Follow Us 👇

Sticky

तत्सम और तद्भव शब्द की परिभाषा,पहचानने के नियम और उदहारण - Tatsam Tadbhav

तत्सम शब्द (Tatsam Shabd) : तत्सम दो शब्दों से मिलकर बना है – तत +सम , जिसका अर्थ होता है ज्यों का त्यों। जिन शब्दों को संस्कृत से बिना...

भारतीय कृषि व्यवस्था एक परिचय।।

1. भारत का मुख्य खाद्य फसल है
Ans- चावल

2. ज्वार, बाजरा, मक्का, रागी, जौ तथा छोटे मंडवे कहलाते हैं-
Ans-मोटे अनाज ।

3. भारत में मोटे अनाज का उत्पादन होता है-
Ans-महाराष्ट्र में ।

4. भारत में हरित क्रांति का सर्वाधिक प्रभाव पड़ा-
Ans-गेहूं के उत्पादन पर ।

5. भारत में हरित क्रांति की शुरूआत हुई थी-
Ans-1967-68 ई. में ।

6. भारत में हरित क्रांति के जनक थे-
Ans-डॉ. एम. एस. स्वामीनाथन ।

7. गन्ने और चीनी के उत्पादन में भारत का विश्व में स्थान है-
Ans-प्रथम ।

8. चाय के उपभोग और उत्पादन में विश्व में प्रथम स्थान है-
Ans-भारत का ।

9. विश्व में सर्वाधिक चाय का निर्यात करने वाला देश-
Ans-श्रीलंका ।

10. नारियल के उत्पादन , उपभोग एवं निर्यात में भारत का विश्व में स्थान है-
Ans- प्रथम ।

11. 'तिलहन प्रौद्योगिकी मिशन' की स्थापना हुई थी-
Ans-1986 ई. में ।

12. दूध उत्पादन में विश्व में प्रथम स्थान है-
Ans-भारत का ।

13. कृषि को उद्योग का दर्जा देने वाला पहला राज्य है-
Ans-महाराष्ट्र, 1977 ई. में ।

14. संसार में सर्वाधिक पटसन उत्पादन करने वाला देश है-
Ans- भारत ।

15. भारत में सबसे ज्यादा तिलहन का उत्पादन होता है-
Ans- मूंगफली से ।

16. बृहत् फसल बीमा योजना शुरू की गई थी-
Ans- अप्रैल, 1985 में ।

17. विश्व में सर्वाधिक दाल उत्पादन करने वाला देश है-
Ans- भारत ।

18. विश्व में सब्जियों का सबसे बड़ा उत्पादक राष्ट्र है-
Ans- चीन ।

19. भारत में सर्वाधिक जोतों का प्रकार है-
Ans-सीमांत जोत ।

20. 'राष्ट्रीय कृषक आयोग' का गठन किया गया है-
Ans- फरवरी,2004 ई.

21. भारत में सबसे पहले चकबंदी लागू की गई-
Ans-बड़ौदा (1920 ई.) में ।

22. 'राष्ट्रीय कृषि बीमा' लागू की गई-
Ans-1999-2000 ई. में ।

23. भारत में सर्वाधिक दूध उत्पादन करने वाला राज्य है-
Ans- उत्तर प्रदेश ।

24. विश्व में तंबाकू का सबसे बड़ा उत्पादक एवं उपभोक्ता राष्ट्र है-
Ans-चीन ।

25. कृषि और ग्रामीण विकास का राष्ट्रीय बैंक ग्रामीण साख की शीर्ष संस्था है-
Ans- NABARD (नाबार्ड)

26. भारत में सार्वजनिक स्थानों पर ध्रूमपान करने तथा तंबाकू उत्पादन के विज्ञापनों पर प्रतिबंध लगाया गया-
Ans- 1 मई 2004 को ।

27. दीर्घकालीन साख उपलब्ध कराती हैं-
Ans- भूमि विकास बैंक ।

0 comments: