पुरुषों की विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप 2021 की मेजबानी भारत से छिनकर सर्बिया को सौंप दी गई है। अंतर्राष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (AIBA) ने 2017 में भारत साथ किए हस्ताक्षरित समझौते को रदद कर दिया है। इसके अलावा अब भारत को 500 यूएस डॉलर का रद्दीकरण शुल्क भी देना होगा।
भारत में पहली बार होने वाली ये प्रमुख प्रतियोगिता अब सर्बियाई के बेलग्रेड शहर में आयोजित होगी। सर्बिया बॉक्सिंग फेडरेशन के अध्यक्ष, नेनाड बोरोवेंकिन ने 43 साल बाद बेलग्रेड में चैंपियनशिप आयोजन करने का का स्वागत किया। एआईबीए के अंतरिम अध्यक्ष मोहम्मद मोसाहसैन ने कहाँ कि सर्बिया के पास इस समय एथलीटों और कोचों के लिए एक शानदार आयोजन करने के लिए सारे संसाधन मौजूद है।
भारत से क्यों छिने चैंपियनशिप के मेजबानी के अधिकार?
भारतीय मुक्केबाजी संघ (BFI) के अध्यक्ष अजय सिंह ने संघ द्वारा भुगतान में होने वाली देरी को स्वीकार किया है, लेकिन साथ ही उन्होंने एआईबीए की ओर से प्रक्रियात्मक जटिलताओं का उल्लेख किया गया है, जिसमे धन हस्तांतरित किए जाने वाले खाते के बारे में जानकारी मुहैया कराने में एआईबीए विफल रहा था.
आयोजन के लिए लगभग 4 मिलियन अमरीकी डालर का भुगतान पिछले साल 2 दिसंबर तक किया जाना था.
AIBA Founded: 1946.
AIBA की स्थापना: 1946
AIBA मुख्यालय: लॉज़ेन, स्विट्जरलैंड
AIBA अध्यक्ष: डॉ. मोहम्मद मोसाहसैन
0 comments:
Post a Comment
Thank You For messaging Us we will get you back Shortly!!!