Follow Us 👇

Sticky

तत्सम और तद्भव शब्द की परिभाषा,पहचानने के नियम और उदहारण - Tatsam Tadbhav

तत्सम शब्द (Tatsam Shabd) : तत्सम दो शब्दों से मिलकर बना है – तत +सम , जिसका अर्थ होता है ज्यों का त्यों। जिन शब्दों को संस्कृत से बिना...

परीक्षा पर चर्चा 2.0

परीक्षा पर चर्चा - 2.0
-------------------------------
दिनांक- 29.01.2019
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के संवाद के महत्वपूर्ण अंश
----------------------------------------
1. कुछ खिलौने टूटने से बचपन नहीं मरता...
2. परीक्षा के गलियारे से निकली हुई ही ज़िंदगी होती है, ऐसा नहीं है....उसके बाहर भी दुनिया होती है.
3. जीवन में हर कदम कसौटी होना ज़रूरी...
4. माँ-बाप को गौर से सुनें, उनको लगना चाहिए कि आप सुन रहे हैं...
5. कभी-कभी न सुनने से टकराव होता है...
6. वे माँ-बाप विफल, जो अपनी असफलता बच्चों पर थोंपते हैं...
7. हर बच्चे की अपनी क्षमता...
8. बच्चे को गिरने पर डांटें नहीं, प्रोत्साहित करें...
9. अपेक्षाएँ अच्छी चीज़... आवश्यक... ज़्यादा करने की इच्छा जगाती हैं...
10. जीने की इच्छा ज़रूरी... निराशा में डूबा व्यक्ति/समाज किसी का भला नहीं कर सकता...
11. आशा, अपेक्षा ऊर्ध्व गति के लिए आवश्यक...
12. Pressure से Reaction आता है....
13. अपने बच्चे के रिपोर्ट-कार्ड को अपना विजिटिंग-कार्ड न बनाएँ....
14. युवा होने तक बच्चे को observe करें, observe करने का मतलब इच्छित दिशा में ढालना नहीं...
15. बच्चों को Technology की ओर प्रोत्साहित करें, लेकिन इस्तेमाल पर नज़र रखें...
16. Technology का इस्तेमाल सामर्थ्य विकास के लिए हो...
17. खेल भी ज़रूरी...बिना खेल स्वास्थ्य की कल्पना नहीं...
18. एक ही Technology के दो रूप... एक संकुचित करता है, दूसरा विस्तृत...
19. लक्ष्य पहुँच में हो, लेकिन पकड़ में न हो... लक्ष्य सपनों की ओर ले जाने वाला होना चाहिए...
20. सपने मरने से सामर्थ्य मरता है...
21. निशाना चूकते हैं, तो माफ किया जा सकता है... लेकिन निशाना नीचा रहता है, तो माफी नहीं...
22. स्वयं को जानो... खुद के संदर्भ में.... माता-पिता, Teacher या दूसरों के संदर्भ में नहीं...
23. आप confuse हैं, क्योंकि आप नहीं जानते... आपको क्या करना है???
24. शिक्षा को व्यवहार से जोड़ें...
25. भावों की अभिव्यक्ति हो... वरना Pressure Cooker की तरह फट पड़ेंगे...
26. स्वयं से बेहतर बनो... दुनिया से नहीं...
27. कल क्या किया... क्या नहीं किया, न सोचें... आगे क्या करना है... इस पर विचार करें...
28. Time Management ज़रूरी... हम भी कर सकते हैं...
29. अगर कोई कहता है, Time नहीं है... नोट कर लेना...झूठ बोल रहा है...
30. समय ईश्वर का सामाजिक न्याय... सभी के पास 24 घंटे...
31. परीक्षा एक अवसर है, इसे उत्सव की तरह लें...
32. कसौटी कसती है, कोसती नहीं...
33. पहले अपनी रुचि को जानें... सपने बाद की बात...
34. बच्चों को जब तक कोसते रहोगे... आगे नहीं बढ़ा पाओगे...
35. जिसमें आत्मविश्वास है, वह तालियों की गूँज.... कितनी बजी? कितनी नहीं... परवाह नहीं करता...
36. Teacher के प्रति सम्मान हो, तो वह सारा ज्ञान निचोड़ देगा...
37. Teacher को RTI, FIR, देख लेने की धमकी तो देते हैं... जन्म-दिन की बधाई देना कभी याद नहीं आता...

धन्यवाद सहित

0 comments: