Important G.S.

1. फलों के रस को सुरक्षित रखने के लिए किसका प्रयोग किया जाता है ? -- बैंजोइक अम्‍ल
2. खाद्य पदार्थो के परिरक्षण हेतु कौन-सा पदार्थ प्रयुक्‍त होता है ? -- बैंजोइक अम्‍ल
3. आँसू गैस (Tear Gas) में प्रयुक्‍त होता है ? -- क्‍लोरो ऐसिटोक्‍यूसोन
4. भोपाल गैस त्रासदी के दौरान कौन-सी गैस निकली थी ? -- मेथिल आइसोथायोसानेट
5. चूहों को मारने की दवा है ? -- जिंक फॉस्‍फाइड
6. रंगने में काम आने वाला तीखा पदार्थ है ? -- जिंक फॉस्‍फेट
7. सर्वोतम विद्युत चालक है ? -- चाँदी
8. चाँदी के बर्तन कुछ अवधि के बाद काले क्‍यों पड़ जाते हैं ? -- चाँदी पर सल्‍फाइड का लेप बन जाने के कारण
9. pH मूल्‍यांक दर्शाता है ? -- किसी घोल के अम्‍लीय या क्षारीय होने का मूल्‍यांक
10. अमोनियम क्‍लोराइड का जलीय विलयन होता है ? -- क्षारीय
11. H2O और जलीय NaOH से भरी परखनलियों के विलयनों में विभेद किया जा सकता है ? -- लाल लिटमस द्वारा
12. H2CO3 कैसा लवण है ? -- अम्‍लीय
13. किसमें ऋणात्‍मक आवेश होता है ? -- गामा किरण
14. गामा किरणें क्‍या होती है ? -- रेडियोसक्रिय पदार्थों द्वारा उत्‍सर्जित उच्‍च ऊर्जा युक्‍त किरणें
15. नाभिकीय विखण्‍डन के दौरान श्रृंखला अभिक्रिया को नियंत्रित करने के लिए न्‍यूट्रॉनों का अवशोषण करने हेतु किसका प्रयोग किया जाता है ? -- बोरॉन
16. 11Na22 से 1 ß (बीटा) उत्‍सर्जन के बाद बनने वाला पदार्थ है ? -- Mg
17. यदि किसी रेडियोधर्मी पदार्थ की मात्रा को दोगुना कर दिया जाय तो रेडियोधर्मी क्षारण की दर ? -- अपरिवर्तित रहती है
18. मुख शोधनों (Mouth wash) तथा टूथपेस्‍टों में कौन-सा यौगिक आमतौर पर प्रयोग किया जाता है ? -- सुहागा
19. चुम्‍बक बनाने के लिए कौन-सी मिश्र धातु को प्रयोग किया जाता है ? -- एल्निको
20. काँच को गहरा नीला रंग किससे मिलता है ? -- कोबाल्‍ट ऑक्‍साइड
21. यशद लेपन क्‍या होता है ? -- लोहे पर जस्‍ता चढ़ाना।
22. यूरेनियम के रेडियो एक्टिव विद्युतन के फलस्‍वरूप अन्‍तत: क्‍या बनता है ? -- सीसा
23. सभी अम्‍ल जल में घुलकर क्‍या प्रदान करते है ? -- H+ आयन
24. भस्‍मों का स्‍वाद कैसा होता है ? -- खारा
25. किसी एक सामान्‍य व्‍यकित के रक्‍त का pH स्‍तर क्‍या होता है ? -- 7.35-7.45
26. दूध का pH मान होता है ? -- 6.6
27. फोटोग्राफी में कौन-सा रासायनिक यौगिक प्रयोग किया जाता है ? -- सिल्‍वर ब्रोमाइड
28. इलेक्ट्रिक हीटर की कुण्‍डली बनाने में किस सामग्री का प्रयोग किया जाता है ? -- नाइक्रोम
29. स्‍टेनलेस स्‍टील में कौन से तत्‍व सम्मिलित हैं ? -- लोक, क्रोमियम और कार्बन
30. विमानन गैसोलिन में ग्‍लाइकॉल मिलाया जाता है, क्‍योंकि यह ? -- पेट्रोल के हिमीभवन को रोकता है
31. कार के इंजन में नॉकिंग से बचने के लिए प्रयोग में लाया जाता है ? -- इथाइल ऐल्‍कोहॉल
32. सैप्टिक टैंक (Saptic Tank) से निकलने वाली गैसों के मिश्रण में मुख्‍यत: कौन-सी गैस होती है ? -- मीथेन
33. गोबर गैस में मुख्‍यत: होता है ? -- मीथेन
34. दियासलाइयों के निर्माण में प्रयुक्‍त होता है ? -- लाल फॉस्‍फोरस
35. हड्डियों एवं दाँतों में लगभग 50% होता है ? -- कैल्सियम फॉस्‍फेट
36. युद्ध में धुएँ का पर्दा बनाने के लिए किसका प्रयोग किया जाता है ? -- PH3
37. अमानिया का एक गुण कौन-सा है ? -- इसके जलीय विलयन में लाल लिटमस नीला हो जाता है।
38. जल में आसानी से घुलनशील है ? -- अमोनिया
39. घरेलू प्रशीतित्र में सामान्‍यत: कौन-सा प्रशीतक प्रयोग में लाते हैं ? -- अमोनिया
40. अश्रु गैस (Tear gas) है ? -- अमोनिया
41. पीतल के बर्तन की कलई करते समय गरम बर्तन की सफाई के लिए प्रयोग किये जाने वाले अमोनियम क्‍लोराइड चूर्ण से निकलने वाला धुआँ ? -- अमोनिया और हाइड्रोक्‍लोरिक एसिड का
42. एक अज्ञात गैस जल में शीघ्रता से घुल जाती है। गैस युक्‍त जलीय घोल में लाल लिटमस नीला हो जाता है। यह गैस हाइड्रोजन क्‍लोराइड के साथ सफेद धूम्र भी देती है। यह अज्ञात गैस है ? -- NH3
43. ऑक्‍सीजन और ओजोन है ? -- ऐलोट्रोप्‍स
44. कौन-सी गैस पायरोगैलोल के क्षारीय विलयन में से गुजरने पर बादामी घोल बनाती है ? -- ऑक्‍सीजन
45. कौन-सी गैस ओजोन परत के अवक्षय के लिए उत्‍तरदायी है ? -- क्‍लोरोफ्लोरो कार्बन
46. सुपरसोनिक वायुयान समतापमण्‍डल में कौन सा पदार्थ विसर्जित करते हैं ? -- NOx
47. सूर्य के विकिरण का पराबैंगनी प्रकाश किसकी परत के कारण पृथ्‍वी के वायुमण्‍डल में नहीं पहुँच पाता है ? -- ओजोन
48. एक इलेक्‍ट्रॉन पर कितना आवेश होता है ? -- (-1.6 x 10-19 C)
49. परमाणु विद्युतत: होते हैं ? -- उदासीन रूप से
50. इलेक्‍ट्रॉन की खोज की थी ? -- थॉमसन
51. किस वैज्ञानिक ने गामा किरणों की खोज की ? -- रदरफोर्ड
52. अल्फा (α) किरणें है ? -- He++ आयन
53. बीटा (ß) किरणें है ? -- ऋण आवेशित कणों से
54. प्राकृतिक गैस का मुख्‍य अवयव है ? -- मीथेन
55. बायो गैस (Bio Gas) का मुख्‍य घटक है ? -- मीथेन
56. कौन-सी गैस ओजोन परत के ह्रास के लिए उत्‍तरदायी है ? -- क्‍लोरोफ्लोरो कार्बन
57. ऐल्‍कोहलिक खमीरन (Alcoholic Fermentation) का आखिरी उत्‍पाद क्‍या है ? -- इथाइल ऐल्‍कोहॉल
58. C2H5OH किसका रासायनिक सूत्र है ? -- इथाइल ऐल्‍कोहॉल
59. मिथेनॉल किस नाम से जाना जाता है ? -- यूढ ऐल्‍कोहॉल
60. शराब का निर्माण किस क्रिया के परिणामस्‍वरूप होता है ? -- किण्‍वन
61. शीत प्रधान देशों में ऑटोमोबाइल्‍स के रेडिएटर्स में एण्‍टीफ्रिज मिश्रण का इस्‍तेमाल किया जाता है। इस मिश्रण में क्‍या-क्‍या होता है? -- पानी और इथिलीन ग्‍लाइकॉल
62. जंग लगने पर लोहे का भार ? -- बढ़ता है
63. लोहे को इस्‍पात में बदलने के लिए कौन-सी धातु मिलायी जाती है ? -- निकेल
64. अयस्‍क को जंग लगने से रोकने के लिए कौन-सी प्रक्रिया लाभकारी नहीं है ? -- अनीलन
65. किस पदार्थ के लगाने से कटे स्‍थान से रक्‍त का बहना रूक जाता है ? -- फेरिक क्‍लोराइड
66. सर्वप्रथम मानव ने किस धातु का उपयोग किया ? -- ताँबा
67. मिनिमाता रोग किस कारण होता है ? -- पारा
68. क्विक सिल्‍वर (Quick Silver) के नाम से जाना जाता है ? -- मरकरी
69. कौन सामान्‍य ताप पर द्रव है ? -- पारा
