Follow Us 👇

Sticky

तत्सम और तद्भव शब्द की परिभाषा,पहचानने के नियम और उदहारण - Tatsam Tadbhav

तत्सम शब्द (Tatsam Shabd) : तत्सम दो शब्दों से मिलकर बना है – तत +सम , जिसका अर्थ होता है ज्यों का त्यों। जिन शब्दों को संस्कृत से बिना...

दहशतगरों के हाथ में इस्लाम रह गया : निदा फाजली

हर बार ये इल्ज़ाम रह गया
हर काम में कोई काम रह गया

नमाज़ी उठ उठ कर चले गये मस्ज़िदों से
दहशतगरों के हाथ में इस्लाम रह गया

खून किसी का भी गिरे यहां, नस्ल-ए-आदम का खून है आखिर
बच्चे सरहद पार के ही सही, किसी की छाती का सुकून है आखिर

ख़ून के नापाक ये धब्बे, ख़ुदा से कैसे छिपाओगे
मासूमों के क़ब्र पर चढ़कर, कौन से जन्नत जाओगे

कागज़ पर रख कर रोटियाँ, खाऊँ भी तो कैसे
खून से लथपथ आता है, अखबार भी आजकल

दिलेरी का हरगिज़ हरगिज़ ये काम नहीं है
दहशत किसी मज़हब का पैगाम नहीं है

तुम्हारी इबादत, तुम्हारा खुदा, तुम जानो
हमें पक्का यकीन है ये कतई इस्लाम नहीं है

0 comments: