Follow Us 👇

Sticky

तत्सम और तद्भव शब्द की परिभाषा,पहचानने के नियम और उदहारण - Tatsam Tadbhav

तत्सम शब्द (Tatsam Shabd) : तत्सम दो शब्दों से मिलकर बना है – तत +सम , जिसका अर्थ होता है ज्यों का त्यों। जिन शब्दों को संस्कृत से बिना...

भारत ने नव विकास बैंक की सदस्यता का विस्तार करने का समर्थन किया।।

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने रूस की अध्यक्षता में 09 नवंबर 2020 को ब्रिक्स के वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक गवर्नरों की पहली बैठक में भाग लेते हुए कहा कि सहमति वाले समाधान से कर प्रणाली में निष्पक्षता, समानता और स्थिरता सुनिश्चित हो सकेगी.

भारत ने हाल ही में नव विकास बैंक (एनडीबी) की सदस्यता का विस्तार करने का समर्थन किया है. इस बैंक की स्थापना भारत और अन्य ब्रिक्स (ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका) ने की थी. भारत ने क्षेत्रीय संतुलन पर भी जोर दिया है.

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने रूस की अध्यक्षता में 09 नवंबर 2020 को ब्रिक्स के वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक गवर्नरों की पहली बैठक में भाग लेते हुए कहा कि सहमति वाले समाधान से कर प्रणाली में निष्पक्षता, समानता और स्थिरता सुनिश्चित हो सकेगी.

मुख्य बिंदु

• बैठक के बाद जारी आधिकारिक बयान में कहा गया है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एनडीबी की सदस्यता का विस्तार करने तथा क्षेत्रीय संतुलन के महत्व पर जोर दिया.

• अभी ब्रिक्स देश एनडीबी के सदस्य हैं. बैठक के एजेंडा में 2020 में जी-20 सऊदी प्रेजिडेसी के नतीजों पर विचार-विमर्श शामिल है.

• यह बुनियादी ढांचा निवेश को प्रोत्साहन देने तथा नव विकास बैंक की सदस्यता के विस्तार के लिए एक डिजिटल मंच है.

• वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि जी-20 ने इस साल कई महत्वपूर्ण पहल की हैं. ब्रिक्स के सभी सदस्य इसमें शामिल है. इन पहलों में कोविड-19 को लेकर जी-20 कार्रवाई योजना शामिल है.

• इससे महामारी के संकट से निपटने के लिए सामूहिक वैश्विक प्रतिक्रिया के लिए दिशा मिली है.

• इसके अतिरिक्त जी-20 की ऋण के भुगतान पर स्थगन की पहल से कम आय वर्ग के देशों के लिए नकदी की जरूरत पूरा करने में मदद मिली.

• वित्त मंत्री ने कहा कि ब्रिक्स देशों ने उभरती अर्थव्यवस्थाओं की चिंताओं को दूर करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. यह इन पहल से भी पता चलता है.

• डिजिटल अर्थव्यवस्था के कराधान के समाधान के मौजूदा अंतरराष्ट्रीय प्रयासों पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि एक सहमति वाले समाधान से कर प्रणाली में निष्पक्षता, समानता और स्थिरता सुनिश्चित हो सकेगी.

न्यू डेवलपमेंट बैंक क्या है?

यह ब्रिक्स देशों (ब्राज़ील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका) द्वारा स्थापित और संचालित एक बहुपक्षीय विकास बैंक है. इसे अमेरिकी वर्चस्व वाले मौजूदा विश्व बैंक और अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष के विकल्प के रूप में यह देखा जा रहा है. इसका मुख्यालय चीन के शंघाई में है. विश्व बैंक के विपरीत, जो पूंजीगत हिस्से के आधार पर वोटों को प्रदान करता है, न्यू डेवलपमेंट बैंक में प्रत्येक भागीदार देश को एक वोट आवंटित है और किसी भी देश के पास वीटो शक्ति नहीं है. इस बैंक का उद्देश्य ब्रिक्स देशों और अन्य उभरती तथा विकासशील अर्थव्यवस्थाओं की सतत विकास की मूलभूत परियोजनाओं के लिए वित्तीय संसाधन जुटाना है.
▬▬▬▬▬⚜۩۞۩⚜▬▬▬▬▬

0 comments: