➡️ हाल ही में ADB ने दिल्ली-मेरठ रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम के निर्माण के लिए 1 बिलियन$ के ऋण की मंजूरी दी है।
➡️ Delhi–Meerut RRTS का उद्देश्य- क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को बेहतर बनाना व परिवहन प्रणाली को मजबूत करना|
➡️ Delhi–Meerut RRTS एनसीआर क्षेत्रीय योजना 2020-21 के एकीकृत परिवहन नेटवर्क में तीन प्राथमिकता वाले रेल गलियारों में से पहली है।
➡️ हाल ही में एशियाई विकास बैंक ने भारत के चुनाव आयुक्त अशोक लवासा को उपाध्यक्ष नियुक्त किया है।
✅ एशियाई विकास बैंक-
👇
➡️ स्थापना- 19 दिसंबर 1966
➡️ मुख्यालय- मनीला, फिलीपींस
➡️ सदस्य- 68 सदस्य
➡️ उद्देश्य- एशिया में सामाजिक और आर्थिक विकास को बढ़ावा देना
➡️ ADB में शेयरों का सबसे बड़ा अनुपात जापान का है।
0 comments:
Post a Comment