सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने एक आधिकारिक बयान में कहा है इससे राजस्थान में विकास का मार्ग प्रशस्त करने से लेकर, राज्य में बेहतर संपर्क, सुविधा और आर्थिक विकास होगा.
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने 24 दिसंबर 2020 को राजस्थान में 18 राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया है. यह जानकारी आधिकारिक बयान में दी गयी. इन परियोजनाओं की कुल लंबाई 1,127 किलोमीटर है.
इस हाईवे प्रोजेक्ट के निर्माण में लगभग 8,341 करोड़ रुपये का खर्च आने की संभावना है. सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने एक आधिकारिक बयान में कहा है इससे राजस्थान में विकास का मार्ग प्रशस्त करने से लेकर, राज्य में बेहतर संपर्क, सुविधा और आर्थिक विकास होगा.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी शामिल
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वीडियो कॉन्फेंसिंग के जरिए कार्यक्रम की अध्यक्षता की. इसमें केंद्रीय मंत्री जनरल (सेवानिवृत्त) वीके सिंह और राज्य के कई मंत्री शामिल हुए. इससे पहले गडकरी ने 21 दिसंबर को तेलंगाना को कुल 13,000 करोड़ रुपये की सड़क परियोजनाओं की सौगात दी थी. इन परियोजनाओं की कुल लंबाई 765.66 किलोमीटर है.
उद्देश्य
राजस्थान के विकास का मार्ग प्रशस्त करते हुए, इन सड़कों का मुख्य उद्देश्य राज्य में बेहतर कनेक्टिविटी, सुविधा और आर्थिक विकास को बढ़ाना है.
तेलंगाना में 14 नेशनल हाईवे प्रोजेक्ट
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने 21 दिसंबर को तेलंगाना में 14 नेशनल हाईवे प्रोजेक्ट की वर्चुअल माध्यम से नींव रखी और उद्घाटन किया. इन परियोजनाओं में 13,169 करोड़ रुपये लागत की 765.66 किलोमीटर लंबी सड़कें शामिल हैं.
गडकरी ने इस मौके पर कहा कि पिछले छह साल में तेलंगाना के लिए 1,918 किलोमीटर लंबी 59 सड़क परियोजनाओं को मंजूरी दी गई. इनकी कुल अनुमानित लागत 17,617 करोड़ रुपये है.
कर्नाटक में 33 परियोजनाओं का उद्घाटन
इससे एक दिन पहले 20 दिसंबर को गडकरी ने वीडियो कॉन्फेंसिंग के जरिए कर्नाटक में नेशनल हाईवे से जुड़ी 33 परियोजनाओं का उद्घाटन और आधारशिला रखा था. उन्होंने इस दौरान कहा था कि इससे राज्य के चौमुखी विकास को गति मिलेगी.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राज्य में इन 33 प्रोजेक्ट पर काम पूरा होने के बाद प्रदेश में नेशनल हाईवे की लंबाई 1,200 किलोमीटर बढ़ जाएगी. परियोजनाओं के निर्माण पर लगभग 11 हजार करोड़ की लागत आने की उम्मीद है. गडकरी ने आगे बताया कि केंद्र सरकार आने वाले सालों में कर्नाटक में लगभग 1,16,144 करोड़ रुपये का निवेश करेगी.
▬▬▬▬▬⚜۩۞۩⚜▬▬▬▬▬
0 comments:
Post a Comment