Follow Us 👇

Sticky

तत्सम और तद्भव शब्द की परिभाषा,पहचानने के नियम और उदहारण - Tatsam Tadbhav

तत्सम शब्द (Tatsam Shabd) : तत्सम दो शब्दों से मिलकर बना है – तत +सम , जिसका अर्थ होता है ज्यों का त्यों। जिन शब्दों को संस्कृत से बिना...

भले ही आप UPTET 2018 में 90 प्लस हो आपत्ति वाले प्रश्नों पर आज e mail अवश्य करे


यूपीटेट 2018 में प्रश्नों की ग़लतियों का एक पिटारा हो गया। अभी तक टेट 2017 में 14 प्रश्न पर ही आपत्तियां थी लेकिन टेट 2018 तो उससे भी 10 कदम आगे निकल गई।
यूपीटेट 2018 में करीब 20-22 प्रश्नों पर आपत्ति जाहिर हुई हैं।

वो सभी साथी जिनका हित इन प्रश्नों की गलतियों के कारण प्रभावित हो रहा हो,तत्काल नियामक द्वारा जारी प्रपत्र के अनुसार अपनी आपत्ति निर्धारित ई-मेल आई डी(uptethelpline@gmail.com) अनिवार्यतः दर्ज कराए।अन्यथा नियामक ये कह के पल्ला झाड़ देगा कि उनके पास आपत्तियां ही नही आईं।

टेट 2017 में टीम जब आपत्तियों को लेकर कोर्ट में पहुंची तो एडवोकेट जनरल का यही सबसे बड़ा आर्गमेंट्स था कि याची ने कोई आपत्ति ही नही दर्ज की इसलिए इनका लोकस रद्द किया जाय। इसलिए ये चूक अब पुनः नही करनी। जितना अधिक से अधिक हो सके सभी विवादित प्रश्नों पर आवश्यक साक्ष्य(पुस्तक का नाम,लेखक,प्रकाशन) सहित अपनी आपत्ति सन्दर्भित ई-मेल पर अनिवार्यतः भेज दें। क्योंकि आपत्ति आज शाम तक ही स्वीकार्य हैं। आपत्ति का समय नियामक ने नही दिया ये भी परीक्षा नियामक प्राधिकारी की एक कूटनीति है। इस कूटनीति को एक रणनीति के तहत तोड़ना होगा। अन्यथा सरकारी सिस्टम ऐसे ही मनमर्जियां करता रहेगा और आम अभ्यर्थी ऐसे ही मरता रहेगा।।

0 comments: