पदों की जानकारी
पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT)
ट्रेन्ड ग्रेजुएट टीचर (TGT)
म्यूजिक टीचर (PRT)
PTG व TGT में किन विषयों के लिए वैकेंसी
इंग्लिश - दोनों (पीजीटी व टीजीटी)
हिन्दी - दोनों
संस्कृत - सिर्फ टीजीटी
मैथ्स - दोनों
हिस्ट्री - दोनों
ज्योग्राफी - दोनों
इकोनॉमिक्स - सिर्फ पीजीटी
पॉलिटिकल साइंस - दोनों
फीजिक्स - दोनों
केमिस्ट्री - दोनों
बायोलॉजी - दोनों
बायोटेक्नोलॉजी - सिर्फ पीजीटी
साइकोलॉजी - सिर्फ पीजीटी
कॉमर्स - सिर्फ पीजीटी
कंप्यूटर साइंस/इनफॉर्मेटिक्स - दोनों
होम साइंस - सिर्फ पीजीटी
फिजिकल एजुकेशन - सिर्फ पीजीटी
वैकेंसी की निश्चित संख्या की जानकारी विभिन्न स्कूलों द्वारा जारी की जाएगी। नोटिफिकेशन में बताया गया है कि पिछले दो वर्षों में विभिन्न श्रेणियों में क्रमशः 2315 और 2169 पद खाली हैं।
योग्यता क्या चाहिए
पीजीटी के लिए संबंधित विषय में मास्टर डिग्री और बीएड की डिग्री होनी चाहिए। न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ मान्यता प्राप्त विवि से ये डिग्रियां प्राप्त होनी चाहिए।
टीजीटी के लिए संबंधित विषय में ग्रेजुएशन और बीएड की डिग्री, न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ होनी चाहिए।
पीआरटी के लिए ग्रेजुएशन और बीएड (BEd) या दो साल का डिप्लोमा डीएलएड (DElEd), या चार साल का इंटीग्रेटेड बीएड (Integrated B.Ed) डिग्री हो।
कब-कैसे करें आवेदन
आर्मी स्कूलों में टीचर की वैकेंसी के लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। अप्लाई करने के लिए लिंक आगे दिया जा रहा है।
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख - 1 अक्टूबर 2020
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख - 20 अक्टूबर 2020
परीक्षा की तारीख - 21 व 22 नवंबर 2020
आवेदन शुल्क - सभी उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए 500 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा। डेबिट कार्ड, क्रेटिड कार्ड, नेट बैंकिंग या ई-चालान के जरिए शुल्क का भुगतान कर सकते हैं।
0 comments:
Post a Comment
We love hearing from our Readers! Please keep comments respectful and on-topic.