🔆देश का पहला राज्य मध्य प्रदेश जहां लागू हुआ यह प्रावधान
भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार के इस बड़े फैसले के बाद यह देश का सबसे पहला बन गया है। अंग्रेजी हुकूमत से आज तक देश की पुलिस से न्याय व्यवस्था तक इसको बदला नहीं गया था। मंत्री नरोत्तम मिश्रा की माने तो मध्यप्रदेश, एफआईआर आपके द्वार और चालान मामले में नवाचार कर देश का पहला राज्य बना है। मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि प्रदेश के स्किल डवलपमेंट के तहत एफआईआर आपके द्वार लोगों के लिये सहयाक सिद्ध हुई है।आज विश्व नवाचार दिवस भी है।
देश का पहला राज्य
अभी तक देश में केवल मुजरिम को शिकायत की कॉपी दिये जाने का प्रावधान था। पीड़ित पक्ष को शिकायत की कॉपी नहीं दी जाती है। देश में अब यह नवाचार मध्य प्रदेश सरकार ने किया है कि पीड़ितों को भी कॉपी मिलेगी, साथ ही एफआइआर आपके द्वार भी सबसे पहले मध्य प्रदेश में ही शुरू किया है
0 comments:
Post a Comment
Thank You For messaging Us we will get you back Shortly!!!