💰 विदेशी मुद्रा भंडार :
इसे फोरेक्स रिज़र्व या आरक्षित निधियों का भंडार भी कहा जाता है भुगतान संतुलन में विदेशी मुद्रा भंडारों को आरक्षित परिसंपत्तियाँ’ कहा जाता है तथा ये पूंजी खाते में होते हैं। ये किसी देश की अंतर्राष्ट्रीय निवेश स्थिति का एक महत्त्वपूर्ण भाग हैं। इसमें केवल विदेशी रुपये, विदेशी बैंकों की जमाओं, विदेशी ट्रेज़री बिल और अल्पकालिक अथवा दीर्घकालिक सरकारी परिसंपत्तियों को शामिल किया जाना चाहिये परन्तु इसमें विशेष आहरण अधिकारों, सोने के भंडारों और अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष की भंडार अवस्थितियों को शामिल किया जाता है। इसे आधिकारिक अंतर्राष्ट्रीय भंडार अथवा अंतर्राष्ट्रीय भंडार की संज्ञा देना अधिक उचित है।
📌 5 फरवरी, 2021 को विदेशी मुद्रा भंडार :
विदेशी मुद्रा संपत्ति (एफसीए) : $542.338 बिलियन
गोल्ड रिजर्व : $ 34.967 बिलियन
आईएमएफ के साथ एसडीआर : $ 1.503 बिलियन
IMF के साथ रिजर्व की स्थिति : $ 5.138 बिलियन
0 comments:
Post a Comment
We love hearing from our Readers! Please keep comments respectful and on-topic.