राकेश अस्थाना

➡️ हाल ही में राकेश अस्थाना को सीमा सुरक्षा बल(BSF) का महानिदेशक नियुक्त किया गया है|

➡️ ये कार्यभार संभालने की तारीख से 31 जुलाई 2021 तक बीएसएफ महानिदेशक के रूप में रहेंगे|

➡️ राकेश अस्थाना वर्ष 1984 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं|

➡️ राकेश अस्थाना के पास वर्तमान में NCB के महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार भी होगा|

➡️ VSK कौमुदी को गृह मंत्रालय में आंतरिक सुरक्षा के संदर्भ में विशेष सचिव नियुक्त किया गया है|

✅  सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ)
👇
➡️ स्थापना- 1 दिसंबर, 1965
➡️ नियंत्रण- गृह मंत्रालय 
➡️ यह एक अर्धसैनिक बल है|
➡️ उद्देश्य- शांति के समय के दौरान भारत भूमि की सीमा की रक्षा और अंतर्राष्ट्रीय अपराध को रोकना|

0 comments:

Post a Comment

We love hearing from our Readers! Please keep comments respectful and on-topic.