70. किसी अमलगम का एक घटक सदा होता है ? -- मरकरी
71. न्‍यूक्लियस की द्रव्‍यमान संख्‍या ? -- सदा उसके परमाणु क्रमांक से अधिक होती है।
72. स्‍थायी नाभिक (हल्‍का A < 10 के साथ) में ? -- न्‍यूट्रॉनों और प्रोटॉनों की लगभग समान संख्‍या होती है।
73. अनिश्चितता के सिद्धान्‍त का प्रतिपादन किया ? -- हाइजेनबर्ग
74. नाभिक की खेज रदरफोर्ड ने किन कणों की सहायता से की ? -- α-कण
75. किसी तत्‍व के रासायनिक गुण निर्भर करते हैं ? -- परमाणु संख्‍या पर
76. कॉपर सल्‍फेट का जलीय घोल प्रकृति में अम्‍लीय होता है, क्‍योंकि लवण में होता है ? -- हाइड्रोलाइसिस
77. स्थिर ताप पर किसी गैस का आयतन कम करने पर उसका दाब ? -- बढ़ जाता है
78. सुरक्षा की दृष्टि से खाना पकाने वाली P.G गैस सिलिण्‍डर में क्‍या भरकर गैस को गंध्‍युक्‍त बनाया जाता है ? -- मरकैप्‍टन
79. एल.पी.जी. (L.P.G.) में कौन-सी गैस मुख्‍य रूप से होती है ? -- ब्‍यूटेन
80. L.P.G. का पूरा नाम क्‍या है ? -- लिक्विफाइड पेट्रोलियम गैस
81. पानी में नमक मिलाने पर पानी के क्‍वथनांक और हिमांक ? -- क्रमश: बढ़ और घट जाएँगे
82. पोटैशियम परमैंगनेट जल को ? -- कीटाणु रहित बना देता है।
83. समुद्री जल से शुद्ध जल किस प्रक्रिया द्वारा प्राप्‍त किया जा सकता है ? -- आसवन द्वारा
84. जल की स्‍थायी कठोरता का कारण है ? -- कैल्सियम तथा मैग्‍नीशियम के बाइकार्बोनेट्स
85. एक नाभिकी रिएएक्‍टर में भारी जल का क्‍या कार्य होता है ? -- न्‍यूट्रॉन की गति को कम करना।
86. कौन-सा इलेक्‍ट्रॉनिक संरूपण धातु तत्‍व के लिए है ? -- 2, 8, 8, 2
87. स्‍पर्ण-पत्र (Gold foil) से किसके प्रकीर्णन का अध्‍ययन करके रदरफोर्ड ने नाभिक की खोज की ? -- α
88. जब दो इलेक्‍ट्रॉन एक ही कक्ष में होते हैं, तो उनमें क्‍या पाया जाता है ? -- विप‍रीत चक्र
89. किसी तत्‍व के परमाणु की दूसरी कक्षा में इलेक्‍ट्रॉनों की अधिकतम संख्‍या हो सकती है ? -- 8
90. कार्बन का परमाणु क्रमांक 6 तथा परमाणु भार 12 है। इसके नाभिक में कितने प्रोटॉन होते हैं ? -- 6
91. को पारिस्थितिकी मैत्रीपूर्ण क्‍यों कहा जाता है ? -- इसमें कार्बन मोनोऑक्‍साइड बहुत ही कम है।
92. कौन-सा ईंधन न्‍यूनतम पर्यावरणीय प्रदूषण उत्‍पन्‍न करता है ? -- हाइड्रोजन
93. रॉकेट को चलाने में प्रयुक्‍त ईंधन कहलाते हैं ? -- प्रणोदक
94. मानव शरीर में प्रचुर मात्रा में कौन-सा तत्‍व होता है ? -- ऑक्‍सीजन
95. सूर्य की सतह पर हाइड्रोजन के अलावा दूसरा कौन-सा तत्‍व बहुतायत से पाया जाता है ? -- हीलियम
96. हीरा का एक कैरेट किसके बराबर है ? -- 200mg
97. फॉस्‍फोरस प्रचुरता से किसमें पाया जाता है ? -- प्रोटीन
98. एक सांड़ के वीर्य को कृत्रिम गर्भाधान हेतु रखना चाहिए ? -- तरल नाइट्रोजन में
99. पेट्रोलियम से प्राप्‍त होने वाला मोम (wax) है ? -- पैराफिन मोम
100. गैसोलिन के नमूने की गुणवत्‍ता का पता कैसे लगता है ? -- इसकी ऑक्‍टेन संख्‍या

0 comments:

Post a Comment

We love hearing from our Readers! Please keep comments respectful and on-topic.