General Science important one Liners Questions Quick Revision

❇️Most Important Question For All Exams❇️

० प्रति सौ ग्राम भैंस के दूध से कितनी ऊर्जा प्राप्‍त होती है?  – लगभग 90 कैलोरी

० मनुष्‍य के रक्‍त में लाल रंग का कारण है?  – हीमोग्‍लोबिन (Haemoglobin)

० मनुष्‍य में गेस्ट्रिक रस (Gastric Juice) किस अंग से स्रावित होता है? – आमाशय से

० द ओरिजिन ऑफ स्‍पीशीज पुस्‍तक किसने लिखी है? – डॉर्विन ने

० प्रोसेसर की गति किस मात्रक में मापी जाती है? – मेगाहर्ट्ज & गीगाहर्ट्ज 

० फोटोग्राफी में प्रयुक्‍त ‘हाइपो’ रासायनिक रूप से क्‍या है?
 उत्‍तर – सोडियम थायोसल्‍फेट

० मूत्र का पीला रंग किसके कारण होता है? 
उत्‍तर – यूरोक्रोम

० प्राकृतिक रबर किसका बहुलक (Polymer) है?  – आइसोप्रीन का

० द्रव्‍य की चौथी अवस्‍था क्‍या कहलाती है?  – प्‍लाज्‍मा (Plasma)

० पित्‍त का निर्माण शरीर के किस भाग में होता है?– यकृत (Liver) में

० लार में कौन सा एन्‍जाइम पाया जाता है – टायलिन

० पेट में भोजन को पचाने के लिए किसकी खास आवश्‍यकता होती है – एन्‍जाइम

० लार किसके पाचन में सहायक होती है – स्‍टार्च

० मानव के आमाशय में अम्‍ल X उत्‍पन्‍न होता है, जो भोजन के पाचन में सहायता करता है। ‘X’ है – हाइड्रोक्‍लोरिक अम्‍ल

० क्रैब्‍स चक्र में किसका संश्‍लेषण होता है – पाइरूविक अम्‍ल

० मानव शरीर में खून के शुद्धिकरण की प्रक्रिया को कहते हैं – डायलिसिस

० पेप्सिन बदल देता है – प्रोटीन को पॉलीपेप्‍टाइड में

० पाचन क्रिया में प्रोटीन किस पदार्थ में बदल जाते है – एमीनो अम्‍ल

० वह अंग कौन-सा है जो मानव शरीर में ग्‍लाइकोजन के रूप में कार्बोहाइड्रेट को जमा करता है – यकृत

० पित्‍त किसके द्वारा पैदा किया जाता है – यकृत

० पित्‍त (Bile) जमा होता है – पित्‍ताशम में

० स्‍वस्‍थ मनुष्‍य का रक्‍त चाप (सिस्‍टॉलिक व डाइस्‍टॉलिक) होता है – 120 mm व 80 mm

० दौड़ लगाते समय मनुष्‍य का रक्‍त चाप – बढ़ जाता है।

० सामान्‍य जीवन काल में मनुष्‍य का हृदय लगभग कितनी बार धड़कता है – 2 अरब

० मानव शरीर में हृदय का कार्य है – पम्पिंग स्‍टेशन की तरह

० रक्‍त में लाल रंग किसके कारण होता है – हीमोग्‍लोबिन

० हीमोग्‍लोबिन में होता है – लोहा

० शरीर में हीमोग्‍लोबिन का कार्य है – ऑक्‍सीजन का परिवहन

० हीमोग्‍लोबिन किसका महत्‍वपूर्ण घटक है – RBC

० हीमोग्‍लोबिन का कार्य है – ऑक्‍सीजन ले जाना।

0 comments:

Post a Comment

We love hearing from our Readers! Please keep comments respectful and on-topic.