Follow Us 👇

Sticky

तत्सम और तद्भव शब्द की परिभाषा,पहचानने के नियम और उदहारण - Tatsam Tadbhav

तत्सम शब्द (Tatsam Shabd) : तत्सम दो शब्दों से मिलकर बना है – तत +सम , जिसका अर्थ होता है ज्यों का त्यों। जिन शब्दों को संस्कृत से बिना...

सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी ।।

1. एक ग्राम अणु में उपस्थित अणुओं की संख्या
को क्या कहते हैं? – एवोगाड्रो संख्या

2. एवोगाड्रो संख्या का मान कितना होता है? – 6.023×1023

3. सोडियम बाइकार्बोनेट को क्या कहा जाता है? – बेकिंग सोडा

4. सोडियम कार्बोनेट को क्या कहा जाता है? – धावन सोडा
अथवा सोडा एश अथवा सॉल सोडा

5. ऐसा पदार्थ, जो किसी रासायनिक क्रिया
की दर को परिवर्तित करता है, क्या कहलाता है?
– उत्प्रेरक

6. दो या दो से अधिक तत्वों के निश्चित अनुपात से बना पदार्थ
क्या कहलाता है? – यौगिक

7. तत्वों की आवर्त्त सारणी
(दीर्घ) में कितने समूह हैं? – 18

8. तत्वों की आवर्त्त सारणी
(दीर्घ) में कितन आवर्त्त है? – 7
9. परमाणु क्रमांक की खोज किसने
की थी? – मोसले ने

10. भारतीय संविधान में सामाजिक और शैक्षिक
दृष्टि से पिछड़े वर्ग की उन्नति और अनुसूचित
जाति तथा जनजाति के लिए विशेष प्रावधान किस धारा के अंतर्गत
है? – धारा 15

11. संविधान द्वारा नागरिकों को दिए गए मौलिक अधिकार किस
अध्याय में और किन अनुच्छेदों में उल्लिखित किए गए हैं? –
तृतीय अध्याय, अनुच्छेद 12 से 32 तक

12. मौलिक अधिकारों में संशोधन सम्ब​न्धी प्रभ​म
विवाद सर्वोच्च न्यायालय में गया, वह कौन था और किस ई. में
गया? – शंकरी प्रसाद केस, 1951 ई. में

13. अस्पृश्यता (छूआछूत) का अंत संविधान अपने
तृतीय अध्याय में किस अनुच्छेद के अंतर्गत करता
है? – अनुच्छेद 17

14. किस अधिकार को मौलिक अधिकारों की मूलण
श्रेणी से निकाल दिया गया है? – सम्पत्ति का
अधिकार

15. भारतीय संसद को मूल अधिकारों से सम्बद्ध
अनुच्छेदों में संसोधन द्वारा स्थापित किया गया है? – 24वाँ
संशोधन

16. भारतीय संविधान में वर्णित मौलिक अधिकारों को
संशोधित करने का अधिकार किसको है? – संसद को

0 comments: