Follow Us 👇

Sticky

तत्सम और तद्भव शब्द की परिभाषा,पहचानने के नियम और उदहारण - Tatsam Tadbhav

तत्सम शब्द (Tatsam Shabd) : तत्सम दो शब्दों से मिलकर बना है – तत +सम , जिसका अर्थ होता है ज्यों का त्यों। जिन शब्दों को संस्कृत से बिना...

वास्तु शास्त्र : तिजोरी को कैसे रखे


वास्तु के अनुसार घर में रखी तिजोरी के ऊपर कोई भी सामान नहीं रखना चाहिए। साथ ही तिजोरी के धन रखने वाले हिस्से में विवादस्पद मामलों से जुड़े कागजों आदि को रखना भी वास्तु दोष माना गया है।

यदि आप अपने घर के किसी हिस्से में वास्तु दोष महसूस करते हों या पाते हों तो उस स्थान पर आपको सुबह-शाम शंख बजाना चाहिए। यदि घर में  शंख न हो तो उसकी जगह आप पूजा करने के बाद घंटी भी बजा सकते हैं। इनसे निकलने वाली ध्वनि से वातावरण की नकरात्मक ऊर्जा नष्ट हो जाती है।

हिंदू धर्म में तुलसी को बड़ा ही शुभ माना गया है, वैज्ञानिक भी इसके फायदे देखकर इसे बड़ा शुभ मानते है। शास्त्रों में ऐसी मान्यता की व्यक्ति अगर रोज तुलसी के पास दीपक जलाया जाए तो व्यक्ति हर प्रकार की नकारात्मक शक्ति से दूर रहता है।

वास्तु के अनुसार बंद घड़ी को बहुत अशुभ माना जाता है। यदि आपके घर में कोई खराब घड़ी है तो उसे तत्काल सही करने का प्रयास करें अन्यथा उसे घर से बाहर कर दीजिए। वास्तु के अनुसार रूकी हुई घड़ी आपके अच्छे भाग्य को रोक देती है।

पलंग के नीचे फालतू सामान या जूते-चप्पल आदि को नही रखना चाहिए  क्योकि यह लक्ष्मी के मार्ग को अवरूद्ध करता है।

किसी भी विशेष काम मसलन नौकरी के लिए इंटरव्यू, बेटे या बेटी के रिश्ते की बात करते जाते समय, लंबी यात्रा आदि में जाते समय भूलकर भी फटे हुए जूते न पहनें। ऐसे फुटवियर आपके कार्य की सफलता में बाधक बनते हैं।

हर 6 महिने मे एक बार नए जूते और कपड़े खरीद कर पहने। इससे संघर्ष कम होगा और खुशहाली बढेगी।

फटे हुए कपडे ना पहने। उसका दान करने से पहले उसको सिल दे। फटे हुए कपड़ो का दान नही करना चाहिए।


रात के जूठे बर्तन को कभी भी किचन में नहीं छोड़ना चाहिए। ऐसा करने वाले लोगों को धन अथवा स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

घर मे पत्नी या माँ को हमेशा मदद करने से लक्ष्मी बढती है और क्लेश कम होता है।

घर के मुख्य दरवाजे के बहार जूते या कूड़ेदान ना रखें। घर मे south west या south east मे गंदगी या कूड़ेदान ना रखें। इससे प्यार और लक्ष्मी कम होती है।

आज से लेकर आनेवाले 15 दिनो मे घर को साफ करना और हर समान को सजाना हो तो वो कर सकते है।

जो लोग stress, depression, hyper tension, negative thinking, etc के शिकार है तो उन्हे इन उपायों से अच्छा परिणाम मिलेगा।

सबसे अहम बात है कि हम हमारी वाणी का प्रयोग कूछ इस तरह करें कि जिससे किसी को दुख भी ना हो और उसके दिल को ठेस भी ना पहुंचे क्यों कि वाणी स्थान ही लक्ष्मी स्थान होता है हमारी कुंडली मे।

घर के हर कोने मे, हर दिवार पर किसी ना किसी ग्रह का प्रभुत्व होता है। इन सबकी विस्तृत जानकारी आपको देते रहेंगे।


0 comments: