Important GS

महत्वपूर्ण सामान्य विज्ञान प्रश्नोत्तरी

1. आग बुझाने में काम आने वाली गैस है ? -- CO2
2. किसकी उ‍पस्थिति के कारण चूने का पानी वायु में रखने पर दूधिया हो जाता है ? -- कार्बन डाइऑक्‍साइड
3. सूखी बर्फ क्‍या है ? -- ठोस कार्बन डाइऑक्‍साइड
4. कौन-सा गुण अधातुओं में सामान्‍यत: पाया जाता है ? -- भंगुरता
5. भाप अंगार गैस किसका मिश्रण होती है ? -- कार्बन मोनोक्‍साइड और हाइड्रोजन
6. पराध्‍वनिक जेट प्रदूषण पैदा करता है, पतला करके ? -- O3 परत को
7. पायराइट अयस्‍क को जलाने से मिलती है ? -- सल्‍फर डाइऑक्‍साइड गैस
8. वह हैलोजन जिसका उपयोग पीड़ाहारी की तरह किया जाता है ? -- आयोडीन
9. जीवन शक्ति के सिद्धान्‍त का प्रतिपादन किस रसायनज्ञ ने किया ? -- बर्जीलियम
10. प्रकृति में सबसे अधिक मात्रा में पाया जाते वाला कार्बनिक यौगिक है ? -- सेलुलोज
11. कपूर (Camphor) को किस विधि द्वारा शुद्ध किया जाता है ? -- ऊर्ध्‍वपातन
12. ठोस कपूर (Camphor) से वाष्‍प बनने की क्रिया को कहते है ? -- उर्ध्‍वपातन
13. गैसोहोल जो मोटर गाडि़यों में ईंधन के रूप में प्रयुक्‍त होता है, मिश्रण है ? -- पेट्रोल व ऐल्‍कोहॉल का
14. भारी वाहनों में डीजल का उपयेाग किसलिए किया जाता है ? -- उच्‍च क्षमता और आर्थिक बचत
15. व्‍यापारिक वैसलिन किससे निकाला जाता है ? -- पैट्रोलियम
16. पैराफिन (Paraffin) किसका उपोत्‍पाद है ? -- पेट्रोलियम परिशोधन का
17. पेट्रोल का मुख्‍य संघटक क्‍या है ? -- ऑक्‍टेन
18. कौन-सी धातु ट्रान्जिस्‍टरों का महत्‍वपूर्ण अंग है ? -- जर्मेनियम
19. लोहे की कीलें नीले कॉपर सल्‍फेट विलयन में डुबोई जाती है। कुछ समय के बाद लोहे की कीलें ? -- नहीं घुलती लेकिन नीला रंग विरंजित होता है।
20. उर्वरकों के निर्माण में कौन सा तत्‍व प्रयोग में लाया जाता है ? -- पोटेशियम
21. प्‍याज-लहसुन में गंध किस तत्‍व की उपस्थिति के कारण होती है ? -- पोटैशियम
22. शुष्‍क सेल (Dry cell) में विध्रुवक का कार्य करता है ? -- मैंगनीज डायऑक्‍साइड
23. किन तत्‍वों के लवणों द्वारा आतिशबाजी में रंग प्राप्‍त होते है ? -- Sr व Ba
24. एक रेडियोधर्मी तत्‍व जिसके भारतवर्ष में बड़े भंडार पाए जाते हैं ? -- थोरियम
25. मोती की रासायनिक संरचना है ? -- कैलिसयम कार्बोनेट
26. सीमेन्‍ट का मुख्‍य संघटक है ? -- चूना पत्‍थर
27. किस धातु को प्राप्‍त करने हेतु बॉक्‍साइट अयस्‍क है ? -- एल्‍युमीनियम
28. कलपक्‍कम के फास्‍ट ब्रीडर रिएक्‍टर में प्रयुक्‍त ईंधन है ? -- समृद्ध यूरेनियम
29. फिटकरी (Alum) गंदले पानी को किस प्रक्रिया द्वारा स्‍वच्‍छ करती है ? -- स्‍कन्‍दन
30. मोती (Pearl) मुख्‍य रूप से बना होता है ? -- कैल्सियम कार्बोनेट
31. माणिक्‍य और नीलम रासायनिक रूप से कैसे जाने जाते हैं ? -- ऐल्‍युमिनियम ऑक्‍साइड
32. शुष्‍क सेल (बैटरी) में किनका विद्युत अपघट्यों के रूप में प्रयोग होता है ? -- अमोनियम क्‍लोराइड और जिंक क्‍लोराइड
33. समृद्ध यूरेनियम होता है ? -- प्राकृतिक यूरेनियम जिसमें रेडियोधर्मी U235 आइसोटोप का घटक कृत्रिम रूप से बढ़ाया जाता है।
34. कौन-सी गैस प्रकाश संश्‍लेषण क्रिया के लिए आवश्‍यक है ? -- कार्बन डाइऑक्‍साइड
35. प्रकाश-संश्‍लेषण में पौधों द्वारा कौन-सी गैस उपयोग की जाती है ? -- कार्बन डाइऑक्‍साइड
36. रात को पेड़ के नीचे सोने की सलाह नहीं दी जाती है, क्‍योंकि तब इससे ? -- कार्बन डाइऑक्‍साइड का मोचन होता है।
37. सामान्‍य ट्यूबलाइट (प्रतिदीप्ति बल्‍ब) में कौन-सी गैस भरी रहती है ? -- ऑर्गन के साथ मरकरी वेपर
38. सिन्‍दूर (Vermillion) का रासायनिक सूत्र है ? -- HgS
39. सिन्‍दूर (Vermillion) का रासायनिक नाम है ? -- मरक्‍यूरिक सल्‍फाइड
40. बड़े शहरों में कौन-सी धातु का प्रयोग किया जाता है ? -- सीसा
41. संचायक बैटरियों में कौन-सी धातु का प्रयोग किया जाता है ? -- सीसा
42. रेड लेड (Red Lead) है ? -- Pb3O4
43. कैडमियम प्रदूषण किससे संबद्ध है ? -- इटाई-इटाई
44. वायुयान निर्माण में कौन-सी धातु प्रयुक्‍त होती है ? -- पैलेडियम
45. कौन-सी धातु रोशनी के बल्‍बों के फिलामेन्‍ट के रूप में प्रयुक्‍त होती है ? -- टंगस्‍टन
46. कठोर स्‍टील में होता है ? -- 5 से 1.5% कार्बन
47. माणिक्‍य और नीलम किसके ऑक्‍साइड है ? -- ऐल्‍युमिनियम के
48. ऐल्‍युमिनियम का प्रमुख अयस्‍क कौन-सा है ? -- बॉक्‍साइट
49. ओडियो और वीडियो टेप पर कौन-से रासायनिक पदार्थ का लेप रहता है ? -- आयरन ऑक्‍साइड
50. धातु की प्रकृति होती है ? -- विद्युत धनात्‍मक
51. सीसी-पेन्सिल में सीसी की प्रतिशतता कितनी होती है ? -- 0%
52. पोर्टलैंड सीमेंट में कौन-सा एक चूना (CaO), सिलिका (SiO2), एलुमिना (Al2O3) और फेरिक ऑक्‍साइड (Fe2O3) की मात्रा का सही अनुक्रम है ? -- CaO > SiO2 > Al2O3 > Fe2O3
53. ग्‍लोबल वार्मिंग (Global warming) के लिए उत्‍तरदायी गैस है ? -- कार्बन डाइऑक्‍साइड
54. संगणकों (Computers) के आई.सी.चिप्‍स प्राय: बनाये जाते हैं ? -- सिलिकॉन से
55. क्‍वार्टज (Quartz) किससे बनता है ? -- कैल्सियम सिलिकेट से
56. विभिन्‍न प्रकार के काँच निर्माण में प्रयुक्‍त होने वाला मुख्‍य घटक कौन-सा है ? -- सिलिका
57. वायुमण्‍डलीय हवा में सबसे प्रचुर घटक है ? -- नाइट्रोजन
58. क्रायोजेनिक द्रव है ? -- द्रव नाइट्रोजन
59. आकाश में बिजली चमकने पर कौन-सी गैस उत्‍पन्‍न होती है ? -- NO
60. पौधे नाइट्रोजन को किस रूप में लेते है ? -- नाइट्रेट्स
61. यदि पृथ्‍वी पर पायी जाने वाली वनस्‍पतियाँ समाप्‍त हो जाएँ, तो किस गैस की कमी होगी ? -- ऑक्‍सीजन
62. आटोमोबाइल द्वारा निष्‍कासित मुख्‍य नुकसानदेह गैस जिससे वायु प्रदूषण होता है, कौन-सी है ? -- कार्बन मोनोऑक्‍साइड
63. कौन-सी गैस न्‍यूनतम तापमान पर द्रव में बदल जाती है ? -- हाइड्रोजन
64. बारूद एक मिश्रण होता है ? -- नाइटर, सल्‍फर और चारकोल का
65. नाभिकीय रियक्‍टरों में ग्रेफाइट का प्रयोग किया जाता है ? -- विमंदक के रूप में
66. जब शुष्‍क‍ KNO3 में सान्‍द्र H2SO4 मिलाया जाता है, तो भूरा धुँआ निकलता है। यह धुँआ निकलता है। यह धुँआ होता है ? -- NO2 का
67. एमाइडों को किस अभिक्रिया द्वारा एमाइनों में बदला जा सकता है ? -- हॉफमेन
68. ग्‍लाइकोजिन, स्‍टार्च तथा सेलूलोज किसके बहुलक हैं ? -- ग्‍लूकोज
69. वह औषधि कौन-सी है जो दुश्चिंता को कम करती हैं और शांति प्रदान करती है ? -- प्रशांतक
70. साबुन निर्माण में होने वाली अभिक्रिया साबुनीकरण कहलाती है। मूलत: साबुन किसका सोडियम या पोटैशियम लवण है ? -- दीर्घ श्रृंखला मोनोकार्बोक्सिलिक अम्‍ल
71. एक विद्यार्थी ने संयोगवश एसीटोन को ऐल्‍कोहॉल के साथ मिला दिया एसीटोन एवं ऐल्‍कोहॉल के इस मिश्रण को कैसे अलग-अलग कर सकते हैं ? -- प्रभाजी आसवन द्वारा
72. लौह उत्‍प्रेरक की उपस्थिती में बैंजीन क्‍लोरीन गैस के साथ प्रतिक्रिया करके क्‍या बनाता है ? -- क्‍लोरो बैंजीन
73. रबड़ उद्योग में बहुलता से प्रयुक्‍त होता है ? -- ऐनिलीन
74. डी. डी. टी. (D.D.T.) का पूरा नाम है ? -- डाइक्‍लोरो डाइफिनाइल ट्राइक्‍लोरो इथेन
75. अश्रु गैस (Tear Gas) का रसायनिक नाम है ? -- α क्‍लोरो ऐसीटोफिनोन
76. बिजली से लगी आग बुझाने में प्रयुक्‍त होता है ? -- पायरीन अग्निशामक
77. काष्‍ठ स्पिरिट क्‍या होती है ? -- मेथिल ऐल्‍कोहॉल
78. शराब (Wine) में उपस्थित रहता है ? -- इथाइल ऐल्‍कोहॉल
79. अधिक मात्रा में इथाइल ऐल्‍कोहॉल का सेवन करने पर बुरा प्रभाव प्रड़ता है ? -- लीवर पर
80. उन शराब त्रासदियों में जिनके परिणामस्‍वरूप अन्‍धता आदि होती है, हानिकारक पदार्थ है ? -- मिथाइल ऐल्‍कोहॉल
81. टिंचर आयोडीन है ? -- आयोडीन का ऐल्‍कोहलिक विलयन
82. विकृतिकृत ऐल्‍कोहॉल ? -- पीने के लिए ठीक नहीं क्‍योंकि इसमें विषैले पदार्थ होते हैं।
83. फोटोग्राफी (Photography) में उपयोगी तत्‍व है ? -- सिल्‍वर ब्रोमाइड
84. कृत्रिम वर्षा कराने में किस रसायन का प्रयोग किया जाता है ? -- सिल्‍वर आयोडाइड
85. कौन-सी धातु स्‍वतंत्र अवस्‍था में पायी जाती है ? -- सोना
86. सबसे अधिक लचीली और पीटकर पत्‍तर बनाये जाने योग्‍य धातु है ? -- सोना
87. कौन-सी धातु सर्वाधिक भारी है ? -- सोना
88. हॉलमार्क का चिन्‍ह किन उत्‍पादों पर लगाया जाता है ? -- स्‍वर्णाभूषण
89. साधारण नमक है ? -- सोडियम क्‍लोराइड
90. सागरीय जल की लवणता में किसका अधिकतम योगदान है ? -- सोडियम क्‍लोराइड
91. खाने का नमक किससे बनता है ? -- मजबूत अम्‍ल तथा मजबूत क्षार से
92. बेकिंग सोडा का रासायनिक नाम है ? -- सोडियम बाइकार्बोनेट
93. फोटोग्राफी में स्‍थायीकर के रूप में प्रयुक्‍त होने वाला रसायन है ? -- सोडियम थायोसल्‍फेट
94. ‘मिल्‍क ऑफ मैग्‍नीशिया’ एक निलम्‍बन है ? -- मैग्‍नीशियम हाइड्रॉक्‍साइड का
95. नाभिक की खोज के लिए रदरफोर्ड ने जब धातु के पतले पत्र पर एल्‍फा (α) कणों की बौछार की, तो ? -- अधिकांश एल्‍फा कण धातु की पन्‍नी को बिना विक्षेपण के पार करके चले गए।
96. तत्‍वों की प्रकृति को ज्ञात किया जा सकता है ? -- इलेक्‍ट्रॉनिक विन्‍यासीकरण के द्वारा
97. किसके निर्धारण में किसी तत्‍व की परमाणु संख्‍या सहायता नहीं करती है ? -- नाभिक में विद्यमान न्‍यूट्रॉनों की संख्‍या
98. रेडियो सक्रियता की खोज किस वैज्ञानिक ने सर्वप्रथम की ? -- हेनरी बेक्‍वेरल
99. रेडियोधर्मी पदार्थ उत्‍सर्जित करते है ? -- अल्‍फा कण, बीटा कण, गामा कण
100. अल्‍फा और बीटा किरणों की खोज किसने की ? -- रदरफोर्ड

0 comments:

Post a Comment

We love hearing from our Readers! Please keep comments respectful and on-topic.