Follow Us 👇

Sticky

तत्सम और तद्भव शब्द की परिभाषा,पहचानने के नियम और उदहारण - Tatsam Tadbhav

तत्सम शब्द (Tatsam Shabd) : तत्सम दो शब्दों से मिलकर बना है – तत +सम , जिसका अर्थ होता है ज्यों का त्यों। जिन शब्दों को संस्कृत से बिना...

हेलीना ( HELINA )

• हाल ही में , स्वदेश में विकसित हेलीकॉप्टर से लॉन्च की जाने वाली टैंक - रोधी मिसाइल ' हेलीना ' का सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया । 

• यह परीक्षण एक एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर ( एएलएच ) से किया गया और इस दौरान मिसाइल को लक्षित टैंक पर सफलतापूर्वक दागा गया । 

•हेलीना एक तीसरी पीढ़ी की टैंक रोधी मिसाइल प्रणाली है जिसे एक इमेजिंग इन्फ्रारेड ( आईआईआर ) सीकर द्वारा निर्देशित किया जाता है । 

• यह लॉन्च से पहले लॉक ऑन मोड में कार्य करती है यानि यह दागो और भूल जाओ श्रेणी ( Fire and Forget Class ) का हथियार है । यह दुनिया के सबसे उन्नत टैंक रोधी हथियारों में से एक है । 

• इस मिसाइल को ध्रुव हेलीकॉप्टर , एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर सहित अन्य लड़ाकू हेलीकॉप्टरों में तैनात किया जाएगा । को वायु सेना के

 • विदित है कि ' हेलीना ' के एक अन्य संस्करण ध्रुवास्त्र लिए विकसित किया गया है ।

0 comments: