5जी हैकथॉन(5G Hackathon)

 केंद्रीय संचार मंत्रालय  (Ministry of Communications) के दूरसंचार विभाग (Department of Telecommunications- DoT) ने शिक्षाविदों और औद्योगिक हितधारकों के साथ मिलकर 5जी हैकथॉन (5G Hackathon) लॉन्च किया है।

उद्देश्य:-
❇️ इसका उद्देश्य भारत के मुख्य अत्याधुनिक विचारों को शॉर्टलिस्ट करना है जिन्हें व्यावहारिक रूप से 5G उत्पादों एवं उनके समाधान के लिये उपयोग किया जा सकता है।

मुख्य बिंदु:-
❇️ इस कार्यक्रम का समापन 16 अक्तूबर, 2020 को इंडिया मोबाइल काॅन्ग्रेस में एक भव्य समारोह के साथ होगा।

❇️ इस हैकथॉन का आयोजन तीन चरणों में होगा। विभिन्न चरणों के विजेताओं को कुल 2.5 करोड़ रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा।

❇️ 5G तकनीक गति, पीक डेटा रेट, स्पेक्ट्रम दक्षता और संयोजन घनत्व (Connection Density) के मामले में 4G तकनीकी से उत्तम है।

❇️ हैकथॉन अलग-अलग क्षेत्र में उत्पादों एवं उनके समाधानों में नवोन्मेषी विचारों को लागू करेगा और भारत में 5G तकनीकी को विकसित करने में सहायक होगा।

❇️ 5G हैकथॉन भारत और विदेशी तकनीकी डेवलपर्स, छात्रों, स्टार्ट-अप संचालकों, एसएमई, शैक्षणिक संस्थानों तथा पंजीकृत कंपनियों के लिये एक अवसर प्रदान करता है।

❇️ इसमें विदेशी हितधारक भारतीय संदर्भ में 5G नेटवर्क के उपयोग के मामलों को प्रस्तुत करने के लिये व्यक्तिगत तौर पर या एक टीम के रूप में भाग ले सकते हैं।

0 comments:

Post a Comment

We love hearing from our Readers! Please keep comments respectful and on-topic.