ईज ऑफ डूइंग रैकिंग में भारत 77वें नंबर पर, इस आधार पर तय होती है रिपोर्ट ।।

🍁वर्ल्ड बैंक ने ईज ऑफ डूइंग बिजनेस की रैकिंग जारी कर दी है। इस रैंकिंग में भारत ने पिछले साल के मुकाबले 23 पायदान की ऊंची छलांग लगाई है और अब 77वें स्थान पर पहुंच गया है।
🍁आपको बता दें कि वर्ल्ड बैंक हर साल आसान कारोबार वाले देशों की सूची जारी करता है इसमें कुल 190 देश होते हैं।

 
🍁रिपोर्ट में किसी कारोबार को शुरू करना, कंस्ट्रक्शन परमिट, क्रेडिट मिलना, छोटे निवेशकों की सुरक्षा, टैक्स देना, विदेशों में ट्रेड, कॉन्ट्रैक्ट लागू करना और दिवालिया शोधन प्रक्रिया को आधार बनाया जाता है।
🍁ईज ऑफ डूइंग बिजनेस की रैंकिंग में न्यूजीलैंड टॉर पर है। उसके बाद क्रमश: सिंगापुर, डेनमार्क और हांगकांग का नंबर आता है।

लेखापरीक्षा फर्मों और नेटवर्क को विनियमित करने पर अग्रवाल समिति ने रिपोर्ट प्रस्तुत की
🍁अग्रवाल समिति ने कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय के सचिव के माध्यम से भारत सरकार को लेखा परीक्षा फर्मों और नेटवर्क को विनियमित करने पर अपनी रिपोर्ट जमा कर दी है।
🍁इस समिति का गठन 20 अप्रैल, 2018 सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशों के अनुसार किया गया था।
🍁इस समिति में अनुराग अग्रवाल, संयुक्त सचिव, कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय, सुधांशु पांडे, अतिरिक्त सचिव, औद्योगिक नीति और संवर्धन विभाग के सचिव शामिल थे।
🍁इस दौरान समिति ने चार बड़ी लेखापरीक्षा फर्मों द्वारा अपनाई जाने वाली नेटवर्किंग व्यवस्था की जांच की, जिसे आम तौर पर बहु-राष्ट्रीय लेखा फर्मों के रूप में जाना जाता है ताकि वे अपनी कानूनी संरचना और संचालन की विधि को समझ सकें।

एसएस देसवाल को मिली आईटीबीपी प्रमुख की जिम्मेदारी
🍁वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी एसएस देसवाल को 31 अक्टूबर को भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) का नया प्रमुख नियुक्त किया गया।
🍁देसवाल 1984 बैच के हरियाणा कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं।
🍁कुछ दिन पहले ही देसवाल को सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के खाली हुए पद पर नियुक्त किया गया था। एसएसबी में जिम्मेदारी संभालने से पहले बीएसएफ में स्पेशल डीजी के पद पर भी तैनात रहे हैं।
🍁कार्मिक मंत्रालय के आदेश के अनुसार, मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने आईटीबीपी के निदेशक देसवाल की नियुक्ति को 31 अगस्त 2019 तक के लिए मंजूरी दी है।
🍁बता दें,  कि आईटीबीपी के जवान हिमालयी क्षेत्रों में शून्य से भी कम तापमान में रहकर चीन से लगी भारत की सीमाओं की रक्षा करते हैं।

          भारत-तिब्बत सीमा पुलिस
🍁1962 के युद्ध के दौरान सीआरपीएफ अधिनियम के तहत 24 अक्टूबर 1962 को इसे बनाया गया था।
🍁यह केंद्रीय गृह मंत्रालय के आदेश के तहत काम करता है। इसका मुख्यालय नई दिल्ली में है।

अनुपम खेर ने एफटीआईआई के अध्यक्ष के रूप में इस्तीफा दे दिया
🍁एक्टर-डायरेक्टर अनुपम खेर ने दिल्‍ली के फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट (FTII) के चेयरमैन पद से इस्‍तीफा दे दिया।
🍁उन्‍होंने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि मैंने खुद का एक एक्‍टिंग स्‍कूल लॉन्‍च करने का फैसला किया है। इसलिए मैंने सोचा कि संस्थान के अध्यक्ष के रूप में बने रहना अनैतिक और अनुचित होगा। इसलिए मैंने नैतिक आधार पर अपना इस्तीफा दे दिया है।
🍁बता दें कि अनुपम खेर को साल 2017 में फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट (एफटीआईआई) का नया चेयरमैन चुना गया था।
🍁इससे पहले साल 2015 में गजेंद्र चौहान FTII के चेयरमैन हुआ करते थे। उनके समय में कैंपस में काफी विरोध-प्रदर्शन हुआ करता था जिसके चलते वहां का माहौल काफी खराब हो गया था।
🍁फिलहाल अभिनेता-फिल्मकार सतीश कौशिक को एफटीआईआई सोसायटी का अध्यक्ष चुना गया है।

49वें आईएफएफआई में मलयालम फिल्म 'ओलु' से होगा उद्घाटन
🍁मलयालम फिल्म 'ओलू' इस वर्ष आईएफएफआई के 49वें अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (IFFI) में उद्घाटन फिल्म होगी।
🍁बता दें, 49वा अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव अगले महीने गोवा में आयोजित किया जाएगा।
🍁फिल्मकार राहुल रवैल की अगुवाई वाले निर्णायक मण्डल ने भारतीय सिंहावलोकन खंड के लिये 26 फिल्मों की सूची तैयार की है।
🍁सूची में छह मलयाली, पांच-पांच बंगाली और हिंदी, चार तमिल, दो मराठी और एक-एक तेलुगू, लद्दाखी, टुलु और जसारी भाषा की फिल्में हैं।
🍁इस महोत्सव में संजय लीला भंसाली की विवादित फिल्म ‘पद्मावत’ और राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फीचर फिल्म ‘नगरकीर्तन’ दिखायी जायेंगी।
🍁निर्देशक विनोद गणात्रे की अगुवाई वाली एक अन्य निर्णायक मण्डल ने 21 फिल्मों की सूची जारी की, जिन्हें इंडियन पैनोरमा वर्ग के गैर फीचर वर्ग में दिखायी जायेगा।
🍁आदित्य सुहास जंभाले की ‘खरवास’ को शुरुआती फिल्म के तौर पर चुना गया है।

कॉलेजियम ने की चार मुख्य न्यायाधीशों को शीर्ष अदालत में न्यायाधीश बनाने की

0 comments:

Post a Comment

We love hearing from our Readers! Please keep comments respectful and on-topic.