हुनर हाट आज से फिर शुरु(11 नवम्बर 2020)

कोरोना महामारी के चलते करीब 7 महीने के अंतराल के बाद आज से हुनर हाट फिर शुरु हो जाएंगी। अल्‍पसंख्‍यक कार्य मंत्री मुखतार अब्‍बास नकवी दिल्‍ली के पीतमपुरा में इसका उदघाटन कियें।

इस हाट की थीम वोकल फॉर लोकल है और यहां मिट्टी, धातु, लकड़ी और जूट से बने सामान प्रमुख आकर्षण होंगे। हुनर हाट इस महीने के 22 तारीख तक चलेगी। 

श्री नकवी ने कहा कि देश के हर हिस्‍से में स्‍वदेशी उत्‍पाद पारम्‍परिक रूप से बनते रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि यह परम्‍परा समाप्ति के कगार पर थी और प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी द्वारा स्‍वदेशी पर जोर दिए जाने के बाद इसे नया जीवन मिला है। 

यह आत्‍मनिर्भर भारत के अभियान को भी मजबूती देगा। उन्‍होंने कहा कि इस हुनर हाट में सौ से अधिक दुकाने लगाई गई हैं। इस दौरान कोविड नियमों का कड़ाई से पालन किया जाएगा।

0 comments:

Post a Comment

We love hearing from our Readers! Please keep comments respectful and on-topic.