जन्म - 4 दिसंबर 1910
निधन - 27 जनवरी 2009
पद - उपराष्ट्रपति और भारत के आठवें
राष्ट्रपति
कार्यकाल - 25 जुलाई 1987 से 25
जुलाई 1992
शिक्षा - एल. एल. बी
स्नातकोत्तर(अर्थशास्त्र)
विशेष योगदान :-
वेंकटरमन तमिलनाडु की औद्योगिक क्रांति के शिल्पकार माने जाते हैं |इन्होंने ही तात्कालिक मुख्यमंत्री के. कामराज को प्रेरित किया था कि उद्योगों का राष्ट्रीयकरण किया जाए ताकि तमिलनाडु भारत की औद्योगिक हस्ती बन सके |
पुस्तक - " माई प्रसिडेंशियल ईयर्स"
इस पुस्तक में अपनी राष्ट्रपतित्व काल के पाँच वर्ष की घटनाओं का विस्तृत वर्णन प्रस्तुत किया है
0 comments:
Post a Comment