1. गोबर गैस में मुख्य अवयव है ? -- मीथेन
2. हाइड्रोजन के समस्थानिकों की संख्या कितनी हैं ? --3
3. सर्वाधिक संख्या में समस्थानिक किसके पाये जाते हैं ? -- पोलोनियम
4. जल में घुलनशील भस्म (Base) को क्या कहते हैं ? -- क्षार
5. पी.एच.(pH) मान का निर्धारण किसने किया ? -- सॉरेन्सन
6. जो लवण अम्लीय हाइड्रोजन परमाणु या हाइड्रॉक्सिल आयन से मुक्त रहते हैं, कहलाते हैं ? -- सामान्य लवण
7. जल में सामान्य लवण (Common Salt) के घोल में क्या होते हैं ? -- सोडियम के धनात्मक आयन एवं क्लोरीन के ऋणात्मक आयन
8. लवण जो जल का अवशोषण करता है, कहलाता है ? -- हाइग्रोस्कोपिक लवण
9. किस लवण का जलीय विलयन लाल लिटमस को नीला कर देता है ? -- Na2CO3
10. कोयले की विभिन्न किस्मो में से कार्बन को प्रतिशन मात्रा सबसे अधिक होती है ? -- एन्थ्रासाइट
11. जंग (Rust) का रासायनिक संघटन है ? -- Fe2O xH2O
12. ‘येलो केक’ नाम जिस वस्तु की सीमा पार तस्करी की जाती है, वह है ? -- यूरेनियम ऑक्साइड
13. मोनाजाइट बालू में कौन-सा खनिज पाया जाता है ? -- थोरियम
14. वह वैज्ञानिक जिसने रेडियम की खोज की ? -- मैडम क्यूरी
15. सोडियम बाइकार्बोनेट का वाणिज्यिक नाम है ? -- बेकिंग सोडा
16. मशाला (Mortar) एक मिश्रण होता है, जल, बालू और ? -- जिप्सम का
17. जिंक सल्फेट का आमतौर पर प्रयोग किया जाता है ? -- कवकनाशी के रूप में
18. भारी जल (Heavy water) में अभिप्राय है ? -- विवाहित जल (deuterated water)
19. भारी पानी वह होता है ? -- जिसमें हाइड्रोजन का स्थान उसका समस्थानिक ले लेता है।
20. वाहनों से निकलने वाली प्रदूषित गैस मुख्यत: है ? -- कार्बन मोनोऑक्साइड
21. कौन-सी गैस वायु को सबसे अधिक प्रदूषित करती है ? -- कार्बन मोनोऑक्साइड
22. गेहूं के आटे में यीस्ट मिलाकर डबल रोटी बनाने से स्पंजी तथा कोमल हो जाती है क्योंकि ? -- उत्पन्न CO2 रोटी को स्पंजी बना देती है।
23. कौन-सी गैस पौधा घर प्रभाव पर ज्यादा असर डालती है ? -- कार्बन डाइऑक्साइड
24. प्रकाश रसायनी धूम कोहरे बनने के समय कौन-सी एक गैस उत्पन्न होती है ? -- नाइट्रोजन ऑक्साइड
25. तडि़त के कारण कौन-सी प्रतिक्रिया होती है ? -- नाइट्रोजन एवं ऑक्सीजन की प्रतिक्रिया से नाइट्रोजन के ऑक्साइड बनते हैं।
26. वायु में किसकी अधिकता होने पर पेड़ों की पत्तियाँ काली होकर गिर जाती हैं ? -- SO2
27. कैंसर के उपचार के लिए प्रयुक्त उत्कृष्ट गैस है ? -- रेडॉन
28. प्रति ग्राम ईंधन द्वारा मोचित ऊर्जा की दृष्टि से सर्वोतम ईंधन कौन-सा है ? -- हाइड्रोजन
29. प्रोड्सूशर गैस किसका मिश्रण है ? -- CO+N2
30. किसका प्रयोग नोदक या रॉकेटों में ईंधन के रूप में किया जा सकता है ? -- द्रव हाइड्रोजन + द्रव ऑक्सीजन
31. उत्प्रेरक (Catalyst) की खोज किसने की ? -- बर्जीलियम
32. उत्प्रेरक विष (Catalytic Poision) होता है ? -- क्रिया निरोधक
33. जैविक उत्प्रेरक (Bio-Catalyst) है ? -- एन्जाइम
34. तेलों के हाइड्रोजनीकरण में प्रयुक्त
35. उत्प्रेरक हैं ? -- Ni
36. सीस कक्ष प्रक्रम में उत्प्रेरक के रूप में प्रयुक्त होता है ? -- नाइट्रोजन के ऑक्साइड
37. कौन-सा एन्जाइम ग्लूकोस को ऐल्कोहॉल में परिवर्तित करता है ? -- जाइमेस
38. सल्फ्यूरिक अम्ल बनाने की सम्पर्क विधि में उत्प्रेरक के रूप में प्रयुक्त होता है ? -- प्लेटिनम चूर्ण
39. पोर्टलैंड सीमेंट में जिप्सम मिलाने में मदद मिलती है ? -- सीमेंट के शीघ्र जमने में
40. सीमेंट बनाने के लिए किसके मिश्रण को खूब तप्त किया जाता है ? -- चूना-पत्थर और मृत्तिका
41. कौनसा प्राय: मूर्तियों और पदकों के निर्माण में प्रयुक्त होता है, जबकि पीतल बर्तनों, वैज्ञानिक उपकरणों, कार्टिजों को बनाने में प्रयुक्त होता है। पीतल और काँसा दोनों ताम्रयुक्त मिश्र धातु हैं तथापि उनकी रासायनिक संरचना में अंतर इस रूप में है कि ? -- पीतल में जस्ता और काँसें में टिन का अतिरिक्त अंश होता है।
42. प्लास्टर ऑफ पेरिस रासायनिक रूप से है ? -- कैल्सियम सल्फेट
44. सोने को घोला जा सकता है ? -- नाइट्रिक एसिड तथा हाइड्रोक्लोरिक एसिड के मिश्रण में
45. मायोग्लोबिन में कौन-सी धातु है ? -- लोहा
46. पदार्थ जो अणुशक्ति से सम्बन्धित नहीं है ? -- क्रोमियम
47. मिश्र धातु नहीं है ? -- ताँबा
48. परमाणु क्रमांक 20 वाले परमाणु का इलेक्ट्रॉनिक विन्यास है ? -- 2, 8, 8, 2
49. एक रेडियोएक्टिव पदार्थ की अर्द्ध आयु 4 महीने है। इस पदार्थ के तीन चौथाई भाग का क्षय होने में समय लगेगा ? -- 8 महीने
50. पृथ्वी की आयु का आकलन किया जाता है ? -- यूरेनियम डेटिंग से
51. कौन-सा पदार्थ नाभिकीय रिएक्टर में मंदक का काम करता है ? -- भारी जल
52. विखण्डन की प्रक्रिया उत्तरदायी होती है ? -- परमाणु बम में ऊर्जा मुक्त करने के लिए
53. हाइड्रोजन के रेडियो सक्रिय समस्थानिक को कहते हैं ? -- ट्राइटियम
54. भूरा कोयला (Brown Coal) के नाम से जाना जाता है ? -- लिग्नाइट
55. पेट्रोल से लगने वाली आग के लिए किस प्रकार के अग्निशामक का प्रयोग किया जाता है ? -- झाग वाला
56. हीमोग्लोबीन में उपस्थित होता है ? -- लोहा
57. मेसॉन के खोजकर्ता हैं ? -- युकावा
58. रासायनिक तत्व के अणु के सन्दर्भ में चुम्बकीय क्वाण्टम संख्या का सम्बन्ध है ? -- चक्रण से
59. किसी तत्व के रासायनिक गुण कौन तय करता है ? -- इलेक्ट्रॉनों की संख्या
60. पृथ्वी के गर्भ में दूसरा सबसे ज्यादा पाया जाने वाला धातु कौन-सा है ? -- लोहा
61. जंगरहित लोहा बनाने में प्रयुक्त महत्वपूर्ण धातु हैं ? -- क्रोमियम
62. वायुयानों के टायरों में कौन-सी गैस प्रयोग की जाती है ? -- हीलियम
63. ग्रीन हाउस गैसों के उत्सर्जन में जिस देश का सर्वाधिक योगदान है, वह है ? -- सं. रा. अ.
64. ओजोन परत मुख्यत: जहाँ अवस्थित रहती है, वह है ? -- स्ट्रेटोस्फीयर
65. भारी पानी की खोज किसने की ? -- एच. सी. यूरे
66. रबड़ के वल्कनीकरण के लिए उसमें मिलाया जाता है ? -- सल्फर
67. पुरातत्वीय खोजों के काल निर्धारण के लिए किसका प्रयोग किया जाता है ? -- 6C14
हीरे की खनिजीय बनावट क्या है ? -- कार्बन
हीरे की खनिजीय बनावट क्या है ? -- कार्बन
68. सोडियम की परमाणु संख्या 11 तथा परमाणु द्रव्यमान 23 है। इसमें इलेक्ट्रॉन, न्यूट्रॉन एवं प्रोट्रॉन की संख्या क्रमश: होंगी ? -- 11, 12, 11
69. 92U238 में प्रोट्रॉनों की संख्या है ? -- 146
70. किसी तत्व के परमाणु भार से सम्बन्धित सर्वाधिक उपयुक्त कथन है ? -- द्रव्यमान संख्या के विपरीत एक तत्व का परमाणु भार भिन्न हो सकता है।
71. परमाणु की प्रभावी त्रिज्या होती है ? -- 10-10 m
72. किसी तत्व की परमाणु संख्या 35 है तथा उसमें 18 इलेक्ट्रॉन हैं, तो उसमें प्रोट्रॉनों की संख्या होगी ? --18
73. किसी तत्व के परमाणु में 2 प्रोट्रॉन, 2 न्यूट्रॉन और 2 इलेक्ट्रॉन हों, तो उसे तत्व की द्रव्यमान संख्या कितनी होगी ? -- 4
74. ऋणावेशित परमाणु (ऋणायान) में प्रोट्रॉन की संख्या क्या है ? -- परमाणु में इलेक्ट्रॉनों की संख्या से कम
75. कठोर जल से कैल्सियम और मैग्नीशियम निकालने की प्रक्रिया को कहते हैं ? -- फिल्टरेशन
76. तापीय विद्युत केन्द्र का मुख्य गैसीय प्रदूषक है ? -- SO2
77. हीरा और ग्रेफाइट होते हैं ? -- अपररूप
78. वनस्पति तेल से डालडा या वनस्पति घी बनाने में कौन-सी प्रक्रिया इस्तेमाल की जाती है ? -- हाइड्रोजनीकरण
79. वनस्पति घी के औद्योगिक उत्पादन में कौन-सी विधि काम में
लायी जाती हैं ? -- अपचयन
लायी जाती हैं ? -- अपचयन
80. वायुमण्डल में हाइड्रोजन क्यों नहीं पाया जाता है ? -- यह सबसे हल्की गैस होती है
81. यदि पृथ्वी के वायुमण्डल में कार्बन डाइऑक्साइड न हो, तो भूपृष्ठ का तापमान ? -- वर्तमान से कम हो जाएगा
82. बैटरी में किस एक एसिड का प्रयोग किया जाता है ? -- हाइड्रोक्लोरिक एसिड
83. जल का शुद्धतम रूप है ? -- वर्षा का जल
84. विसंक्रमण के बाद जल में उपलब्ध क्लोरीन की मात्रा को कहते है ? -- अवशिष्ट क्लोरीन
0 comments:
Post a Comment
We love hearing from our Readers! Please keep comments respectful and on-topic.