Follow Us 👇

Sticky

तत्सम और तद्भव शब्द की परिभाषा,पहचानने के नियम और उदहारण - Tatsam Tadbhav

तत्सम शब्द (Tatsam Shabd) : तत्सम दो शब्दों से मिलकर बना है – तत +सम , जिसका अर्थ होता है ज्यों का त्यों। जिन शब्दों को संस्कृत से बिना...

सेला सुरंग ( Sela Tunnel ) :-

∆ सेला सुरंग , अरुणाचल प्रदेश में भारत पास दो लेन ( Bi - lane ) वाली सुरंग है जो सेला दर्रा से होकर गुजरती है । इस सुरंग निर्माण परियोजना की नींव 2019 में रखी गई थी , जिसके जल्द ही पूरा होने की उम्मीद है । 

■ 13,800 फीट की ऊंचाई पर दुनिया की सबसे लंबी इस सड़क सुरंग का निर्माण सीमा सड़क संगठन ( BRO ) द्वारा किया जा रहा है । 


• इस सुरंग को 317 किमी . लंबी बालीपारा चारदुआर - तवांग ( BCT ) सड़क पर बनाया जा रहा है जो अरुणाचल प्रदेश के पश्चिम कामेंग , पूर्वी कामेंग और तवांग जिलों को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ती है । 

[ यह सुरंग चीन के साथ वास्तविक नियंत्रण रेखा ( LAC ) के साथ विभिन्न स्थानों पर सैनिकों और हथियारों की बेहतर आवाजाही को भी सुनिश्चित करेगी । ]

0 comments: