Follow Us 👇

Sticky

तत्सम और तद्भव शब्द की परिभाषा,पहचानने के नियम और उदहारण - Tatsam Tadbhav

तत्सम शब्द (Tatsam Shabd) : तत्सम दो शब्दों से मिलकर बना है – तत +सम , जिसका अर्थ होता है ज्यों का त्यों। जिन शब्दों को संस्कृत से बिना...

जेम्स एंडरसन ने 600 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले तेज गेंदबाज बने।।

इंग्लैंड के दिग्गज तेज़ गेंदबाज़ जेम्स एंडरसन अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में 600 विकेट लेने वाले पहले तेज़ गेंदबाज़ बन गए हैं. पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज के तीसरे और आखिरी टेस्ट के दौरान 25 अगस्त 2020 को उन्होंने अपने टेस्ट करियर के 600 विकेट पूरे कर लिये. इसके साथ ही टेस्ट इतिहास में 600 विकेट पूरे करने वाले वह पहले तेज गेंदबाज बन गए.

जेम्स एंडरसन का 600वां शिकार पाकिस्तान के कप्तान अजहर अली बने. इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने पहली स्लिप में उनका कैच जैसे ही लपका, सभी खिलाड़ियों ने एंडरसन को घेर लिया. यह उपलब्धि उन्होंने 156वें टेस्ट मैच में हासिल की. टेस्ट मैच शुरू होने से पहले एंडरसन के 593 विकेट थे. इस तेज गेंदबाज ने पहली पारी में 56 रन देकर 5 विकेट लिये, जिससे उनके टेस्ट विकेटों की संख्या 598 तक पहुंच गई थी.

कोरोना के कारण मैदान में एक भी दर्शक नहीं

कोरोना वायरस महामारी के कारण लागू प्रतिबंधों की वजह से मैदान में एक भी दर्शक नहीं था. जेम्स एंडरसन ने 2003 में जिम्बाब्वे के खिलाफ लॉर्ड्स में टेस्ट पदार्पण किया था.

Congrats on the 600th Jimmy - Aweosme effort buddy 👍 pic.twitter.com/VWflgISbKv

— Shane Warne (#ShaneWarne) August 25, 2020

दुनिया के इकलौते तेज गेंदबाज

जेम्स एंडरसन ने इतिहास रचते हुए टेस्ट क्रिकेट में 600 विकेट पूरे कर लिए. वे टेस्ट क्रिकेट मे ऐसा करने वाले दुनिया के इकलौते तेज गेंदबाज हैं, जबकि ओवरऑल चौथे बोलर हैं. उनसे पहले यह आंकड़ा श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन (800), ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉर्न (708) और भारत के अनिल कुंबले (619) ने ही पार किया था.

टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट

नाम

क्रिकेट टीम

साल

टेस्ट

विकेट

मुथैया मुरलीधरन

श्रीलंका

1992-2010

133 टेस्ट

800 विकेट

शेन वॉर्न

ऑस्ट्रेलिया

1992-2007

145 टेस्ट

708 विकेट

अनिल कुंबले

भारत

1990-2008

132 टेस्ट

619 विकेट

जेम्स एंडरसन

इंग्लैंड

2003-2020

156* टेस्ट

600* विकेट

6️⃣0️⃣0️⃣ 

Scorecard/Clips: https://t.co/fL9aifFjyV#ENGvPAK pic.twitter.com/jjNlyM1Ty6

— England Cricket (englandcricket) August 25, 2020

जेम्स एंडरसन टेस्ट विकेट: एक नजर में

जेम्स एंडरसन ने 2003 में मार्क वर्मेलेन को आउट कर अपना पहला टेस्ट विकेट लिया था. साल 2007 में महेंद्र सिंह धोनी उनका 50वां टेस्ट शिकार थे. उन्होंने जैक्स कैलिस को आउट कर साल 2008 में अपने 100 टेस्ट विकेट पूरे किए थे. एंडरसन ने साल 2010 में 200 टेस्ट विकेट ले लिए थे. पीटर सिडल उनका 200वां टेस्ट शिकार बने थे.

एंडरसन ने साल 2013 में पीटर फुल्टन को आउट कर 300 टेस्ट विकेट पूरे किए थे. साल 2015 में मार्टिन गुप्टिल को आउट कर अपने टेस्ट विकेटों की संख्या 400 पहुंचाई थी. उन्होंने 2017 में जब वेस्टइंडीज के क्रैग ब्रैथवेट को आउट किया, तब वह 500 टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए थे. अब अजहर अली उनका 600वां टेस्ट शिकार बने हैं.

0 comments: