📗चर्चा में क्यों?
हाल ही में सरकार द्वारा प्रस्तुत आकड़ों के अनुसार जून 2020 से अक्टूबर 2020 तक 15 राज्यों में 27 ई-लोक अदालतें आयोजित की गई, जिनमें 4.83 लाख मामलों की सुनवाई हुई और 1409 करोड़ रुपये के 2.51 लाख मामलों का निष्पादन किया गया।
🔲क्या होती है ई-लोक अदालत (e-Lok Adalat)?
✅ऑनलाइन लोक अदालत या ई-लोक अदालत न्यायिक सेवा संस्थानों का एक नवाचार है, जिसमें अधिकतम लाभ के लिए टैक्नोलॉजी का उपयोग किया गया है।
✅यह लोक अदालत का ही एक वर्चुअल प्रारूप है जो लोगों को घर बैठे ही न्याय प्राप्त करने के लिए एक मंच प्रदान करता है।
✅ई-लोक अदालतों के संचालन में खर्च कम होते है, क्योंकि इसमें परम्परागत रूप से संगठन संबंधी खर्चों की जरूरत समाप्त हो जाती है।
0 comments:
Post a Comment