Follow Us 👇

Sticky

तत्सम और तद्भव शब्द की परिभाषा,पहचानने के नियम और उदहारण - Tatsam Tadbhav

तत्सम शब्द (Tatsam Shabd) : तत्सम दो शब्दों से मिलकर बना है – तत +सम , जिसका अर्थ होता है ज्यों का त्यों। जिन शब्दों को संस्कृत से बिना...

भारतीय सेना दिवस।।

❇️ 15 January

👮🏻‍♂ Indian Army Day

Motto "Service Before Self"

📌To salute the braveness & honour the soldiers & jawans of the Indian Army.

15 जनवरी
 73वां भारतीय सेना दिवस :
भारतीय सेना का आदर्श वाक्य "स्वयं से पहले सेवा" है।
• प्रत्येक वर्ष 15 जनवरी बतौर सेना दिवस (Army Day) तत्कालीन लेफ्टिनेंट जनरल के.एम. करियप्पा (भारतीय सेना के प्रथम भारतीय कमांडर इन चीफ और बाद में पहले फील्ड मार्शल) जिन्होंने इसी दिन भारत के अंतिम ब्रिटिश कमांडर-इन-चीफ जनरल फ्रांसिस बुचर (General Sir Francis Butcher) की जगह ली थी, के सम्मान में मनाया जाता है। 
• तत्कालीन भारतीय सेना में उस समय लगभग 2 लाख सैनिक थे जब करियप्पा ने वर्ष 1947 में भारत-पाक के बीच हुए युद्ध में भारतीय सेना की कमान संभाली थी। 
• भारतीय सेना का गठन वर्ष 1776 में ईस्ट इंडिया कंपनी द्वारा कलकत्ता (वर्तमान कोलकाता) में हुआ था।
सेना दिवस मनाना :
• यह दिन थल सेना की वीरता, अदम्य साहस, शौर्य और उसकी कुर्बानी की याद करता है। 
• राजधानी दिल्ली में सेना कमान मुख्यालय के साथ देश के अन्य हिस्सों में सैन्य परेड और शक्ति प्रदर्शन के अन्य कार्यक्रमों का आयोजन के रूप में इस दिन को मनाया जाता है। 
• इस मौके पर सेना के कई दस्ते और रेजिमेंट मुख्य रूप से दिल्ली छावनी स्थित करियप्पा परेड मैदान में हिस्सा लेते हैं तथा विभिन्न झांकियां निकालने के साथ ही इस अवसर पर लड़ाकू प्रदर्शन भी परेड का हिस्सा होते हैं। 
• यह दिन थल सेना की वीरता, अदम्य साहस, शौर्य और उसकी कुर्बानी की याद करता है। 
• परमवीर चक्र और अशोक चक्र पुरस्कार विजेताओं की उपस्थिति में इस दिन वीरता पुरस्कार और सेना पदक प्रदान किए जाते हैं। 
• पिछले सेना दिवस वर्ष 2020 में कैप्टन तानिया शेरगिल आर्मी डे परेड की कमान संभालने वाली पहली महिला अधिकारी बनीं थी।

❇️ 15 January

👮🏻‍♂ Indian Army Day

Motto "Service Before Self"

👮🏻‍♀To salute the braveness & honour the soldiers & jawans of the Indian Army. 

👮🏻In 1949 when Field Marshal Sir Kodandera "Kipper" Madappa Cariappa took over the charge of Indian Army from British Gr. Sir Francis Butcher.

👮🏻‍♂ Field Marshal Cariappa, who was the first officer of the Indian Army to hold a 5-star rank, had led his troops in the World War II & in the first Indo-Pak war of 1947.

🔶Bandhan Bank Signs MoU with Indian Army for the Shaurya Salary Account

🔶Indian Army Creates a New Human Rights cell; Major General Gautam Chauhan Becomes 1st ADG, Human Rights.

🔶Lt Gen Harpal Singh appointed new Engineer-in-Chief of Indian Army

🔶Rachna Bisht Rawat’s New book “Insomnia: Army Stories”, a Collection of Tales About Indian Army

🔶Army Launches Software for Infrastructure Management & Secure Application for  
Internet (SAI).

0 comments: