Follow Us 👇

Sticky

तत्सम और तद्भव शब्द की परिभाषा,पहचानने के नियम और उदहारण - Tatsam Tadbhav

तत्सम शब्द (Tatsam Shabd) : तत्सम दो शब्दों से मिलकर बना है – तत +सम , जिसका अर्थ होता है ज्यों का त्यों। जिन शब्दों को संस्कृत से बिना...

लोअर पीसीएस के संबंध मे कापी किया गया पोस्ट पढे और समझे

#उत्तर_प्रदेश_अधीनस्थ_सेवा_चयन_बोर्ड_द्वारा_विज्ञापित_लोअर_पीसीएस_विज्ञापन_के_संदर्भ_में

#Post_preference

जैसा कि आपको पता है कि लोअर पीसीएस के फॉर्म अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड द्वारा विज्ञापित किए गए हैं मेरे हिसाब से यह एक निराशाजनक निर्णय है प्रतियोगी छात्रों के लिए।लोक सेवाआयोग की एक शुचिता होती है जबकि अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड कैसा काम कर रहा है आप सभी को मालूम है।खैर हम विरोध कर सकते थे जो ना हमने पहले किया ना ही अब हम अब करेंगे,क्योकी हम आप वह छात्र हैं जो अपने अधिकारों पर लिखते तो सबसे ज्यादा है पर उसके लिए हम कोई कार्य नहीं करते इसलिए आपका स्वागत है अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड में...
 पोस्ट का चयन करते समय कई पैमाने हो सकते हैं लेकिन पीसीएस मंत्रा उन पैमानों की चर्चा नहीं करेगा जॉब प्रोफाइल और ग्रेड पे के स्थान पर  पैसा कमाना भ्रष्टाचार के रास्ते ढूंढना ना सिर्फ गलत सोच है बल्कि आपके प्रशासनिक व्यक्तित्व पर भी प्रश्नचिन्ह लगाती है।

आप निम्न पोस्ट प्रेफरेंस भर सकते हैं।

#EO- इस की तैनाती नगर पंचायत क्षेत्रों में की जाती है ग्रेड पे मात्र 2800है परंतु पीसीएस मंत्रा इसको अच्छी पोस्ट इस लिहाज से बता रहा है क्योंकि इसका खुद का ऑफिस होता है और खुद का स्टाफ होता है और कार्यक्षेत्र बहुत ही ज्यादा व्यापक होता है। हां इस पोस्ट पर वर्क लोड बहुत ज्यादा है

#Supply_inspector- दूसरे नंबर पर सप्लाई इंस्पेक्टर को रख सकते हैं 4200 ग्रेड पे की नौकरी है जिला मुख्यालय के ऑफिसो या फिर ब्लॉक में तैनाती होती है अगला प्रमोशन 6 से 10 साल में एआरओ अर्थात एरिया राशनिंग ऑफिसर के पद पर होता है फिर उससे अगला प्रमोशनफ़िर 8से 10साल बाद डिस्ट्रिक्ट सप्लाई ऑफिसर के पद पर होता है। हां डीएसओ के पद पर प्रमोट होने के लिए पोस्ट का खाली होना बहुत जरूरी होता है

#Marketing_inspector- मार्केटिंग इंस्पेक्टर को आप तीसरी वरीयता पर रख सकते हैं इस की तैनाती भी ब्लॉक स्तर पर गोदामों में होती है इसका अगला प्रमोशन 6 से 8 साल में AMO  के पद पर होता है। फिर उसके बाद अगला प्रमोशन डिप्टी आरएमओ(डी एफ एम ओ)के पद पर होता है। कम उम्र में नौकरी मिल जाए तो RMOके पद पर भी पहुंच सकते हैं।

➡️चौथी और पांचवी वरीयता में आप अपर जिला सूचना अधिकारी और चकबंदी अधिकारी  में से किसी एक को रख सकते हैं दोनों के कार्य क्षेत्र सीमित हैं दोनों में अंतर खोज्ने जाएंगे तो कोई विशेष अंतर नहीं मिलेगा मेरे हिसाब से अपर जिला सूचना अधिकारी के प्रमोशन चेक कर लीजिए अगर प्रमोशन अच्छे हो तो इसको ऊपर कर सकते हैं मुझे अभी अपर जिला सूचना अधिकारी की जानकारी नहीं है मिल जाएगी तो आपको बता दूंगा।
6th_राजस्व निरीक्षक(कारण 2800gp)

👉नोट_ सामान्यता अगली पोस्ट पर प्रमोशन के लिए 6 से 8 साल का समय कागजों पर लिखा रहता है लेकिन अगले पोस्ट में प्रमोशन के लिए कई मानक काम करते हैं इसलिए प्रमोशन का समय कुछ बढ़ा कर बताया गया है क्योंकि इसका कोई फार्मूला है ही नहीं

0 comments: