Follow Us 👇

Sticky

तत्सम और तद्भव शब्द की परिभाषा,पहचानने के नियम और उदहारण - Tatsam Tadbhav

तत्सम शब्द (Tatsam Shabd) : तत्सम दो शब्दों से मिलकर बना है – तत +सम , जिसका अर्थ होता है ज्यों का त्यों। जिन शब्दों को संस्कृत से बिना...

सरस्वती वंदना : हे स्वर की देवी माँ वाणी में मधुरता दो



हे स्वर की देवी माँ वाणी में मधुरता दो,
मैं गीत सुनाती हूँ संगीत की शिक्षा दो।

सरगम का ज्ञान नही, ना लय का ठिकाना है,
तुम्हे आज सभा में माँ, हमे दरश दिखाना है।

संगीत समंदर से सुरताल हमें दे दो,
हे स्वर की देवी माँ वाणी में मधुरता दो॥

शक्ति ना भक्ति है, सेवा का ज्ञान नही,
तुम्हे आज सुनाने को, कोई सुन्दर गान नही।

गीतों के खजानो से, एक गीत मुझे दे दो,
हे स्वर की देवी मा वाणी में मधुरता दो॥

अज्ञान ग्रसित होकर, क्या गीत सुनाऊ में,
टूटे हुए शब्दो से, क्या स्वर को सजाऊँ मैं,

तू ज्ञान का स्त्रोत बहा, माँ मुझपे दया कर दो,
हे स्वर की देवी मा वाणी में मधुरता दो॥

हे स्वर की देवी माँ वाणी में मधुरता दो,
में गीत सुनाती हूँ संगीत की शिक्षा दो।।

"माँ सरस्वती" हमारे जीवन की जड़ता को दूर करती हैं, इसीलिए आइए हम इस शुभ अवसर पर उत्तम मार्ग का अनुसरण करने का संकल्प करते हैं।

संसार में ज्ञान गंगा को बहाने के लिए भागीरथ जैसी तप-साधना करने की प्रतिज्ञा करते है।

अज्ञान से ज्ञान, अविवेक से विवेक की ओर बढ़ने का दृढ़ संकल्प करते है और जिन्होंने तप, त्याग और दृढ़ इच्छाशक्ति से इस ज्ञान को प्राप्त किया है उनका सम्मान करते है, क्योंकि श्रेष्ठता का सम्मान करने वाला भी श्रेष्ठ होता है।

आज माँ सरस्वती पूजन के शुभ अवसर पर हम सभी लौकिक अध्ययन और आत्मिक स्वाध्याय से अपने जीवन को प्रकाशमान करें यही शुभेक्छा है।

हम नवयुग की नई भारती, नई आरती

सरस्वती वंदना : अम्ब विमल मति दे ।।

क्यों कहते हैं मां सरस्वती को वाणी की देवी?

सरस्वती वंदना : या कुन्देन्दुतुषारहारधवला ।

तू ही राम है तू रहीम है लिरिक्स ।।

तुम्ही हो माता, पिता तुम्ही हो ।।

इतनी शक्ति हमें देना दाता ।। 

नवीन कंठ दो कि में नवीन गान  गा  सकूँ ।।

हे शारदे मां, हे शारदे मां अज्ञानता से हमें तार दे मां ।।

हे स्वर की देवी मां सरस्वती वंदना,hey swar ki devi ma lyrics, hey swar ki devi ma saraswati vandna, saraswati ma prarthna, saraswati mata ki prarthna Hindi me, हे स्वर की देवी माँ प्रार्थना लिखी हुई, ईश्वर की देवी मां वाणी में मधुरता दो हम गीत सुनाते हैं संगीत की शिक्षा दो, हे स्वर की देवी माँ प्रार्थना, हे स्वर की देवी माँ प्रार्थना लिखी हुई, he swar ki devi maa, हे स्वर की देवी माँ वाणी में मधुरता दो लिरिक्स, हे स्वर की देवी मां सरस्वती वंदना pdf

0 comments: