Introduction to Deen Dayal Upadhyaya (Compulsory)

दीन दयाल उपाध्याय का परिचय (अनिवार्य)

📚1:-पंडित दीन दयाल किस भारतीय ध्येय वाक्य को मानते थे?

(A) एकात्म मानववाद 

(B) वसुधैव कटुम्बकम

(C) साम्यवाद

(D) पूंजीवाद

उत्तर-(B) वसुधैव कटुम्बकम

2:- उपाध्याय के अनुसार भारतीय संस्कृति का जीवन दर्शन है?

(A) पूँजीवादी दर्शन

(B) एकात्म मानव दर्शन

(C) साम्यवादी दर्शन

(D) इनमें कोई नहीं

उत्तर-(B) एकात्म मानव दर्शन

3:- पंडित दीन दयाल उपाध्याय का जन्म कब हुआ था?

(A) 25 सितम्बर 1916

(B) 25 सितम्बर 1917

(C) 24 सितम्बर 1918

(D) 20 सितम्बर 1916

उत्तर-(A) 25 सितम्बर 1916

4:- पंडित दीन दयाल की प्रारम्भिक शिक्षा कहां हुई?

(A) मेरठ में

(B) पिलानी

(C) आगरा

(P) B और C दोनों

उत्तर-(D) B और C दोनों

5:- दीन दयाल जी के पिता का नाम था?

(A) चरण प्रसाद उपाध्याय

(B) भगवती प्रसाद उपाध्याय

(C) विश्वनाथ प्रसाद उपाध्याy

 (D) इनमें कोई नहीं

उत्तर-(B) भगवती प्रसाद उपाध्याय

6:- पंडित दीन दयाल की महाविद्यालयी शिक्षा कहां पर हुई?

(A) प्रयाग उत्तर प्रदेश

(B) आगरा उत्तर प्रदेश

(C) बनारस उत्तर प्रदेश

(D) लखनऊ उत्तर प्रदेश

उत्तर- (A) प्रयाग उत्तर प्रदेश

7:- पंडित दीन दयाल जी के माता का नाम था?

(A) राम दुलारी

((B) राम प्यारी

(C) रामदेवी

(D) रामेश्वरी

उत्तर-(B) रामप्यारी

8:- पंडित दीन दयाल उपाध्याय का जन्म कहां हुआ?

(A) मथुरा के चन्द्रभान गाँव

(B) मथुरा में बरसाना गाँव

(C) मथुरा में नंदगाँव

(D) मथुरा में बरसाना गाँव

उत्तर-(A) मथुरा के चन्द्रभान गाँव

9:- पंडित दीन दयाल राष्ट्रीय स्वयं सेवक में कब सक्रिय हुए?

(A) बाल्यावस्था से (C) छात्र जीवन से

(B) युवावस्था से (D) इनमें कोई नहीं

उत्तर - (C) छात्र जीवन से

10.दीन दयाल बी.एस.सी.बी.टी.सी. करने के बाद नौकरी क्यों नहीं की क्योंकि वे

(A) राष्ट्रीय सेवक

(B) सेवक संघ के प्रचारक हो गए

(C) उपरोक्त दोनों

(D) कोई नहीं

उत्तर-(D) सेवक संघ के प्रचारक हो गए।

📚11. 1951 में पंडित दीन दयाल को अखिल भारतीय जनसंघ में क्या दायित्व मिला?

(A) मंत्री

(B) अध्यख

(C) कोषाध्यक्ष

(D) महामंत्री

उत्तर-(D) महामंत्री

12:- पंडित दीन दयाल अखिल भारतीय जनसंघ के अध्यक्ष kab निर्वाचित हुए?

(A) 1968 ई0 में

(C) 1965 ई0 में

(B) 1967 ई0

(D) 1964 ई0

उत्तर-(B) 1967 ई0 में

13:- पंडित दीन दयाल की मृत्यु कब हुई?

(A) 12 फरवरी 1968

(B) 10 फरवरी 1968 

(C) 11 फरवरी 1968

(D) 9 फरवरी 1968

उत्तर-(B) 10 फरवरी 1968

14 :- पंडित दीन दयाल ने कौन सी उच्च परीक्षा पास की?

(A) स्नातक

(B) परास्नातक

(C) सिविल सेवा परीक्षा

(D) कोई नहीं

उत्तर-(C) सिविल सेवा परीक्षा

15. पंडित दीन दयाल का प्रमुख उद्देश्य क्या था?

(A) सदभाव

(B) पारस्परिक मिलाप

(C) विशुद्ध भारतीय तत्व दृष्टि प्रदान करना

(D) सामाजिक सेवा

उत्तर-(C) विशुद्ध भारतीय तत्व दृष्टि प्रदान करना

16. पंडित दीन दयाल की प्रसिद्ध विख्यात पुस्तक कौन सी थी?

(A) मानावाद.

(B) राष्ट्रवाद के पक्षधर

(C) एकात्म मानववाद

(D) राजनीतिक के पक्षधर

उत्तर- (C) एकात्म मानववाद 

17:- उपाध्याय के अनुसार भारतीय संस्कृति का जीवन दर्शन है?

(A) पूँजीवादी दर्शन

(B) एकात्म मानव दर्शन

(C) साम्यवादी दर्शन

 (D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-(B) एकात्म मानव दर्शन 

18:- उपभोगवाद, स्पर्धावाद व वर्ग संघर्ष का आधार है?

(A) अनियन्त्रित उपभोग 

(B) अपरमात्रिक उत्पादन

(C) असमान वितरण

(D) समाजवाद

उत्तर- (A) अनियन्त्रित उपभोग

19:- उपाध्याय भारी उद्योगों के खिलाफ थे क्योंकि

(A) ये प्रत्येक बड़े काम के लक्ष्य के प्रतिकूल है

(B) इनकी उत्पादन व प्रबन्ध प्रणाली जटिल है

(C) ये पूँजी प्रधान है

(D) ये सभी

उत्तर-(D) ये सभी

20:-निम्नलिखित में से किस सिद्धान्त का संबंध पूँजीवाद से नहीं है?

(A) अस्तित्व के लिए संघर्ष

(B) सर्वोत्तम का अस्तित्व

 (C) प्रकृति का शोषण

(D) सर्वे भवन्तु सुखिनः

उत्तर-(D) सर्वे भवन्तु सुखिनः

📚21.दीन दयाल उपाध्याय ने अपने विचारों में कृषि को विशेष स्थान दिया क्योंकि-

(A) हमारी राष्ट्रीय आय का 60% भाग कृषि से प्राप्त होता है

(B) उद्योगों के लिए कच्चा माल उपलब्ध करवाती है 

(C) देश खाद्यान्न उत्पादन में स्वावलम्बी हो सकता है

(D) उपर्युक्त सभी

उत्तर-(D) उपर्युक्त सभी

22.उपाध्याय के अनुसार निम्नलिखित में से कौन सी कृति आर्थिक जीवन को नियन्त्रित नहीं करती है?

(A) उत्पादन

(B) वितरण

(D) राजस्व

(C) उपभोग

(D) राजस्व

उत्तर-(D) राजस्व

उपाध्याय की अर्थ-संस्कृति का सूत्र निम्नलिखित में से नहीं है?

(A) अपरमात्रिक उत्पादन

(B) समान वितरण

(C) संयमित उपभोग 

(D) असमान वितरण

Ans. (D) असमान वितरण 

मानव जाति का चिन्तन है?

25:- दीन दयाल ने विश्व को कौन सा सिद्धान्त दिया जो सम्पूर्ण | मानव जाति का चिन्तन है?

(A) समाज मानव दर्शन

(B) अर्थ मानव दर्शन

(C) एकात्म मानव दर्शन

(D) उपरोक्त सभी

उत्तर-(C) एकात्म मानव दर्शन

25:- पूंजीवाद किन सिद्धान्तों पर खड़ा है, इनके नाम क्या है?

(A) अस्तित्व के लिए संघर्ष 

(B) सर्वोत्तम अस्तित्व

(C) व्यक्तिगत अधिकार 

(D) उपरोक्त सभी

उत्तर-(D) उपरोक्त सभी

26:- पंडित जी कृषि के विरुद्ध क्यों थे?

 (A) भूमि का स्वामी भूमिहीन होना

 (B) लोकतंत्र की उपेक्षा

(C) तानाशाही प्रकृति

(D) उपरोक्त सभी

उत्तर-(D) उपरोक्त सभी

27:- उपाध्याय की अर्थ संस्कृति का सूत्र क्या था?

(A) अपरमात्रिक उत्पादन

(B) वितरण

(C) संयमित उपभोग

उपरोक्त सभी (D)

उत्तर-(D) उपरोक्त सभी

28.जगतगुरु शंकराचार्य किसकी रचना है?

(A) जे.के. मेहता

(B) महात्मा गांधी

(C) पं. दीन दयाल उपाध्याय

 (D) टैगोर

Ans.(C) पं. दीन दयाल उपाध्याय

29:- एकात्म मानव दर्शन किसने दिया?

(A) महात्मा गांधी

(B) मदन मोहन मालवीय 

(C) दयानन्द सरस्वती

(D) पं0 दीन दयाल उपाध्याय

उत्तर-(D) पं0 दीन दयाल उपाध्याय

30. पूँजीवाद कितने सिद्धान्तों पर टिका हुआ है?

(A) 2

(B) 4

(C) 5

(D) 6

उत्तर-(B) चार

📚31.मानव एकता का विचार किस संस्कृति ने दिया

(A) पाश्चात्य

(C) अरबी

(B) भारतीय

(D) कोई नहीं

उत्तर-(C) भारतीय 

32. किसने कहा है कि "भारतीय संस्कृति के एकरूप दर्शन में एकात्म अर्थनीति तीसरा विकल्प बन सकता है।" 

(A) विवेकानन्द

 (B) पं0 दीन दयाल उपाध्याय

(C) अरस्तू

(D) कीन्स

उत्तर-(B) पं0 दीन दयाल उपाध्याय

33.जनसंघ सिद्धान्त और नीति किसकी पुस्तक है? 

(A) महात्मा गांधी 

(B) टैगोर 

(C) राम मोहन राय

 (D) पं0 दीन दयाल उपाध्याय 

उत्तर-(D) पं0 दीन दयाल उपाध्याय

34:- एकात्म मानव दर्शन में किस संस्था का बहुत महत्व है?

(A) समाज संस्था का

(B) परिवार संस्था का

(C) मानवाधिकार का

(D) कोई नहीं

Ans.(D) परिवार संस्था का

35:- किसके बिना व्यक्ति का मूल्य शून्य है?

(A) समाज के बिना 

(B) संस्था के बिना

(C) समीति के बिना

(D) समष्टि के बिना

उत्तर-(D) समष्टि के बिना

 36:- उपाध्याय के अनुसर अर्थव्यवस्था का आधार क्या होने चाहिये।

(A) ग्राम

(B) जनपद

(C) A और B

(D) कोई नहीं

उत्तर-(C) A और B

37:- दीन दयाल के अनुसार किसको सुदृढ़ किये बिना देश का औद्योगिकीकरण नहीं हो सकता?

(A) समाज का विकास

(B) समुदाय का विकास

 (C) कृषि का विकास

(D) उद्योग का विकास

उत्तर-(C) कृषि का विकास

38:- पंडित जी का जीवन कैसा था?

(A) सादा जीवन उच्च विचार 

(B) सरल व्यवहार 

(C) कर्मठता की साक्षात मूर्ति 

(D) उपरोक्त सभी

उत्तर-(D) उपरोक्त सभी

39:- पूँजीवादी एवं साम्यवादी व्यवस्थाओं से ग्रस्त विश्व को पंडि जी ने कौन सा सिद्धान्त दिया?

(A) समाज दर्शन सिद्धान्त

(B) राजनीतिक दर्शन सिद्धान्त

(C) एकात्म दर्शन सिद्धान्त

(D) Enme se कोई नहीं

उत्तर-(C) एकात्म दर्शन सिद्धान्त

40:- पंडित जी द्वारा लिखित पुस्तक कौन है? 

(A) चन्द्रगुप्त मौर्य

(B) अखण्ड भारत

(C) टैम्स लूट और विश्वासघात

(D) ये सभी

Ans:- ये सभी

📚41. दीन दयाल का एकात्म मानव दर्शन का केन्द्र बिन्दु है?

(A) चतुर्विध पुरुषार्थ

(B) मोक्ष पुरुषार्थ

(C) समाज कल्याण

 (D) इनमें सभी

उत्तर-(A) चतुर्विध पुरुषार्थ

 42:- दीन दयाल किसके विरुद्ध थे?

(A) सहकारी कृषि

(B) समाज

(C) ईर्ष्या

(D) अहंकार

उत्तर-(A) सहकारी कृषि

43.पंडित जी ने बी.ए. कहाँ से की?

(A) राजस्थान के बिरला का कालेज

(B) आगरा के कालेज

(C) मथुरा के कालेज

 (D) दिल्ली के कालेज

उत्तर-(A) राजस्थान के बिरला का कालेज

44:- पंडित जी ने महामंत्री का पद कब तक निभाया?

(A) तेरह वर्षों तक

(B) पन्द्रह वर्षों तक

(C) बारह वर्षों तक

 (D) दस वर्षों तक

उत्तर-(B) पन्द्रह वर्षों तक

45:- पंडित जी ने कौन सी पत्रिकाएं प्रारम्भ की

(A) राष्ट्र धर्म 

(B) पाञ्चजन्य

(C) स्वदेश

(D) उपरोक्त सभी

उत्तर-(D) उपरोक्त सभी 

46.एकात्म मानव वाद का दर्शन क्या है?

(A) सनातन विचार धार 

(B) आधुनिक युग में प्रस्तुतिकरण

(C) A और B दोनों

 (D) उपरोक्त कोई नहीं

उत्तर-(C) A और B दोनों

47.पंडित दीन दयाल के अनुसार आर्थिक विकास का मुख्य उद्देश्य क्या है?

(A) सामान्य मानव सुख

(B) विचार स्वातंत्र्य

(C) A और B दोनों

(D) खेती का समीकरण

उत्तर-(C) A और B दोनों

48. दीन दयाल को जनसंध में किस रूप में देखा जाता था?

(A) आर्थिक नीति के रचनाकार के रूप में 

(B) सामाजिक नीति के रचनाकार के रूप में

(C) उद्योग के विकास के रूप में

(D) ये सभी

उत्तर-(A) आर्थिक नीति के रचनाकार के रूप में

49:- पंडित दीन दयाल की किस पुस्तक में राष्ट्रीय जीवन के बारे में बताया गया है?

 (A) अखण्ड भारत

(B) चन्द्रगुप्त मौर्य

(C) राष्ट्र जीवन की दिशा

(D) ये सभी

उत्तर-(C) राष्ट्र जीवन की दिशा 

50.भारत को एकता के सूत्र में बांधने वाले महापुरुष पंडित दीन दयाल उपाध्याय का वर्णन किस पुस्तक में किया गया है?

(A) जगद्गुरू शंकराचार्य

(B) राष्ट्र जीवन की दिशा

(C) अखण्ड भारत

(D) ये सभी

उत्तर- - (A) जगद्गुरू शंकराचार्य

📚51:- पंडित दीन दयाल ने किस अधिवेशन में सर्वप्रथम अध्यक्षीy भाषण दिया?

(A) बम्बई अधिवेशन में

(B) कालीकट अधिवेशन में

(C) मेरठ अधिवेशन में

(D) पूना अधिवेशन में

उत्तर-(B) कालीकट अधिवेशन में

52:- पंडित दीन दयाल उपाध्याय 'श्रमेव जयते कार्यक्रम कब आरम्भ हुआ?

(A) 16 अक्टूबर 2015

(B) 16 अक्टूबर 2016

(C) 20 अक्टूबर 2014

(D) 16 अक्टूबर 2014

उत्तर-(B) 16 अक्टूबर 2016

53:-पंडित दीन दयाल के एकात्म मानववाद के अनुसार मानव किस गुण से परिपूर्ण है?

(A) भौतिक मनोवैज्ञानिक

(B) बौद्धिक

(C) आध्यात्मिक

(D) उपरोक्त सभी

उत्तर-(D) उपरोक्त सभी

54.जौनपुर चुनाव में पंडित दीन दयाल किसके नाम पर चुनाव लड़ने के लिए माना किया?

(B) ब्राह्मण

(A) क्षत्रिय

(C) कायस्त

(D) वैश्य

उत्तर-(B) ब्राह्मण

55:- पंडित दीन दयाल के व्यक्तित्व का सबसे बड़ा आकर्षण क्या था?

(A) जमीनी स्तर पर कार्य

(B) सादगी पूर्ण व्यवहार

(C) A और B दोनों

(D) कोई नहीं

उत्तर- (C) A और B दोनों

56:- पंडित जी के अनुसार जनता के विचार कैसे बदलने चाहिए? 

(A) सतत शिक्षा माध्यम से

(B) जन शिक्षा माध्यम से

(C) अंग्रेजी शिक्षा माध्यम से

(D) हिन्दी शिक्षा माध्यम से

उत्तर-(B) जन शिक्षा माध्यम से 

57:- पंडित जी ने जनसंघ को कैसे पहचान दिलवाई?

(A) एकात्म मानववाद के माध्यम से (B) समाज मानववाद के माध्यम से

(C) समुदाय मानववाद के माध्यम से

(D) राजनीति मानववाद के माध्यम से

उत्तर-(A) एकात्म मानववाद के माध्यम से

58 :- दीन दयाल किस बात के पक्षधर थे?

(A) एकता की अभिव्यक्ति

(B) भारतीय सोच

(C) A और B दोनों

(D) ये सभी

उत्तर-(C) A और B दोनों 

59:- पंडित दीन दयाल की प्रसिद्ध उक्ति क्या है?

(A) जो कमाएगा वो खाएगा

(B) जो कमाएगा वो खिलाएगा

 (C) A और B दोनों

(D) उपरोक्त कोई नहीं

उत्तर- (A) जो कमाएगा वो खाएगा

60.पंडित दीन दयाल ने नैतिकता की परिभाषा दी है?

(A) व्यक्ति बनाता है

(B) इनकी खोज की जाती है

(C) समाज बनाता है 

(D) संस्कार बनाता है.

उत्तर-(B) इनकी खोज की जाती है। 

📚61:-पंडित जी के अनुसार आजादी क्या है?

(A) हमारी संस्कृति अभिव्यक्ति का साधन बने 

(B) हमारी सभ्यता सार्थक हो

(C) एकात्म मानव दर्शन हो

(D) उपरोक्त कोइ नहीं

उत्तर-(A) हमारी संस्कृति अभिव्यक्ति का साधन बने

62:- पंडित दीन दयाल उपाध्याय के अनुसार संस्कृति की विशेषता है?

(A) जीवन का एकीकृत रूप

(B) जीवन में बहाव

(C) जीवन का सामन्जस्य

(D) ये सभी

उत्तर-(A) जीवन का एकीकृत रूप

63. शक्ति के बारे में पंडित दीन दयाल का विचार है?

(A) शक्ति का अनर्गल व्यवहार

(B) विनियमित कार्य में निहित 

(C) आर्थिक कार्य में नियमित

(D) एकता की एमरूपता

उत्तर-(B) विनियमित कार्य में निहित

 64. संघर्ष को लेकर पंडित जी के विचार थे?

(A) सांस्कृतिक स्वभाव

 (B) गिरावट का लक्षण

(C) अहंकार की उत्पत्ति 

(D) उपरोक्त कोई नहीं

उत्तर-(B) गिरावट का लक्षण

65:- समाज में पंडित जी को किस रूप में जाना जाता है?

(A) प्रसिद्ध दार्शनिक अर्थशास्त्री 

(B) समाजशास्त्री, इतिहासकार

(C) पत्रकार, लेखक

(D) उपर्युक्त सभी

उत्तर-(D) उपर्युक्त सभी

66:- मानव प्रकृति के बारे में पंडित दीन दयाल विचार थे?

(A) क्रोध लालच

(B) प्रेम

(C) बलिदान

(D) उपर्युक्त सभी

उत्तर-(D) उपर्युक्त सभी

67. दीन दयाल उपाध्याय ने धर्म के विषय में विचार थे?

(A) व्यापक

(B) संकुचित

(C) वैशेषिक

(D) द्वैत

उत्तर- (A) व्यापक

68:- पंडित दीन दयाल के प्रमुख पत्रिकाएं थी?

(A) राष्ट्र धर्म 

(B) पंचजन्य

(C) स्वदेश

(D) उपर्युक्त सभी

उत्तर-(D) उपर्युक्त सभी

69:- पंडित जी RSS के सक्रिय कार्यकर्ता बन गए?

(A) बचपन में

(B) युवावस्था में

(C) छात्र जीवन में

(D) ये सभी

उत्तर-(C) छात्र जीवन में

 70:- प्रचारक बनने के बाद दीन दयाल अपने विचार व्यक्त किए?

(A) राजनीतिक स्थिति

(B) सामाजिक स्थिति 

(C) धार्मिक एवं आर्थिक स्थिति

(D) ये सभी

उत्तर-(D) ये सभी

📚71 उपाध्याय जी के जीवन में किसके दर्शन का प्रभाव था?

(A) शंकराचार्य जी

(C) महात्मा गांधी जी

(B) विवेकानंद जी

(D) नेहरू जी

उत्तर-(A) शंकराचार्य जी

72:- उपाध्याय जी ने भारतीय समाज में व्याप्त असमानता का विरोध किया?

(A) जातिगत

(C) ब्राह्मणवाद

(D) कुलीन वर्ग

उत्तर-(A) जातिगत

73:- दीन दयाल जी ने मंदिर में पुजारी के लिए किसका पक्ष लिया?

(A) दलित

(B) पिछड़े वर्ग

(C) ब्राह्मण

(D) A और B दोनों

उत्तर-(D) A और B दोनों

 74:- उपाध्याय जी परमेश्वर को प्राप्त करने का अधिकार माना है?

(A) एकल अधिकार

(B) समान अधिकार

(C) भिन्न अधिकार

(D) कोई नहीं

उत्तर-(B) समान अधिकार

75:- पंडित दीन दयाल उपाध्याय के अनुसार हिन्दुत्व क्या है?

(A) एक जीवन पद्धति का नाम

(B) व्यक्तिगत जीवन का नाम 

(C) समान जीवन का नाम

(D) ये सभी

उत्तर-(A) एक जीवन पद्धति का नाम

76:- दीन दयाल के अनुसार 'जो व्यक्ति राष्ट्र के प्रति अपने कर्त्तव्यों को पूरा नहीं करते उन्हें का हक नहीं मिलना चाहिए'

(A) समान व्यवहार

(B) अधिकार मांगने

(C) सदाचार व्यवहार

(D) ये सभी

उत्तर-(B) अधिकार मांगने

77:- 25 सितम्बर को प्रतिवर्ष राष्ट्रीय अंत्योदय दिवस के रूप में मनाया जाता है?

(A) पंडित दीन दयाल जी के जन्म

(B) महात्मा गांधी के जन्म

(A) राजनीतिक डायरी

(B) शंकराचार्य

(C) सम्राट चन्द्रगुप्त

 (D) उपरोक्त सभी

उत्तर-(D)सभी

78. एकात्म अखण्ड आकृति में प्रत्येक कारक व्यक्ति परिवार, समाज, राष्ट्र, विश्व का ब्रह्माण्ड का क्रमिक विकास होता है।' किसका विचार है?

(A) पंडित दीन दयाल का

 (B) विवेकानन्द का

(B) महात्मा गांधी का 

(D) स्वामी जगदगुरू का

उत्तर-(A) पंडित दीन दयाल का

79.उपाध्याय जी भारतीय जनसंघ के अध्यक्ष पद पर कार्य किया?

(A) 1967 से 1968 तक

(B) 1965 से 1967 तक

(C) 1966 से 1967 तक

(D) 1964 से 1965 तक

उत्तर-(A) 1967 से 1968 तक 

80:- 'आजादी केवल तभी सार्थक हो सकती है, जब यह हमारी संस्कृति की अभिव्यक्ति का जरिया बनती है।' किसके विचार हैं

(A) मदन मोहन मालवीय

(B) विवेकानन्द

(C) टैगोर

(D) पंडित दीन दयाल

उत्तर-(D) पंडित दीन दयाल

📚81:- धर्म सर्वोच्च है, हमारे राज्य के लिए आदर्श चाहिए?

(A) समाज धर्म

(B) धर्म का राज्य

(D) इनमें कोई नहीं

(C) आर्थिक राज्य

उत्तर-(B) धर्म का राज्य

82:- दीन दयाल उपाध्याय ने भारत के सामने समस्याएँ आने का कारण है?

(A) राष्ट्रीय पहचान की उपेक्षा

(B) समाज की पहचान की उपेक्षा

(C) सांस्कृतिक पहचान की उपेक्षा

(D) इनमें सभी

उत्तर-(A) राष्ट्रीय पहचान की उपेक्षा

83:- पंडित दीन दयाल उपाध्याय की प्रमुख पत्रिकाएं थी?

(A) राष्ट्रधर्म

(B) पंचजन्य

(C) स्वदेश

(D) उपर्युक्त सभी

उत्तर-(D) उपर्युक्त सभी

 85:- Deen दयाल उपाध्याय के प्रमुख विचार थे?

(A) हिन्दुवाद की अवधारण

(B) समानता की अवधारणा

(C) सनातन धर्म संस्कृति के पक्षधर

(D) उपयोक्त सभी

उत्तर--(D) उपरोक्त सभी 

86:- किसके विचार है-"जब अंग्रेज हम पर राज कर रहे थे, तब हमने उनके विरोध में गर्व क अनुभव किया, लेकिन हैरत की बात है कि अब जबकि अंग्रेज चले गए है, पश्चिमीकरण प्रगति का पर्याय बन गया है।" 

(A) महात्मा गांधी

(B) विवेकानन्द

(C) टैगोर

(D) पं0 दीन दयाल

उत्तर-(D) पं0 दीन दयाल

87. उपाध्याय जी के अनुसार धर्म का मूल सिद्धान्त कया है?

(A) शाश्वत

(B) सार्वभौमिक

(C) व्यावहारिक

(D) A और B दोनों

उत्तर-(D) A और B दोनों

88:-पंडित दीन दयाल उपाध्याय के अनमोल विचार थे? 

(A) हमारी राष्ट्रीयता का आधार भारत माता है,

(B) स्वप्रेम

(O आत्मीयता

(D) जागरुकता

उत्तर-(A) हमारी राष्ट्रीयता का आधार भारत माता है 

89:- "मानव प्रकृति में दोनों प्रकृतिया रही है, एक तरफ क्रोध और लोभ तो दूसरी तरफ प्रेम और त्याग" किसका कथन है?

(A) नेहरू

(B) मदन मोहन मालवीय

(D) दीन दयाल उपाध्याय

(C) टैगोर

उत्तर-(D) दीन दयाल उपाध्याय

90:- दीन दयाल के अनुसार आजादी सार्थक तभी हो सकती है जब हम हमारी

(A) संस्कृति की अभिव्यक्ति का साधन बन जाए

(B) संस्कृति भावना का साधन बन जाए

 (C) मानवता की भावना साधन बन जाए

(D) एकात्म मानव दर्शन की भावना बन जाए

उत्तर-(A) संस्कृति की अभिव्यक्ति का साधन बन जाए 

📚91:- भारत के सामने समस्याएँ किसकी उपेक्षा से आती है?

(A) समाज की पहचान

(B) राष्ट्रीय की पहचान

(C) राजनीतिक की पहचान

(D) स्वतंत्रता की पहचान

उत्तर-(B) राष्ट्रीय की पहचान

92.दीन दयाल जी के अनुसार मानव की प्रगति क्या है?

(A) अर्थ शरीर प्रगति

(B) मन बुद्धि की प्रगति

(C) आत्मा की प्रगति

 (D) उपर्युक्त सभी

उत्तर-(D) उपर्युक्त सभी

93.दीन दयाल ने मानवीय स्वभाव की प्रवृत्तियाँ बतायी है?

(A) क्रोध और लालच एक हाथ

(B) प्यार और बलिदान दूसरे हाथ

(C) A और B दोनों

(D) घृणा एवं नफरत दोनों हाथ

उत्तर-(C) A और B दोनों 

94.दीन दयाल उपाध्याय ने किसका लक्ष्य बनाकर जीवन भर कार्य किया?

(A) राष्ट्र निर्माण

(B) समाज सेवा

(C) देश सेवा

(D) A और B दोनों

उत्तर-(D) A और B दोनों

95.दीन दयाल ने शादी किया था?

(A) हाँ

(B) नहीं

(C) शायद हाँ

(D) शायद नहीं

उत्तर-(A) हाँ

96.पंडित दीन दयाल उपाध्याय थे?

(A) एक गम्भीर दार्शनिक

(B) एक गहन विचारक

(C) A और B दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-(C) A और B दोनों

97.पंडित जी किसकी सहायता से RSS (संघ) में सम्मिलित हुए

(A) भाऊ राव जुगादे

(B) नानाजी देशमुख

(C) नेहरू

(D) A और B दोनों

उत्तर-(D) A और B दोनों 

98. सनातन धर्म कालेज में उनकी मित्रता किससे हुई?

(A) बलवंत महा शब्दे

(B) सुन्दर सिंह भण्डारी

(C) A और B दोनों

(D) उपरोक्त सभी

उत्तर-(A) A और B दोनों

99.दीन दयाल जी ने इण्टरमीडिएट की परीक्षा पिलानी में उत्ती की?

(A) विशेष योग्यता

(B) प्रथम श्रेणी

(C) द्वितीय श्रेणी

(D) तृतीय श्रेणी

उत्तर-(A) विशेष योग्यता

100:- दीन दयाल उपाध्याय जी ने किस वर्ष लखनऊ में राजनीतिक • सम्मेलन का आयोजन किया?

(A) 20 सितम्बर 1951

(B) 21 सितम्बर 1951

(C) 19 सितम्बर 1950 

(D) 21 सितम्बर 1949

उत्तर- (B) 21 सितम्बर 1951

━━━━━━━ꕥ❈ꕥ❈ꕥ━━━━━ꕥ❈ꕥ❈ꕥ━━━━━━

पंडित दीन दयाल उपाध्याय से सम्बंधित वस्तुनिष्ठ प्रश्नोत्तर।।, पण्डित दीन दयाल उपाध्याय से जुड़े 100 वस्तुनिष्ठ प्रश्न।।, दीन दयाल उपाध्याय के जीवन से जुड़े मुख्य प्रश्नोत्तर।।, दीन दयाल उपाध्याय का परिचय अनिवार्य, introduction to deen dayal upadhyaya compulsory in hindi, introduction to deen dayal upadhyaya compulsory, इंट्रोडक्शन टू दीनदयाल उपाध्याय कंपलसरी


0 comments:

Post a Comment

We love hearing from our Readers! Please keep comments respectful and on-topic.