(1) एस-ओ-किसके द्वारा प्रस्तावित किया गया है ?
(A) वाटसन 
(B) बुडवर्थ 
(C) कोहलर 
(D) गेस्टाल्टवादी मनोवैज्ञानिकों 
(2) ध्यान को केन्द्रित करने की आन्तरिक दशा है ?
(A) अवधि 
(B) नवीनता 
(C) रूचि 
(D) आकार 
(3) एक परिस्थिति में अर्जित ज्ञान का दूसरी परिस्थिति में उपयोग कहलाता है ?
(A) सीखने की विधियाँ 
(B) सीखने में स्थानान्तरण 
(C) सीखने में पठार 
(D) सीखने में रूचि 
(4) अनुभव द्वारा व्यवहार में परिवर्तन कहलाता है ?
(A) स्मृति 
(B) सीखना 
(C) प्रेरणा 
(D) चिन्तन 
(5) सांख्यिकी में वह रेखाचित्र, जिसमें आवृत्तियों को स्तम्भों द्वारा प्रदर्शित किया जाता है, कहलाता है ? 
(A) स्तम्भाकृति 
(B) आवृति बहुभुज 
(C) संचयी आवृति 
(D) रेखाचित्र 
(6) विकास की किस अवस्था में बुद्धि का अधिकतम विकास होता है ?
(A) बाल्यवस्था 
(B) शैशवावस्था 
(C) किशोरावस्था 
(D) प्रौढ़ावस्था 
(7) शिशु का अधिकांश व्यवहार आधारित होता है ?
(A) मूल प्रवृति पर 
(B) नैतिकता पर 
(C) वास्तविकता पर 
(D) ध्यान 
(8) अन्तर्दृष्टि (सूझ) सीखने के सिद्धान्त में कोहलर ने प्रयोग किया था ?
(A) कुत्ते पर 
(B) वनमानुषों पर 
(C) बिल्ली पर 
(D) चूहों पर 
(9) यह आवश्यक नहीं है कि उच्च बुद्धि लब्धि वाले बच्चे ...... में भी उच्च होंगे ? 
(A) सृजनशीलता 
(B) अध्ययन 
(C) विश्लेषण करने 
(D) अच्छे अंक प्राप्त करने 
(10) अधिगम में ......... में प्रभाव का नियम दिया था ?
(A) पावलॉव 
(B) स्किनर 
(C) वाटसन 
(D) थॉर्नडाइक 
(11) निम्न में से किस विधि का उपयोग स्मृति के मापन के लिए किया जाता है ?
(A) प्रत्याहान विधि 
(B) तार्किक विधि 
(C) पहचान विधि 
(D) पुन: सीखना विधि 
(12) प्रासंगिक अन्तर्बोध परीक्षण (T.A.T) का विकास ....... द्वारा किया गया था ?
(A) सायमण्ड 
(B) होल्ट्जमैन 
(C) मरे 
(D) बैलक 
(13) मनोविज्ञान का शिक्षा के क्षेत्र में सबसे बड़ा योगदान है ? 
(A) विषय केन्द्रित शिक्षा 
(B) शिक्षक केन्द्रित शिक्षा 
(C) क्रिया केन्द्रित शिक्षा 
(D) बाल केन्द्रित शिक्षा 
(14) निम्नलिखित में से कौन सा वृद्धि और विकास के सिद्धांतों से संबंधित नहीं है ?
(A) निरन्तरता का सिद्धांत 
(B) वर्गीकरण का सिद्धांत 
(C) समन्वय का सिद्धांत 
(D) वैयक्तिकता का सिद्धांत 
(15) कक्षा शिक्षण में पाठ प्रस्तावना सोपान सीखने के किस नियम पर आधारित है ?
(A) प्रभाव का नियम 
(B) सादृश्यता का नियम 
(C) तत्परता का नियम 
(D) साहचर्य का नियम 
(16) संप्रत्यय निर्माण का प्रथम सोपान है ?
(A) सामान्यीकरण 
(B) विभेदीकरण 
(C) प्रत्यक्षीकरण 
(D) पृथक्करण 
(17) प्रेक्षणात्मक अधिगम सम्प्रत्यय ........ द्वारा दिया गया था ?
(A) टोलमैन 
(B) बैण्डूरा 
(C) थॉर्नडाइक 
(D) कोहलर 
(18) उदाहरण, निरीक्षण विश्लेषण, वर्गीकरण, नियमीकरण निम्नलिखित में से किस विधि के सोपान है ?
(A) निगमन विधि 
(B) आगमन विधि 
(C) अन्तर्दर्शन विधि 
(D) बहिर्दर्शन विधि 
(19) अवधान के आन्तरिक अथवा व्यक्तिनिष्ठ निर्धारक है ?
(A) रूचि, लक्ष्य, अभिवृति 
(B) उद्दीपक, वस्तु, प्रविधि 
(C) प्रकाश, ध्वनि, गंध 
(D) पुरस्कार, दण्ड, प्रोत्साहन 
(20) बाल मनोविज्ञान का क्षेत्र है ?
(A) केवल शैशवावस्था की विशेषताओं का अध्ययन 
(B) केवल गर्भावस्था की विशषताओं का अध्ययन 
(C) केवल बाल्यावस्था की विशेषताओं का अध्ययन 
(D) गर्भावस्था से किशोरावस्था की विशेषताओं का अध्ययन
───━❥
0 comments:
Post a Comment
Thank You For messaging Us we will get you back Shortly!!!