Important G.S.

1. कौन-सा तत्‍व लोहे के साथ मिश्रित होने पर इस्‍पात बनाता है जो उच्‍च ताप का प्रतिरोध कर सकता है और जिसमें उच्‍च कठोरता तथा अपघर्षण प्रतिरोधकता होती है ? -- क्रोमियम
काँच है ? -- एक प्रत्‍यास्‍थ ठोस
2. स्‍टील को कठोरता प्रदान करने के लिए मिलायी जाती है ? -- क्रोमियम की मात्रा
3. कौन-सा पदार्थ सर्वाधिक प्रत्‍यास्‍थ है ? -- इस्‍पात
4. गैल्‍वेनीकृत लोहे पर लेप रहता है ? -- जिंक का
5. फोटोग्राफी में कौन-सा अम्‍ल प्रयोग किया जाता है ? -- ऑक्‍जैलिक अम्‍ल
6. पौधों की कोशिकाओं में ऑक्‍जैलिक अम्‍ल किस रूप में होता है ? -- कैल्सियम ऑक्‍जैलेट
7. आयोडोफार्म का प्रयोग किस रूप में किया जाता है ? -- पूतिरोधी
8. एक शुष्‍क सेल में किसका इलेक्‍ट्रोलाइट्स की तरह इस्‍तेमाल होता है ? -- मैग्‍नीशियम क्‍लोराइड एवं जिंक क्‍लोराइड
9. रसायनों का सम्राट (King of Chemicals) कहलाता है ? -- सल्‍फ्यूरिक अम्‍ल
10. रसायन उद्योग में कौन-सा तेजाब (Acid) ‘मूल रसायन’ माना जाता है ? -- H2 SO4
11. एक कार बैटरी में प्रयुक्‍त विद्युत अपघट्य होता है ? -- सल्‍फ्यूरिक अम्‍ल
12. बैटरीयों में कौन-सा एसिड संग्रहित होता है ? -- सल्‍फ्यूरिक अम्‍ल
13. तनु गन्‍धकाम्‍ल की जस्‍ते के साथ प्रतिक्रिया के परिणामस्‍वरूप उत्‍पन्‍न होती है ? -- हाइड्रोजन
14. शर्करा और सल्‍फ्यूरिक अम्‍ल की अभिक्रिया से कौन-सा शुद्ध रूप से प्राप्‍त होता है ? -- कार्बन
15. ‘क्‍लोरीन’ (Chorination) है ? -- संदूषित जल में क्‍लोरीन को थोड़ी मात्रा में मिलाना
16. दलदली भूमि (Marshy Land ) से कौन-सी गैस निकलती है ? -- मीथेन
17. खाना बनाने में प्रयोग की जाने वाली गैस मुख्‍यत: है ? -- मीथेन
18. खदानों में अधिकांश विस्‍फोट होते है ? -- हवा के साथ मीथेन के मिश्रणसे
19. रसोई गैस किसका मिश्रण है ? -- ब्‍यूटेन एवे प्रोपेन
20. प्रथम विश्‍व युद्ध में किस गैस को रासायनिक आयुध के रूप में उपयोग किया गया था ? -- मस्‍टर्ड गैस
21. धातु में जोड़ लगाने (Welding) में कौन-सी गैस प्रयुक्‍त होती है ? -- ऐसीटिलीन
22. प्रशीतक फ्रीऑन (Feron) है ? -- डाइफ्लुओरो डाइक्‍लोरो मीथेन
23. इण्‍डेन गैस एक मिश्रण है ? -- ब्‍यूटेन और प्रोपेन का
24. कार्बन मोनोऑक्‍साइड की अभिक्रिया 3000C पर H2 से कराने पर बनती है ? -- मीथेन
25. कच्‍चे फलों को कृत्रिम रूप से पकाने के लिए प्रयोग में लायी जाने वाली गैस का नाम है ? -- ऐसीटिलीन
26. कौन-सा पदार्थ एक अतिशीतित द्रव (Super cooled liquid) है ? -- काँच
27. स्‍फटिक (Quartz) किसका क्रिस्‍टलीय रूप है ? -- सिलिका का
28. वह गैस जो वनस्‍पति के निर्माण में प्रयुक्‍त होती है, वह है ? -- हाइड्रोजन
29. तत्‍व जो उर्वरक में नहीं पाया जाता है ? -- क्‍लोरीन
30. विद्युत बल्‍ब का तन्‍तु किसका बना होता है ? -- टंगस्‍टन
31. राजस्‍थान स्थित ‘डेगाना’ किसके उत्‍पादन के लिए प्रसिद्ध है ? -- टंगस्‍टन
32. कौन-सी धातु अर्द्धचालक की भाँति ट्रान्जिस्‍टर में प्रयुक्‍त होती है ? -- जर्मेनियम
33. नाभिकीय रिएक्‍टर में ईंधन का काम करता है ? -- यूरेनियम
34. जस्‍ते से एक बर्तन पर विद्युत लेपन की विधि में ? -- बर्तन को ऋण ध्रुव तथा शुद्ध जस्‍ते को धन ध्रुव बनाया जाता है।
35. एक सामान्‍य वायुमण्‍डलीय गैसीय प्रदूषक को उस समय बहुत उपयोगी पाया गया है जब वह शरीर की कोशिकाओं में उत्‍पन्‍न होता है। इससे ह्दय रोग की चिकित्‍सा होती है और इससे आश्‍चर्यजनक ड्रग वियाग्रा विकसित हुआ है। इसकी खोज पर वैज्ञानिक को 1998 का औषधि विज्ञान में नोबेल पुरस्‍कार भी प्राप्‍त हुआ। यह कौन-सी गैस है ? -- नाइट्रिक ऑक्‍साइड
36. डॉक्‍टरों द्वारा एनस्‍थीसिया के रूप में प्रयोग होने वाली हास्‍य गैस (Laughing gas) है ? -- नाइट्रस ऑक्‍साइड
37. अम्‍लीय वर्षा (Acid rain) का कारण है ? -- NO2 + SO2
38. किस कारण से स्‍टोन कैंसर होता है ? -- अम्‍ल वर्षा
39. गोताखोर सांस लेने के लिए किन गैसों के मिश्रणों का प्रयोग करते है ? -- ऑक्‍सीजन तथा हीलियम
40. दमा (Asthma) के रोगी को वायु के स्‍थान पर क्‍या दी जाती है ? -- He + O2
45. अस्‍पतालों में कृत्रिम सांस के लिए प्रयुक्‍त ऑक्‍सीजन किन गैसों का मिश्रण होता है ? -- ऑक्‍सीजन एवं हीलियम
46. मानव अस्थि का मुख्‍य तत्‍व है ? -- P
47. पक्षियों की हड्डियों का पाउडर उर्वरक के रूप में काम में लाया जाता है, क्‍योंकि यह भरपूर होता है ? -- फॉस्‍फोरस से
48. कैल्सियम कार्बाइड पर जल डालने से बनती है ? -- ऐसीटिलीन
49. प्‍लास्टिक उद्योग में प्रयुक्‍त होने वाला शब्‍द PVC से तात्‍पर्य है ? -- पॉली विनाइल क्‍लोराइड
50. बरसाती (Rain Coat) किससे बनाया जाता है ? -- पॉली कार्बोनेट्स
51. कौन-सा प्‍लास्टिक खाने के पदार्थ को पैक करने में प्रयोग किया जाता है ? -- पॉली इथिलीन
52. कृत्रिम रेशम का अन्‍य नाम भी है ? -- डेक्रॉन
53. मानव निर्मितप्रथम कृत्रिम रेशा था ? -- रेयॉन
54. प्राकृतिक रबड़ किसका बहुलक है ? -- आइसोप्रेन
55. रेयॉन के निर्माण में कौन-सा मुख्‍य कच्‍चा माल प्रयोग किया जाता है ? -- सेलुलोज
56. फलों के मीठे स्‍वाद का कारण है ? -- फ्रक्‍टोस
57. कार्बोहाइड्रेट (कार्बोज) किसके यौगिक है ? -- कार्बन, ऑक्‍सीजन और हाइड्रोजन
58. सूखने वाले तेलों मे काफी बड़ी मात्रा में होती है ? -- असंतृप्‍त वसा अम्‍लों की
59. मेथिलिट स्पिरिट में केवल मेथेनॉल होता है, क्‍या कथन सही है ? -- नहीं
60. पृथ्‍वी की सतह के ऊपर ओजोन परत किससे बचाव प्रदान करती है ? -- पराबैंगनी किरणों से
61. रबड़ को वल्‍कनीकृत करने के लिए प्रयुक्‍त तत्‍व है ? -- सल्‍फर
62. चाँदी के पात्रों का काला पड़ जाना वायुमण्‍डल में किस गैस की उपस्थिति के कारण है ? -- H2S
63. कौन-सी गैस वायुमण्‍डल में अम्‍लीय वर्षा की उत्‍पत्ति के लिए उत्‍तरदायी है ? -- SO2
64. शुद्ध सोना (Pure Gold) होता है ? -- 24 कैरेट
65. 18 कैरेट के मिश्रित सोने में शुद्धसोने का प्रतिशत कितना होता है ? -- 75%
66. बर्तन बनाने में प्रयुक्‍त जर्मन सिल्‍वर एक ऐलॉय है ? -- कॉपर, जिंक और निकेल का
67. क्‍लोरीन गैस बनाने की डीकन विधि में उत्‍प्रेरक के रूप में प्रयुक्‍त होता है ? -- क्‍यूप्रिक क्‍लोराइड
68. अमोनिया उत्‍पादन की हैबर विधि में उत्‍प्रेरक वर्द्धक के रूप में कार्य करता है ? -- मोलिब्‍डेनम
69. रासायनिक अभिक्रिया में उत्‍प्रेरक की भूमिका है, बदलना ? -- सक्रियण ऊर्जा
70. तत्‍वों का सबसे पहला वर्गीकरण किसने किया था ? -- डोबेरेनर
71. ”तत्‍वों के भौतिक और रासायनिक गुण उनके परमाणु भारों के आवर्त फलन होते हैं।” यह नियम किसने प्रतिपादित किया ? -- मेंडेलीफ ने
72. अक्रिय तत्‍व (Inert Element) किस समूह के सदस्‍य हैं ? -- शून्‍य समूह
73. तीसरे और चौथे समूह के ऑक्‍साइड का सामान्‍य गुणधर्म क्‍या है ? -- बेसिक और एसीडिक
74. किस समूह के तत्‍वों को ‘सिक्‍का धातु’ कहा जाता है ? -- I B
75. शून्‍य समूह में रखे गये तत्‍व किस नाम से जाने जाते हैं ? -- निष्क्रिय तत्‍व
76. सबसे भारी धातु है ? -- ओस्मियम
77. सबसे हल्‍की धातु है ? -- लीथियम
78. सबसे हल्‍का तत्‍व है ? -- हाइड्रोजन
79. पृथ्‍वी पर सबसे अधिक मात्रा में पाया जाने वाला तत्‍व है ? -- ऑक्‍सीजन
80. एक ही प्रकार का परमाणु किसमें मिलता है ? -- प्राकृत तत्‍व
81. वायु क्‍या है ? -- मिश्रण
82. अमोनिया है ? -- रासायनिक यौगिक
83. हीरा (Diamond) है ? -- तत्‍व
84. मानव निर्मित तत्‍व कौन-सा है ? -- कैलीफोर्नियम
85. आजकल सड़क की रोशनी में पीले लैम्‍प बहुतायत से प्रयुक्‍त हो रहे हैं। इन लैम्‍पों में किसका उपयोग करते हैं ? -- सोडियम
86. कास्टिक सोडा का रासायनिक सूत्र है ? -- NaOH
87. बेकिंग सोडा (Baking Soda) का रासायनिक सूत्र है ? -- NaHCO3
88. शुद्ध जल होता है ? -- उदासीन
89. शुद्ध जल का pH मान होता है ? -- 7
90. 10 मोल जल का द्रव्‍यमान है ? -- 180 g
91. पानी का घनत्‍व अधिकतम होता है ? -- 40C पर
92. हाइड्रोजन सल्‍फाइड या हाइड्रोजन क्‍लोराइड की तुलना में जल का उच्‍च क्‍वथनांक किसके कारण है ? -- हाइड्रोजन आबंधन
93. जल का रासायनिक सूत्र है ? -- H2O
94. कौन-सी एक विधि संदूषित भौम जल से आर्सेनिक से निष्‍कासन के लिए प्रभावी नहीं है ? -- क्‍वथन
95. इलेक्ट्रिक बल्‍ब के निर्माण में किस काँच का उपयोग होता है ? -- फ्लिन्‍ट काँच
96. रसायनों का राजा किसे कहा जाता है ? -- H2SO4
97. अधातुएँ सामान्‍यत: विद्युत की कुचालक होती हैं, परन्‍तु ग्रेफाइट विद्युत का सुचालक है, क्‍योंकि ? -- इसमें शिथिलत: बद्ध इलेक्‍ट्रॉन होते हैं
98. अधातु के ऑक्‍साइड प्राय: होते हैं ? -- क्षारीय
99. यूरिया उर्वरक में नाइट्रोजन किस रूप में होता है ? -- एमाइड
100. यूरिया में नाइट्रोजन की प्रतिशत मात्रा होती है ? --46%

0 comments:

Post a Comment

We love hearing from our Readers! Please keep comments respectful and on-topic.