल्लिंग होते है ।जैसे – सूर्य, चन्द्र, राहु आदि । अपवाद – पृथ्वी ।
५.देशों के नाम पुल्लिंग होते है ।जैसे – भारत, चीन, जापान आदि ।
६.पर्वतों और समुद्रों के नाम पुल्लिंग होते है ।जैसे – हिमालय, हिन्दमहासागर आदि ।
७.प्राय; पेड़ों के नाम पुल्लिंग होते है । जैसे – पीपल, शीशम आदि ।
८.द्रव्य पदार्थों के नाम पुल्लिंग होते है । जैसे – लोहा, सोना, पानी, घी, तेल आदि ।अपवाद – मिट्टी, चाँदी ।
९.भारी, मोटी, भद्दी, वस्तुएँ प्राय; पुल्लिंग होती है । जैसे – गड्ढा, गट्ठर, शहतीर, रस्सा, कोल्हू, टीला आदि ।
१०.अकारान्त तत्सम संज्ञा शब्द पुल्लिंग होते है ।जैसे – धन, जल, फल आदि ।
११. हिन्दी की अकारान्त संज्ञाएँ प्रायः पुल्लिंग होती है । जैसे – छाता, बाजा, चमड़ा, गुस्सा आदि ।
१२.संस्कृत के वे शब्द जिनके अन्त मे ‘ख’ अथवा ‘ज’ आता हौ पुल्लिंग होते है । जैसे – सुख, दुख, जलज, अनुज आदि ।
१३.संस्कृत के वे शब्द जिनके अन्त मे ‘त्र’ आता है पुल्लिंग होते है । जैसे – शस्त्र, नेत्र, पात्र, चरित्र आदि ।
१४.अरबी, फारसी के ‘खाना’ प्रत्यय (पीछे लगने वाले) शब्द पुल्लिंग होते है । जैसे – दवाखाना, डाकखाना आदि ।
१५.अरबी, फारसी के दान प्रत्यय वाले शब्द पुल्लिंग होते है । जैसे – फूलदान, कमलदान आदि ।
१६.आ, आव, पा, पन, न –ये प्रत्यय जिन शब्दों के अन्त मे हों वे प्रायः पुल्लिंग होते है ।
१७.यात्रा के साधनों में – ताँगा, स्कूटर, ट्रक, इंजन, हवाईजहाज, राकेट आदि पुल्लिंग है।
१८.शरीर के अंग – हाथ, पैर, सिर, नाक, कान, बाल, माथा, कंठ, घुटना शब्द पुल्लिंग है ।
१९.वस्त्रों के नाम – रुमाल, कुर्ता, पाजामा, कोट, पेटीकोट, सूट, हैट, कच्छा, घाघरा, मोजे, दुपट्टा, गाउन शब्द पुल्लिंग है ।
२०.सब्जियाँ – शलगम, अदरक, टमाटर, आलू, कचालू, खीरा, बैंगन, मटर, प्याज, लहसुन, टिंडा करेला, नींबू, तरबुज, सिंघारा शब्द पुल्लिंग है ।
स्त्रीलिंग की पहचान :-
1. जिन संज्ञा शब्दों के अंत में ख होते है, वे स्त्रीलिंग कहलाते हैं। जैसे-ईख, भूख, चोख, राख, कोख, लाख, देखरेख आदि।
2. जिन भाववाचक संज्ञाओं के अंत में ट, वट, या हट होता है, वे स्त्रीलिंग कहलाती हैं। जैसे-झंझट, आहट, चिकनाहट, बनावट, सजावट आदि।
3. अनुस्वारांत, ईकारांत, ऊकारांत, तकारांत, सकारांत संज्ञाएँ स्त्रीलिंग कहलाती है। जैसे-रोटी, टोपी, नदी, चिट्ठी, उदासी, रात, बात, छत, भीत, लू, बालू, दारू, सरसों, खड़ाऊँ, प्यास, वास, साँस आदि।
4. भाषा, बोली और लिपियों के नाम स्त्रीलिंग होते हैं। जैसे-हिन्दी, संस्कृत, देवनागरी, पहाड़ी, तेलुगु पंजाबी गुरुमुखी।
5. जिन शब्दों के अंत में इया आता है वे स्त्रीलिंग होते हैं। जैसे-कुटिया, खटिया, चिड़िया आदि।
6. नदियों के नाम स्त्रीलिंग होते हैं। जैसे-गंगा, यमुना, गोदावरी, सरस्वती आदि।
7. तारीखों और तिथियों के नाम स्त्रीलिंग होते हैं। जैसे-पहली, दूसरी, प्रतिपदा, पूर्णिमा आदि।
8. पृथ्वी ग्रह स्त्रीलिंग होते हैं।
9. नक्षत्रों के नाम स्त्रीलिंग होते हैं। जैसे-अश्विनी
10. अरहर दाल स्त्रीलिंग में आती है ।
11. " पढ़ाई " शब्द स्त्रीलिंग होता है ।।
- ((परिभाषा - किसी विषय के सब अंगों या गूढ़ तत्वों का ज्ञान प्राप्त करने के लिए उसे देखने, समझने या पढ़ने की क्रिया
- वाक्य में प्रयोग - राम मन लगाकर पढ़ाई करता है।
- समानार्थी शब्द - अध्ययन , पठन , ज्ञानार्जन , अधीती
- लिंग - स्त्रीलिंग
- संज्ञा के प्रकार - भाववाचक
- मूल शब्द - पढ़
- प्रत्यय - आई
- गणनीयता - अगणनीय
- संधि - स्वर
- एक तरह का - काम , परिज्ञात
- प्रकार - परिशीलन , स्नातकोत्तर , स्वाध्याय , वेदाध्ययन , मोहारनी ))
स्त्रीलिंग की पहचान आप कैसे करेंगे प्रमुख नियमों का उदाहरण सहित वर्णन करें, पुल्लिंग, pulling striling hindi, स्त्रीलिंग पुल्लिंग कैसे पहचाने, स्त्रीलिंग और पुल्लिंग शब्द की पहचान, लिंग कैसे पहचाने, how to identify ling in hindi,
how to identify striling and pulling in hindi, striling pulling kaise pahchane,
striling pulling in hindi,
पुल्लिंग की पहचान आप कैसे करेंगे, स्त्रीलिंग और पुल्लिंग शब्द की पहचान, arhar striling hai ya pulling, striling aur pulling kaise pahchane, striling aur pulling ki pahchan kaise karen,स्त्रीलिंग और पुल्लिंग को कैसे पहचाने, पढ़ाई स्त्रीलिंग है या पुलिंग
2 comments:
Bhai Tumhara website ka ui templet thoda Achcha banaaiye text hide ho ja raha hai samajh Nahin Aata color Kyunki Itna Sara
Updation ho rha hai, thank you so much।।
Post a Comment