Follow Us 👇

Sticky

तत्सम और तद्भव शब्द की परिभाषा,पहचानने के नियम और उदहारण - Tatsam Tadbhav

तत्सम शब्द (Tatsam Shabd) : तत्सम दो शब्दों से मिलकर बना है – तत +सम , जिसका अर्थ होता है ज्यों का त्यों। जिन शब्दों को संस्कृत से बिना...

संधि विच्छेद वस्तुनिष्ठ प्रश्नोत्तर ।।

हिंदी व्याकरण संधि - प्रश्नोतर ।।

प्रश्न 1. – “निष्फल”शब्द का सही सन्धि विच्छेद होगा- 
(1) निस्+ फल ✓ (2) निश् +फल
(3) निष् +फल (4) उपर्युक्त सभी

प्रश्न 2. – “उपेक्षा” का संधि विच्छेद होगा –
(1) उपे +क्षा (2) उप+ इच्छा
(3) उपे +ईक्षा (4) उप +ईक्षा ✓

प्रश्न 3. – “उत्थान” का सन्धि विच्छेद होगा
(1) उत् +थान (2) उद्+ स्थान ✓
(3) उत्+ स्थान (4) उद्+ थान

प्रश्न 4. – “तन्वंगी” पद में संधि है-
(1) अयादि सन्धि (2) वृद्धि सन्धि
(3) यण् सन्धि ✓ (4) दीर्घ सन्धि

प्रश्न 5. – “शकटारि” पद मे संधि है-
(1) यण् संधि (2) गुण संधि
(3) अयादि संधि (4) दीर्घ संधि✓

प्रश्न 6. – निम्न मे से किस शब्द मे स्वर सन्धि है
(1) मन्वन्तर ✓ (2) सच्चरित्र
(3) वागीश (4) यशोधरा

प्रश्न 7. – “न्याय” शब्द में किन वर्णो की संधि हुई है
(1) न् +य (2) अ +आ
(3) इ +आ ✓ (4) इ +अ

प्रश्न 8. – “मनोरम” पद में कौनसी संधि है –
(1) स्वर (2) व्यंजन
(3) विसर्ग ✓ (4) उपर्युक्त सभी

प्रश्न 9. – “परः +अक्षि” का शुद्ध संधि युक्त पद है –
(1) परोक्ष ✓ (2) परोक्षि
(3) पराक्ष (4) परः अक्षि

प्रश्न 10. – “शीत+ऋतु” शब्द के लिए सही संधि वाले विकल्प का चयन कीजिए
(1) शीत ऋतु (2) शीतर्तु ✓
(3) शीतृतु (4) उपुर्यक्त सभी

प्रश्न 11. – “गवेषणा” पद का सही संधि विच्छेद होगा –
(1) गव +एषणा (2) गव् +एषणा
(3) गौ +एषणा (4) गो +एषणा ✓

प्रश्न 12. – “पय:+ आदि” का शुद्ध संधि युक्त पद है
(1) पयआदि ✓ (2) पयादि
(3) पय:आदि (4) पयोदि

प्रश्न 13. – अप् + मय का शुद्ध संधि युक्त पद है –
(1) अप्मय (2) अपमय
(3) अम्मय ✓ (4) अपम्य

प्रश्न 14. – “वाक् +मय” का शुद्ध संधि युक्त पद है –
(1) वांगमय (2) वांग्मय
(3) वाङमय (4) वाङ् मय ✓

प्रश्न 15. – “प्र +ईक्षक” शब्द में कौनसी संधि है
(1) वृद्धि संधि (2) गुण संधि ✓
(3) दीर्घ संधि (4) अयादि संधि

प्रश्न 16. – ‘उपर्युक्त‘ शब्द का सही संधि विच्छेद होगा-
(1) उपर्य+उक्त (2) ऊपर+ उक्त
(3) उपरि+उक्त ✓ (4) उपरि+युक्त

प्रश्न 17. – निम्न में से किस विकल्प में विसर्ग संधि नहीं है-
(1) सरोज (2) यशोदा
(3) मनोयोग (4) निरोग ✓

प्रश्न 18. – किस क्रमांक में शब्द का सही संधि विच्छेद है-
(1) मरुद्धारिणी=मरुत्+धारिणी
(2) अन्वीक्षा=अनु+ईक्षा ✓
(3) अभीप्सित=अभि+इप्सित
(4) अन्वेषणा=अनु+ऐषणा

प्रश्न 19. – किस क्रमांक में सही संधि का उदाहरण है-
(1) शिशु+ऐक्य= शिश्वैक्य ✓
(2) गो+इन्द्र=गावेन्द्र
(3) षट्+मुख=षड्मुख
(4) चतुः+कपाल=चतुर्कपाल

प्रश्न 20. – किस विकल्प में सही संधिकार्य नहीं हुआ है-
(1) सुख+ऋत=सुखार्त
(2) परम+ऋत=परमार्त ✓
(3) मृत+अण्ड=मार्तण्ड
(4) कुल+अटा=कुलटा

प्रश्न 21. – ‘इ+ऋ‘ में संधि है-
(1) यण् ✓ (2) अयादि
(3) गुण (4) वृद्धि

प्रश्न 22. – ‘उत्थापन‘ शब्द का शुद्ध संधि विच्छेद है-
(1) उद्+थापन (2) उद्+स्थापन ✓
(3) उत्थ+आपन (4) उत्था+आपन

प्रश्न 23. – निम्न में से व्यंजन संधि की सही परिभाषा है-
(1) व्यंजन+ स्वर (2) स्वर+व्यंजन
(3) व्यंजन+व्यंजन (4) उक्त सभी ✓
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

0 comments: