Follow Us 👇

Blood Circulation ( परिसंचरण तंत्र )।।

परिसंचरण तंत्र संबंधित प्रश्नोत्तरी ।। 1. कौन सा ‘जीवन नदी’ के रूप में जाना जाता है? उत्तर: रक्त 2. रक्त परिसंचरण की खोज की गई? ...

सुर्ख़ियों में–Global Manufacturing Risk Index-2020

➡️ हाल ही में जारी अमेरिका स्थित संपत्ति सलाहकार Cushman & Wakefield द्वारा जारी की गई वैश्विक विनिर्माण जोखिम सूचकांक रिपोर्ट में भारत का स्थान तीसरा रहा है|

➡️ वार्षिक रिपोर्ट में यूरोप, अमेरिका और एशिया-प्रशांत में 48 देशों के बीच वैश्विक विनिर्माण के लिए सबसे उपयुक्त स्थानों को रैंक प्रदान की गयी है| 

➡️ भारत वर्ष 2020 की रिपोर्ट के अनुसार शीर्ष तीन गंतव्यों में शामिल हो गया है और यह लागत प्रतिस्पर्धात्मकता व परिचालन परिस्थितियों के लिहाज से वैश्विक विनिर्माण गतिविधियों का उभरता केंद्र है। 

➡️ मूल्यांकन रिपोर्ट के मापक
👇
✔️ बाउंस बैकबिलिटी
✔️ शर्तें
✔️ लागत
✔️ जोखिम

➡️ Global Manufacturing Risk Index-2020 में चीन और संयुक्त राज्य अमेरिका क्रमशः शीर्ष दो स्थानों पर बरकरार हैं|

➡️ कोविड-19 महामारी में सरकार ने नये उपायों को शुरू करने के लिये अपना एजेंडा दोहराया है, जो भारत को बड़ा विनिर्माण केंद्र बनाने के लिये अधिक अनुकूल वातावरण स्थापित करने को बढ़ावा देगा।

0 comments:

Post a Comment

Thank You For messaging Us we will get you back Shortly!!!