Follow Us 👇

Blood Circulation ( परिसंचरण तंत्र )।।

परिसंचरण तंत्र संबंधित प्रश्नोत्तरी ।। 1. कौन सा ‘जीवन नदी’ के रूप में जाना जाता है? उत्तर: रक्त 2. रक्त परिसंचरण की खोज की गई? ...

रूपपुर परमाणु ऊर्जा संयंत्र -


¶ रूपपुर परमाणु ऊर्जा संयंत्र बांग्लादेश के पाबना ज़िले के रूपपुर में पद्मा नदी के तट पर अवस्थित है । इस संयंत्र की दो निर्माणाधीन ईकाइयों के 2023 और 2024 में पूर्ण होने की उम्मीद है । 

¶ इस परियोजना पर भारत , रूस के साथ मिलकर काम कर रहा है । वर्ष 2018 में भारत - रूस - बांग्लादेश के मध्य इस परियोजना के लिये समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया था । विदित है कि देश से बाहर भारत का पहला परमाणु ऊर्जा उद्यम है । 

¶ यह बांग्लादेश की पहली परमाणु ऊर्जा परियोजना होगी , जिसकी प्रत्येक इकाई की क्षमता 1200 मेगावाट की होगी । इस परियोजना की दो इकाइयों के चालू होने से भारत और पाकिस्तान के बाद बांग्लादेश दक्षिण एशिया का तीसरा देश होगा जो परमाणु ऊर्जा का दोहन करेगा । 

¶ हाल ही में , परमाणु ऊर्जा के शांतिपूर्ण उपयोग पर भारत - बांग्लादेश संयुक्त समिति की बैठक का आयोजन ढाका में किया गया है ।

0 comments:

Post a Comment

Thank You For messaging Us we will get you back Shortly!!!