➡️ यह भारतीय फिल्ममेकर चैतन्य ताम्हणे की मराठी फिल्म है।
➡️ इससे पहले 'द डिसाइपल' को इसी फेस्टिवल में इंटरनैशनल फेडरेशन ऑफ फिल्म क्रिटिक्स द्वारा 'इंटरनैशनल क्रिटिक्स अवॉर्ड' से सम्मानित किया गया था।
➡️ इस फिल्म में एक भारतीय संगीतकार को दिखाया गया है जो अपनी कला में शुद्धता लाने का प्रयास करता है क्योंकि वह अपने पिता और गुरु द्वारा महान कलाकारों की कहानियां सुनते हुए बड़ा हुआ है।
✅ वेनिस फिल्म फेस्टिवल
👇
➡️ स्थापित- वर्ष 1932 में
➡️ यह विश्व के सबसे पुराने फ़िल्मोत्सवों में से एक है।
➡️ आयोजित- इटली में वेनिस के लीडो द्बीप पर
🛑पोस्ट अच्छी लगी हो तो शेयर जरुर कीजिए।
▬▬▬▬⚜۩۞۩⚜▬▬▬▬●
0 comments:
Post a Comment