Follow Us 👇

Sticky

तत्सम और तद्भव शब्द की परिभाषा,पहचानने के नियम और उदहारण - Tatsam Tadbhav

तत्सम शब्द (Tatsam Shabd) : तत्सम दो शब्दों से मिलकर बना है – तत +सम , जिसका अर्थ होता है ज्यों का त्यों। जिन शब्दों को संस्कृत से बिना...

जेहान दारूवाला बने फॉर्मूला 2 रेस जीतने वाले पहले भारतीय।।

यह 22 वर्षीय भारतीय F2 चैंपियन ने मिक शूमाकर और डैनियल टिकटम के खिलाफ रोमांचक मुकाबले के बाद इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रहा.

जेहान दारुवाला ने 06 दिसंबर, 2020 को बहरीन में साखिर ग्रैंड प्रिक्स के दौरान फॉर्मूला 2 की रेस जीतने वाले पहले भारतीय बनकर इतिहास रच दिया है.

यह 22 वर्षीय भारतीय F2 चैंपियन ने मिक शूमाकर और डैनियल टिकटम के खिलाफ रोमांचक मुकाबले के बाद इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रहा. फॉर्मूला 2 चैम्पियनशिप एक दूसरी श्रेणी की सिंगल-सीटर रेसिंग चैम्पियनशिप है.

फ़ॉर्मूला 2 रेस की मुख्य विशेषताएं

• जेहान रेयो रेसिंग के लिए गाड़ी चला रहे थे और उन्होंने ग्रिड पर अन्य प्रतिस्पर्धियों से अच्छी शुरुआत की थी और ब्रिटेन के डैनियल टिकटम के साथ उनका कड़ा मुकाबला था.
• टिकटम के जेहान के साथ कड़े मुकाबले के साथ ही, जर्मन रेसर मिक शूमाकर को इन दोनों से आगे  जाने की अनुमति मिल गई थी.
• आखिरकार, टिकटम ने बढ़त बना ली, उनके बाद शूमाकर और जेहान तीसरे स्थान पर रहे.
• एक रोमांचकारी रेस फिर शुरू हुई और अंततः, जेहान ने शूमाकर को एक बार फिर पीछे छोड़ दिया  और इस तरह वे फिर एक बार, इस मुकाबले में दूसरे स्थान पर रहे.
• उनकी जापानी टीम के साथी युकी सुनोडा, उनके पीछे 3.5 सेकंड से दूसरे स्थान पर रहे और टिकटम तीसरे स्थान पर रहे.

अपनी इस जीत के बाद, जेहान ने यह कहा है कि, उन्हें अपने देश के लोगों को साबित करना होगा कि, भले ही हमारे पास यूरोप में उपलब्ध सुविधाएं और अन्य सुविधाएं न हों, लेकिन जब तक हम कड़ी मेहनत करते हैं, तब तक हम इस रफ़्तार भरी प्रतियोगिता के अंत में भी सही मुकाबला कर सकते हैं.

जेहान दारुवाला के बारे में

• जेहान दारूवाला ने 13 साल की उम्र में वर्ष, 2011 में गो-कार्टिंग शुरू किया. उन्होंने एशिया और यूरोप में चैंपियन और उप-चैंपियनशिप के खिताब जीते हैं.
• दारुवाला ने वर्ष, 2015 में फोर्टेक मोटरस्पोर्ट के साथ एकल-सीटर फॉर्मूला रेनॉल्ट 2.0 चैंपियनशिप में में हिस्सा लिया था. 
• साखिर, बहरीन में फॉर्मूला 2 स्प्रिंट रेस में उनकी यह जीत, उनकी पहली F 2 जीत है.

मिक शूमाकर ने F2 खिताब जीता

मिक शूमाकर ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कैलम इलोट को 14 अंकों से हराकर 215 अंकों के साथ फॉर्मूला 2 ड्राइवर चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया है.

मिक शूमाकर सात बार के F1 विश्व चैंपियन माइकल शूमाकर के पुत्र हैं. उन्होंने निकिता माज़ेपिन के साथ फॉर्मूला 1 में वर्ष 2021 सीज़न में हास F 1 टीम के साथ रेस में हिस्सा लेने की तैयारी की है.
▬▬▬▬▬⚜۩۞۩⚜▬▬▬▬▬

0 comments: