Follow Us 👇

Sticky

तत्सम और तद्भव शब्द की परिभाषा,पहचानने के नियम और उदहारण - Tatsam Tadbhav

तत्सम शब्द (Tatsam Shabd) : तत्सम दो शब्दों से मिलकर बना है – तत +सम , जिसका अर्थ होता है ज्यों का त्यों। जिन शब्दों को संस्कृत से बिना...

हिन्दी वस्तुनिष्ठ प्रश्नोत्तर (Hindi) ।।

(1) स्‍त्री-पुरूष का जोड़ा, कहलाता है। 
(A) माननीय 
(B) प्रियदर्शी 
(C) दम्‍पति 
(D) विधुर 
>> दम्‍पति। 

(2) इनमें से चोर का पर्यायवाची कौन है। 
(A) शशि 
(B) धनद 
(C) मोषक 
(D) बेशर 
>> मोषक। 

(3) 'कान कतरना' मुहावरे का अर्थ बताइए। 
(A) बहुत आदर करना 
(B) बहुत तेज दौड़ना 
(C) सोच-विचार में पड़ना 
(D) बहुत चालाक होना 
>> बहुत चालाक होन। 

(4) 'आत्‍मा' का विपरीतार्थक शब्‍द बताइए। 
(A) अनात्‍मा 
(B) अमीर 
(C) अनादर 
(D) इनमें से कोई नहीं 
>> अनात्‍मा। 

(5) 'तरूण' का विपरीतार्थक शब्‍द बताइए। 
(A) मंद 
(B) वृद्ध 
(C) सुस्‍त 
(D) इनमें से कोई नहीं 
>> वृद्ध। 

(6) इनमें से कौन-सी विपरीतार्थक शब्‍द 'पतझड़' का अर्थ है। 
(A) विस्‍तार 
(B) शीतल 
(C) वसंत 
(D) सर्दी 
>> वसंत। 

(7) इनमें से कौन सी शब्‍द शुद्ध है। 
(A) भष्‍म 
(B) चिन्‍ह 
(C) प्राण 
(D) हिंदु 
>> प्राण। 

(8) 'गिरीश' में कौन सी संधि है। 
(A) गुण संधि 
(B) दीर्घ संधि 
(C) वृद्धि संधि 
(D) अयादि संधि 
>> दीर्घ संधि। 

(9) 'सिरतोड़' में कौन सा समास है। 
(A) संप्रदान-तत्‍पुरूष 
(B) करण-तत्‍पुरूष 
(C) अपादान-तत्‍पुरूष 
(D) कर्म-तत्‍पुरूष 
>> कर्म-तत्‍पुरूष। 

(10) 'महात्‍मा' में कौन सा समास है। 
(A) अव्‍ययीभाव समास 
(B) बहुव्रीहि समास 
(C) तत्‍पुरूष समास 
(D) कर्मधाराय समास 
>> कर्मधाराय समास। 

(11) अर्थालंकार के कितने भेद होते है। 
(A) 11 
(B) 12 
(C) 14 
(D) 18 
>> 12 । 

(12) इनमें से रस के कौन सा भेद है। 
(A) उल्‍लेख 
(B) करूण 
(C) रूपक 
(D) इनमें से कोई नहीं 
>> करूण। 

(13) इनमें से अलंकार के कौन सा भेद है। 
(A) छेकानुप्रास 
(B) लाटानुप्रास 
(C) शब्‍दालंकार 
(D) इनमें से कोई नहीं 
>> शब्‍दालंकार। 

(14) वर्तमान हिन्‍दी का प्रचलित रूप है। 
(A) ब्रजभाषा 
(B) देवनागिरी 
(C) अवधी 
(D) खड़ी बोली 
>> खड़ी बोली। 

(15) हिन्‍दी की आदि जाननी है। 
(A) पालि 
(B) अपभ्रंश 
(C) संस्‍कृत 
(D) प्राकृत 
>> संस्‍कृत। 

(16) कौन सा अमानक वर्ण है। 
(A) भ 
(B) क 
(C) ध 
(D) ख 
>> भ। 

(17) 'क्ष' ध्‍वनि किसके अन्‍तर्गत आती है। 
(A) घोष वर्ण 
(B) संयुक्‍त वर्ण 
(C) तालव्‍य 
(D) मूल स्‍वर 
>> संयुक्‍त वर्ण। 

(18) 'ज्ञ' वर्ण किन वर्णो के संयोग से बना है। 
(A) ज्+ञ 
(B) ज+ध 
(C) ज+न्‍य 
(D) ज+ञ 
>> ज्+ञ। 

(19) अघोष वर्ण कौन-सा है। 
(A) ज 
(B) स 
(C) ह 
(D) अ 
>> स । 

(20) जिन शब्‍दों के अंत में 'अ' आता है, उन्‍हें क्‍या कहते है। 
(A) अयोगवाह 
(B) अकारांत 
(C) अनुस्‍वार 
(D) अंत:स्‍थ 
>> अकारांत।

0 comments: