Follow Us 👇

Blood Circulation ( परिसंचरण तंत्र )।।

परिसंचरण तंत्र संबंधित प्रश्नोत्तरी ।। 1. कौन सा ‘जीवन नदी’ के रूप में जाना जाता है? उत्तर: रक्त 2. रक्त परिसंचरण की खोज की गई? ...

हिंदी व्याकरण प्रश्न पत्र ।।

हिन्दी वस्तुनिष्ठ प्रश्नोत्तर ।।

Q.1- ‘यथाक्रम’ किस समास का उदहारण है
(1) कर्मधारय (2) बहुब्रीहि
(3) तत्पुरुष (4) अव्ययी भाव

Q.2- ‘नौका झील में डूब गई’ रेखांकित पद में कारक है
(1) अधिकरण (2) कर्म
(3) अपादान (4) कारण

Q.3- ‘जो दूसरों में केवल दोषों को ही खोजता हो ‘ वाक्यांश के लिए एक शब्द है –
A. छद्मवासी B. चिरन्तन
C. गुप्तचर D. छिद्रान्वेषी

Q.4- ‘जिसे खरीद / मोल लिया गया हो’ वाक्यांश के लिए एक शब्द है –
A. कसेरा B. ओझा
C. कामुद D. क्रीत

Q.5- ‘ अपने लिए किए हुए उपकार को याद रखनेवाला ‘ वाक्यांश के लिए एक शब्द है –
A. कृतघ्न B. कृपण
C. कुलीन D. कृतज्ञ

Q.6- ‘ वह जिस पर हमला किया गया हो ‘ वाक्यांश के लिए एक शब्द है –
A. आक्रांता B. आक्रांत
C. अशक्य D. आघ्रेय

Q.7- ‘ दुःखसागर ‘ शब्द में समास है –
A. अव्ययीभाव B. तत्पुरुष
C. कर्मधारय D. द्विगु

Q.8- ‘ प्रतिक्षण ‘ शब्द में समास है –
A. द्विगु B. तत्पुरुष
C. अव्ययीभाव D. कर्मधारय

Q.9- ‘केतन’ पर्यायवाची शब्द है –
A. झंडा B. जीविका
C. झोंपड़ी D. घड़ा

Q.10- ‘कोकनद’ पर्यायवाची शब्द है –
A. कमल B. ओझल
C. कपट D. कपड़ा

 Q.11- ‘वांछा’ पर्यायवाची शब्द –
A. इच्छा B. ईर्ष्या
C. आवाज D. आपत्ति

Q.12- ‘सुरधुनी’ शब्द पर्यायवाची है –
A. गजानन B. गाय
C. खिड़की D. गंगा

Q.13- ‘भीति’ शब्द का युग्म अर्थ है –
A. डर B. दीवार
C. आदत D. ततैया

Q.14- ‘ वारण ‘ शब्द का युग्म अर्थ होगा –
A. चुनाव B. न्यौछावर करना
C. अलग होना D. विशेष रूप से जानना

Q.15- ‘ जो पहले न हुआ हो ‘ वाक्यांश के लिए एक शब्द है –
A. अभ्यस्त B. अभूतपूर्व
C. अपेक्षित D. अप्रहत

 Q.16- ‘अधम’ का विलोम शब्द होगा ?
A. उपेक्षा B. अनघ
C. आहूत D. उत्तम

Q.17- ‘हाटक’ शब्द पर्यायवाची है –
A. कमल B. करुणा
C. कल्याण D. कनक

उत्तरमाला-
1-D, 2-A, 3-D, 4-D, 5-D,
6-B, 7-B, 8-C, 9-A, 10-A
11-A, 12-D, 13-A, 14-B, 15-B
16-D, 17-D

0 comments:

Post a Comment

Thank You For messaging Us we will get you back Shortly!!!